Amit Dubey

Amit Dubey Lives in Varanasi, Uttar Pradesh, India

hame todne k koshish thodi pyar se kiya Karo kyoki judne ka hunar hamne badalo se sikha hai... #amit Dubey

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#Mobbhat  Black दिन के बरते हुए और सब के गुजारे हुए लोग,
ऐसी हालत मे भी है बाल सवारे हुए लोग,
मैने ये सोच के किसी को भी आवाज न दि,
लौट के आते नही मेरे पुकारे हुए लोग,

©Amit Dubey

#Mobbhat rning @Creative Sarita @Devesh Dixit बाबा ब्राऊनबियर्ड @Anshu writer @Sethi Ji

180 View

#Seawater  Sea water खुद से जितने कि जिद्द है हमें,
खुद को ही खुद से हराना है,
मै कोई ज़माने कि भीड़ नहीं,
मेरे अंदर भी एक जमाना है,

©Amit Dubey

#Seawater @Anshu writer Praveen Jain "पल्लव" @–Varsha Shukla अज्ञात @ Nagendra Tiwari

225 View

हर टूटे अरमान से पूछो, सपनो के समशान से पूछो, दर्द छुपाए है हम कितने, तुम मेरी मुस्कान से पूछो ©Amit Dubey

#Shadow #Nijoto  हर टूटे अरमान से पूछो,
सपनो के समशान से पूछो,
दर्द छुपाए है हम कितने,
तुम मेरी मुस्कान से पूछो

©Amit Dubey
#BehtaLamha  काटे बना रहे है,कोई गुल बना रहे,
कुछ लोग इन्ही लोग को बुलबुल बना रहे,
तुम रासते को खाई मे तब्दील कर रहे,
हम खाई पर है आज भी एक पुल बना रहे,

©Amit Dubey

#BehtaLamha @Raj Yaduvanshi @kanchan Yadav @shekhar दुर्लभ "दर्शन" @Deepti Srivastava

282 View

#नोजोटो #WoSadak  दिल को तेरी ख्वाहिश पहली बार हुई,
दरवाजे पर दस्तक की दरकार हुई,
मांगने वाले हिरे मोती मांगते है,
  अश्को की फरमाईश पहली बार हुई,
लोग यहां चुप होकर के कुछ बैठे है,
यार रिबायत से भी अत्याचार हुई,
जिनको जिनको डूबना है आ जाए,
दरिया में गुंजाइश पहली बार हुई,

©Amit Dubey
#Samajh #shabd  मुश्किल मे मिले लोग, अकल्मन्द हो गये,
उपमा थे कभी हम, अब व्यंग हो गये,
कलिया भी फूल -फूल करके, fool हो गयी,
हम आदमी से अब, शकरकंद हो गये,
अच्छा हमें रात को दीखता नहीं है अब,
हम देख करके आईना, कंफ्यूज हो गये ||

©Amit Dubey
Trending Topic