Sethi Ji

Sethi Ji Lives in Gurugram, Haryana, India

Wish me on 16 Nov 🎂💘 बस एक कलम, चाहिए आशिकी के लिए 🌼🌼 लेखक, कवि, भावुक 🌷🌷 Proud Indian 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 For any suggestions or query...contact :- lokesh.dhingra016@gmail.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White दिल को तेरी ऐसी आदत हो गयी तू ही मेरी ज़िन्दगी की राहत हो गयी मांगते थे पहले ख़ुदा से अपनों की ख़ुशी आज झुके हाथों से तुझे पाने की इबादत हो गयी दिल की किसी कोने में तेरी आहत हो गयी मुझे भरी महफ़िल तुझसे चाहत हो गयी पहले लिखते थे अपनी तन्हाई के अफसाने सबके सामने देखो आज इस " शायर " को भी सरे आम मोहब्बत हो गयी तेरे प्यार की भी एक कीमत हो गयी तू मेरी दुनिया से लड़ने की हिम्मत हो गयी कोई क्या जानेगा इस " आशिक " की आशिकी की इन्तहा को आज खुद अपने हाथों से मेरे सपनों की शहादत हो गयी तू मेरे जज़्बातों की स्याही हो गयी आज मेरे अल्फाज़ो से हमारी मोहब्बत की गवाही हो गयी पहले जीते थे अपना जीवन अपनी मर्ज़ी से दोस्तों तेरे आने से मेरी ज़िन्दगी ख़ुदा की रहमत हो गयी 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji

#कविता #nojotoshayari #nojotohindi #Sad_Status #17November  White दिल को तेरी ऐसी आदत हो गयी 
तू ही मेरी ज़िन्दगी की राहत हो गयी 

मांगते थे पहले ख़ुदा से अपनों की ख़ुशी 
आज झुके हाथों से तुझे पाने की इबादत हो गयी 

दिल की किसी कोने में तेरी आहत हो गयी 
मुझे भरी महफ़िल तुझसे चाहत हो गयी 

पहले लिखते थे अपनी तन्हाई के अफसाने सबके सामने 
देखो आज इस " शायर " को भी सरे आम मोहब्बत हो गयी

तेरे प्यार की भी एक कीमत हो गयी
तू मेरी दुनिया से लड़ने की हिम्मत हो गयी 

कोई क्या जानेगा इस " आशिक " की आशिकी की इन्तहा को
आज खुद अपने हाथों से मेरे सपनों की शहादत हो गयी 

तू मेरे जज़्बातों की स्याही हो गयी
आज मेरे अल्फाज़ो से हमारी मोहब्बत की गवाही हो गयी 

पहले जीते थे अपना जीवन अपनी मर्ज़ी से दोस्तों 
तेरे आने से मेरी ज़िन्दगी ख़ुदा की रहमत हो गयी

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji

White मेरे दिल की बस एक ही चाहत हैं तू ही मेरी ज़िन्दगी की जरूरत हैं पाना चाहता हूँ कुछ इस तरह अपने जीवन में जैसे श्रीकृष्ण के मन में राधा जी की मूरत हैं राधा का प्यार अधूरा हो कर भी पूरा हो गया तेरी मुस्कान से मेरी ज़िन्दगी का सवेरा हो गया रहती थी मेरी हसीं हर दम नाराज़ मुझसे तेरे आने से हर पल बना बेहद खूबसूरत हैं दुनिया में मिलते हैं हर रोज़ कहीं हुस्न चेहरे पर मन से काले होते हैं वोह मेरे सीने में भी लगे हैं घाव गहरे फ़िर भी जीवन के उजाले करते हैं वोह बात यह नहीं तुझसे हसीन कोई मिला नहीं मुझे पर तेरी सूरत से अच्छी तेरी सीरत हैं कभी खुश नहीं देख पाते दो प्यार करने वालों को यह दुनिया वाले रांझा भी हीर जुदा हो गया , मजनू भी लैला के नाम से गुमशुदा हो गया हर प्यार करने वाला आज से हमारे लिया ख़ुदा हो गया ज़माने की नीयत आज नहीं पहले से बदसूरत हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji

