moon
  • Latest
  • Popular
  • Video

White एहसास-ए-बे-तलब जब भी मेरे दिल को महसूस होता है, मेरा किस्सा-ए-ग़म कलम से तब कागज़ पर उतरता है । उसकी यादों के जंगल से जब खुद को बचाये फिरता हूँ, उसकी सूरत सा इक साया तब भी मेरा पीछा करता है । मेरे सैल-ए-अश्क़ से जब लब-ए-दरिया टूटने लगता है, ये आब-ए-दरिया तब बारिश की मानिंद बरसता है । ख्वाबों में उसके आने की शमा हरदम जलाए रखता हूँ, ख्वाबों से दूर हक़ीक़त में मेरा जिस्म पिघलता रहता है । सदा शब-ए-हिज्राँ में भी अपनी दुआओं में उसको रखता हूँ, फ़लक़ के चाँद से अमवाज-ए-सागर का रिश्ता तो रहता है । ©Sameer Kaul 'Sagar'

#Moon  White एहसास-ए-बे-तलब जब भी मेरे दिल को महसूस होता है,
मेरा किस्सा-ए-ग़म कलम से तब कागज़ पर उतरता है ।

उसकी यादों के जंगल से जब खुद को बचाये फिरता हूँ,
उसकी सूरत सा इक साया तब भी मेरा पीछा करता है ।

मेरे सैल-ए-अश्क़ से जब लब-ए-दरिया टूटने लगता है,
ये आब-ए-दरिया तब बारिश की मानिंद बरसता है ।

ख्वाबों में उसके आने की शमा हरदम जलाए रखता हूँ,
ख्वाबों से दूर हक़ीक़त में मेरा जिस्म पिघलता रहता है ।

सदा शब-ए-हिज्राँ में भी अपनी दुआओं  में उसको रखता हूँ,
फ़लक़ के चाँद से अमवाज-ए-सागर का रिश्ता तो रहता है ।

©Sameer Kaul 'Sagar'

#Moon

9 Love

White गौर कीजेगा अगर तो जान लीजेगा हुज़ूर― हम गगन हैं,भू हमीं हैं चाँद हम हैं तारे हम ©Ghumnam Gautam

#शायरी #हुज़ूर #ghumnamgautam #जान #हम  White गौर कीजेगा अगर तो जान लीजेगा हुज़ूर―
हम गगन हैं,भू हमीं हैं चाँद हम हैं तारे हम

©Ghumnam Gautam

White वफ़ा की उम्मीद किससे है, इश्क़-मोहब्बत किससे है। हर क़दम पर रंग-भेद, तो फिर ये चाहत किससे है। दिल लगाते हैं, मगर डरते हैं, सच कहें तो सभी छलते हैं। वफ़ा की क़ीमत नहीं इस दौर में, फिर भी ये उम्मीद किससे है। हर चहरे पर मुखौटे हैं, हर रिश्ता जैसे सौदे हैं। जिनसे प्यार था, वही पराये, फिर ये मोहब्बत किससे है। सफर में कांटे बिछे हर जगह, साये तक साथ छोड़ देते हैं। जिनसे वफ़ा की आस लगाई, उनसे शिकवा फिर किससे है। सोचता हूँ ये सवाल हर रोज़, क्या जवाब है कोई मेरे पास। शायद दिल ही गलत करता है, वफ़ा की उम्मीद भी किससे है। ©theABHAYSINGH_BIPIN

#शायरी #Moon  White वफ़ा की उम्मीद किससे है,
इश्क़-मोहब्बत किससे है।
हर क़दम पर रंग-भेद,
तो फिर ये चाहत किससे है।

दिल लगाते हैं, मगर डरते हैं,
सच कहें तो सभी छलते हैं।
वफ़ा की क़ीमत नहीं इस दौर में,
फिर भी ये उम्मीद किससे है।

हर चहरे पर मुखौटे हैं,
हर रिश्ता जैसे सौदे हैं।
जिनसे प्यार था, वही पराये,
फिर ये मोहब्बत किससे है।

सफर में कांटे बिछे हर जगह,
साये तक साथ छोड़ देते हैं।
जिनसे वफ़ा की आस लगाई,
उनसे शिकवा फिर किससे है।

सोचता हूँ ये सवाल हर रोज़,
क्या जवाब है कोई मेरे पास।
शायद दिल ही गलत करता है,
वफ़ा की उम्मीद भी किससे है।

©theABHAYSINGH_BIPIN

#Moon वफ़ा की उम्मीद किससे है, इश्क़-मोहब्बत किससे है। हर क़दम पर रंग-भेद, तो फिर ये चाहत किससे है। दिल लगाते हैं, मगर डरते हैं,

17 Love

White बात करें तो किस्से करें, चाँद से कहें या तारे गिनें। दिल की बातें दिल में रहीं, कहने को अब किसको चुनें। सन्नाटा संग बैठा है, खामोशी की ये गहरी धुनें। साया भी अब दूर खड़ा, सुनने को तैयार न सुनें। दरख़्तों से कहें या हवाओं से, पत्तों की सरगोशियों से गुनें। मगर ये सच्चाई कोई जाने, शब्द नहीं बस आहें बुनें। मन के भीतर ज्वालामुखी, मगर बाहर न कोई कहें। जो कह दें, तो क्या होगा, कोई क्या समझे, कोई क्या सहें। तो बात करें तो किस्से करें, खुद से कहें या खुद को सुनें। शायद ये चुप्पी भी बोल उठे, और गहरे सवाल सुलझें। ©Avinash Jha

#Moon  White बात करें तो किस्से करें,
चाँद से कहें या तारे गिनें।
दिल की बातें दिल में रहीं,
कहने को अब किसको चुनें।

सन्नाटा संग बैठा है,
खामोशी की ये गहरी धुनें।
साया भी अब दूर खड़ा,
सुनने को तैयार न सुनें।

दरख़्तों से कहें या हवाओं से,
पत्तों की सरगोशियों से गुनें।
मगर ये सच्चाई कोई जाने,
शब्द नहीं बस आहें बुनें।

मन के भीतर ज्वालामुखी,
मगर बाहर न कोई कहें।
जो कह दें, तो क्या होगा,
कोई क्या समझे, कोई क्या सहें।

तो बात करें तो किस्से करें,
खुद से कहें या खुद को सुनें।
शायद ये चुप्पी भी बोल उठे,
और गहरे सवाल सुलझें।

©Avinash Jha

#Moon

13 Love

White चांद को ढकने वाले बादल से डरा नहीं करते तुम सितारों से भी ज्यादा चमकदार हो,आगे बढ़ते रहो। sImu rachIt ©..

#Quotes #Moon  White चांद को ढकने वाले बादल से डरा नहीं करते
तुम सितारों से भी ज्यादा चमकदार हो,आगे बढ़ते रहो।

         sImu
rachIt

©..

#Moon thoughts about education failure quotes on life inspirational quotes Entrance examination

13 Love

White किसी भी अड़चन से कभी भी मुकर न जाना, लाख गिराए ये दुनिया मगर किसी भी हाल में टूटकर बिखर न जाना। ©Deepa Ruwali

#शायरी #Moon #SAD  White किसी भी अड़चन से कभी भी मुकर न जाना,
  लाख गिराए ये दुनिया मगर 
  किसी भी हाल में टूटकर बिखर न जाना।

©Deepa Ruwali

#Moon #SAD #Poetry #Shayari

15 Love

Trending Topic