Ashutosh2608

Ashutosh2608 Lives in Chhapra, Bihar, India

आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो

https://www.instagram.com/ashutoshsingh26199/

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White एक रोज ऐसी बात हुई, मौत से मुलाक़ात हुई। मैने पूछा,क्यों रूठी हो। कब से है,तेरा इंतजार क्यों ऐसे दूर बैठी हो। आओ चलो साथ चलते है। जिंदगी के बेवफ़ाई के किस्से कहते है।। और मेरा हाथ पकड़, ले चलना मुझे कुछ आगे। इस दुनिया से परे, सितारों के तले। जहां ना हो, कुछ खोने का ग़म। ना ही हो, कुछ पाने की ख्वाहिश।। [आशुतोष] ©Ashutosh2608

#good_night  White एक रोज ऐसी बात हुई,
मौत से मुलाक़ात हुई।
मैने पूछा,क्यों रूठी हो।
कब से है,तेरा इंतजार 
क्यों ऐसे दूर बैठी हो।
आओ चलो साथ चलते है।
जिंदगी के बेवफ़ाई के किस्से कहते है।।
और मेरा हाथ पकड़,
ले चलना मुझे कुछ आगे।
इस दुनिया से परे,
सितारों के तले।
जहां ना हो,
कुछ खोने का ग़म।
ना ही हो,
कुछ पाने की ख्वाहिश।।
 [आशुतोष]

©Ashutosh2608

#good_night hindi poetry deep poetry in urdu Hinduism Entrance examination metaphysical poetry

14 Love

#Quotes #Hope  White Mensuration cycle is not the sign of weakness it is the symbol of your extraordinary super power to create life. 
It is the symbol of your bravery .
It show the society that how strong you are..

©Ashutosh2608
#शायरी #Moon  White गुमनाम सी हो चुकी थी जिंदगी।
खुद से खुद को नाराजगी थी।
अंधेरा था, चारों तरफ,
ना जिंदगी से कोई आश थी।
फिर तेरा आना हुआ।
दम तोड़ते मेरे भरोसे को एक सहारा हुआ।
तु पतझड़ के बाद आई, बसंत सी है।
सावन की पहली फुहार सी है।
आम पे बोलते,कोयल सी है।
नील कमल का पल्लव,
चांद का टुकड़ा है तु।
मेरी दोस्त तु
तानसेन के गीतों का मुखरा है।
और शुक्रिया
मेरे हिस्से में आने को,
मेरे चेहरे पे मुस्कान लाने को।

©Ashutosh2608

#Moon

198 View

#नोजोटो #kitaabein  पता नही, कहानी कब पूरी होगी,
या ये अधूरी होगी।
क्या खोज पाऊंगा, हाथो के लकीरों में कभी तेरा नाम।
क्या चल पाऊंगा, कभी दो कदम तेरे साथ।
क्या कभी हटा पाऊंगा, तेरे चेहरे पे गिरते बाल।
क्या कभी तेरे गोद में सर रख,
सुना पाऊंगा अपने बचपन की बात।
पता नही ये कहानी ,क्या मोड़ लेगी
मेरे सांसों को तेरे सांसों का साथ देगी,
या सांसे साथ छोड़ देगी।
पता नही....
पर मैं बस इतना जानता हूं।
तुम्हे खुद से ज्यादा मानता हूं।
कहानी, पूरी हो या अधूरी हो।
ये कहानी तुम्हारे नाम से होगी,
इतना जानता हूं।

©Ashutosh2608
#Hindi #Likho #Pain #poem  इस जहां के उस पार,
बैठता कुछ पल तुम्हारे साथ।
सुनाता, अपने बेतुके बातो को
और कहता कुछ अपने दिल का हाल।
चुरा के घाटी से जुगनुओं को।
सजाता तुम्हारे बाल।
और चुपके से लिख देता।
तेरे हाथों में कहीं अपना नाम।

©Ashutosh2608

#Likho #Nojoto #poem #Pain #Love #Hindi @Pooja Udeshi @Poetess Bhawna Mishra ~anshul @Vrunda Dhruvam Pathak

734 View

 खाली बैठे हो तो एक काम मेरा कर दो ना
मुझको अच्छा सा कोई जख्म अदा कर दो ना

ध्यान से पंछियो को देते हो दाना पानी
इतने अच्छे हो तो पिंजरे से रिहा कर दो ना

जब करीब आ ही गये हो तो उदासी कैसी
जब दीया दे ही रहे हो तो जला कर दो ना

- Zubair Ali Tabish

©Ashutosh2608
Trending Topic