#nojotoshayari #nojotopoetry #nojotohindi #Sad_Status #17November  White मेरे दिल की बस एक ही चाहत हैं 
तू ही मेरी ज़िन्दगी की जरूरत हैं 

पाना चाहता हूँ कुछ इस तरह अपने जीवन में 
जैसे श्रीकृष्ण के मन में राधा जी की मूरत हैं

राधा का प्यार अधूरा हो कर भी पूरा हो गया 
तेरी मुस्कान से मेरी ज़िन्दगी का सवेरा हो गया 

रहती थी मेरी हसीं हर दम नाराज़ मुझसे 
तेरे आने से हर पल बना बेहद खूबसूरत हैं 

दुनिया में मिलते हैं हर रोज़ कहीं हुस्न चेहरे 
पर मन से काले होते हैं वोह 

मेरे सीने में भी लगे हैं घाव गहरे 
फ़िर भी जीवन के उजाले करते हैं वोह 

बात यह नहीं तुझसे हसीन कोई मिला नहीं मुझे 
पर तेरी सूरत से अच्छी तेरी सीरत हैं

कभी खुश नहीं देख पाते दो प्यार करने वालों को यह दुनिया वाले
रांझा भी हीर जुदा हो गया , मजनू भी लैला के नाम से गुमशुदा हो गया 

हर प्यार करने वाला आज से हमारे लिया ख़ुदा हो गया 
ज़माने की नीयत आज नहीं पहले से बदसूरत हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

©Sethi Ji

🩷🩷 दिल की आदत 🩷🩷 🩷🩷 दिल की चाहत 🩷🩷 #Sad_Status #Sethiji #17November #Trending

77 Love

White 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🩷 औरत की ज़िम्मेदारी , औरत की हिस्सेदारी 🩷 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 हर औरत की सुरक्षा आदमी की ज़िम्मेदारी हैं ज़माने में औरत की बराबर की हिस्सेदारी हैं औरत को जीवन जीने की नौका चाहिए ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का मौका चाहिए इस बात को समझने में छुपी इस दुनिया की सबसे बड़ी होशियारी हैं एक औरत सूरत से प्यारी हैं , सीरत से दुआरी हैं हमको दुनिया में लेने के लिए यह ज़िन्दगी सदा आपकी आभारी हैं कब तक छुपाओगी अपने हुनर को अपने मर्द की कामयाबी के पीछे अब ज़िन्दगी में कुछ कर गुजरने की तुम्हारी बारी हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji

#कोट्स #nojotoshayari #nojotohindi #good_night #nojotoapp  White 

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🩷 औरत की ज़िम्मेदारी , औरत की हिस्सेदारी  🩷
🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷

हर औरत की सुरक्षा आदमी की ज़िम्मेदारी हैं 

ज़माने में औरत की बराबर की हिस्सेदारी हैं 

औरत को जीवन जीने की नौका चाहिए 

ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का मौका चाहिए 

इस बात को समझने में छुपी 
इस दुनिया की सबसे बड़ी होशियारी हैं 

एक औरत सूरत से प्यारी हैं , सीरत से दुआरी हैं 

हमको दुनिया में लेने के लिए यह ज़िन्दगी सदा आपकी आभारी हैं 

कब तक छुपाओगी अपने हुनर को अपने मर्द की कामयाबी के पीछे 

अब ज़िन्दगी में कुछ कर गुजरने की तुम्हारी बारी हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji

💞💞 सीरत की प्यारी 💞💞 💞💞 सूरत की दुआरी 💞💞 #good_night #Sethiji #16Nov #Trending

67 Love

White दिल की धड़कन हर पल कुछ कहती हैं तू दूर हो कर भीे मेरी साँसों में खुशबू बन कर रहती हैं तेरा मेरा प्यार ऐसा अमर हो गया दुनिया की नज़रों में जैसे काशी के घाट में गंगा नदी बहती हैं मेरी जवानी आज भी तेरी जुदाई का सितम सहती हैं यह आज भी तुम्हारे सिवा किसी और को नहीं चहती हैं तुम आए मेरी ज़िन्दगी में एक तूफ़ान की तरह हमेशा के लिए रह गए मेरे होंठों पर एक मुस्कान की तरह हम चाहा कर भी तुमको अपने जीवन में पा ना सके तुम्हारे जाने के बाद किसी को अपना बना ना सके अब मौत को अपने गले से लगाना हैं बस एक बार तुमको अपने दिल का हाल सुनाना हैं तुम भी कहाँ खुश रहती हो हमसे जुदा हो कर हमको छोड़ किसी और की बाहों में ख़ुदा हो कर हमेशा याद रखना मेरी इस बात को मेरे दोस्तों कोई भी इमारत गिरने से पहले उसकी नींव दहती हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji

#nojotoshayari #nojotopoetry #GoodMorning #nojotohindi #nojotoapp  White दिल की धड़कन हर पल कुछ कहती हैं 
तू दूर हो कर भीे मेरी साँसों में खुशबू बन कर रहती हैं 

तेरा मेरा प्यार ऐसा अमर हो गया दुनिया की नज़रों में 
जैसे काशी के घाट में गंगा नदी बहती हैं 

मेरी जवानी आज भी तेरी जुदाई का सितम सहती हैं
यह आज भी तुम्हारे सिवा किसी और को नहीं चहती हैं

तुम आए मेरी ज़िन्दगी में एक तूफ़ान की तरह 
हमेशा के लिए रह गए मेरे होंठों पर एक मुस्कान की तरह 

हम चाहा कर भी तुमको अपने जीवन में पा ना सके 
तुम्हारे जाने के बाद किसी को अपना बना ना सके 

अब मौत को अपने गले से लगाना हैं 
बस एक बार तुमको अपने दिल का हाल सुनाना हैं 

तुम भी कहाँ खुश रहती हो हमसे जुदा हो कर 
हमको छोड़ किसी और की बाहों में ख़ुदा हो कर
 
हमेशा याद रखना मेरी इस बात को मेरे दोस्तों 
कोई भी इमारत गिरने से पहले उसकी नींव दहती हैं

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji

🫶🫶 दिल का कहना 🫶🫶 🫶🫶 दिल का बहना 🫶🫶 #GoodMorning #Sethiji #16Nov #Trending

72 Love

White लगने दो अगर आग लगती है इस ज़माने को अब कोई फर्क नहीं पड़ता तेरे दीवाने को एक पल में नज़रों से उतर देते हैं आज कल के लोग जहाँ ज़िन्दगी बीत जाती है किसी के दिल में इज़्ज़त कमाने को हम दोनों साहिल है एक ही किनारे के हम दोनों मुसाफिर हैं एक ही सितारे के तुम भी जीती हो तन्हाई में हमसे रुस्वाई करके जानती नहीं दो दिल लगते हैं एक मोहब्बत का अफसाना बनाने को मोहब्बत किसी के लिए भी आसान नहीं होती क्या तुम मेरे वास्ते कभी परेशान नहीं होती उम्र गुज़र जाती हैं एक दूसरे की गलतियां निकालते - निकालते हम रोज़ आते हैं लोगों की ज़िन्दगी में विश्वास जगाने को बस कुछ ही पल साथ बिताने को एक दिन मौत भी आएगी करके किसी बहाने को जहाँ मोहब्बत का एहसास होता हैं , जब कोई जीवन में ख़ास होता हैं फ़िर सारी दुनिया करती है दुआ हमको एक साथ मिलाने को 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji

#शायरी #nojotoshayari #nojotopoetry #nojotohindi #good_night  White लगने दो अगर आग लगती है इस ज़माने को 
अब कोई फर्क नहीं पड़ता तेरे दीवाने को 

एक पल में नज़रों से उतर देते हैं आज कल के लोग 
जहाँ ज़िन्दगी बीत जाती है किसी के दिल में इज़्ज़त कमाने को 

हम दोनों साहिल है एक ही किनारे के 
हम दोनों मुसाफिर हैं एक ही सितारे के 

तुम भी जीती हो तन्हाई में हमसे रुस्वाई करके 
जानती नहीं दो दिल लगते हैं एक मोहब्बत का अफसाना बनाने को

मोहब्बत किसी के लिए भी आसान नहीं होती
क्या तुम मेरे वास्ते कभी परेशान नहीं होती 

उम्र गुज़र जाती हैं एक दूसरे की गलतियां निकालते - निकालते 
हम रोज़ आते हैं लोगों की ज़िन्दगी में विश्वास जगाने को 

बस कुछ ही पल साथ बिताने को
एक दिन मौत भी आएगी करके किसी बहाने को 

जहाँ मोहब्बत का एहसास होता हैं , जब कोई जीवन में ख़ास होता हैं 
फ़िर सारी दुनिया करती है दुआ हमको एक साथ मिलाने को

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

©Sethi Ji

🩷🩷 मोहब्बत का एहसास 🩷🩷 🩷🩷 मोहब्बत का विश्वास 🩷🩷 #good_night #Sethiji #16Nov #Trending

71 Love

White मोहब्बत का जला , बात भी फूंक - फूंक कर करता हैं यह " शायर " आपके प्यार के जीता , आपकी तारीफ के लिए मरता हैं एक तरफ़ा प्यार दुःख और दर्द के अलावा कुछ नहीं देता यह एहसास एक टूटा हुआ दिल अच्छे से समझता हैं हर इंसान अपनी ज़िन्दगी के अनुभवों से सिखता हैं यहाँ हर कोई अपने दिल के जज़्बात लिखता हैं सिर्फ़ एक आईना जानता हैं लोगों की सच्चाई दोस्तों आज कल इंसान एक चेहरे के ऊपर दूसरा चेहरा लगा कर घूमता हैं आज कल जो दिखता हैं , वोही बिकता हैं हर इंसानों दूसरों की कामयाबी से जलता हैं जीते जी सब करते हैं हमारी बुराई भरी महफ़िल में ऐ मेरे ख़ुदा किसी के दिल में स्थान भी हमको मरने के बाद मिलता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji

#मोटिवेशनल #nojotoshayari #nojotopoetry #nojotohindi #good_night  White मोहब्बत का जला , बात भी फूंक - फूंक कर करता हैं 

यह " शायर " आपके प्यार के जीता , आपकी तारीफ के लिए मरता हैं 

एक तरफ़ा प्यार दुःख और दर्द के अलावा कुछ नहीं देता 

यह एहसास एक टूटा हुआ दिल अच्छे से समझता हैं 

हर इंसान अपनी ज़िन्दगी के अनुभवों से सिखता हैं 

यहाँ हर कोई अपने दिल के जज़्बात लिखता हैं 

सिर्फ़ एक आईना जानता हैं लोगों की सच्चाई दोस्तों 

आज कल इंसान एक चेहरे के ऊपर दूसरा चेहरा लगा कर घूमता हैं

आज कल जो दिखता हैं , वोही बिकता हैं 

हर इंसानों दूसरों की कामयाबी से जलता हैं 

जीते जी सब करते हैं हमारी बुराई भरी महफ़िल में ऐ मेरे ख़ुदा 

किसी के दिल में स्थान भी हमको मरने के बाद मिलता हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji

💞💞 मोहब्बत का जला 💞💞 💞💞 मोहब्बत का चला 💞💞 #good_night #Sethiji #15Nov #Trending

66 Love

Trending Topic