Sethi Ji

Sethi Ji Lives in Gurugram, Haryana, India

Wish me on 16 Nov 🎂💘 बस एक कलम, चाहिए आशिकी के लिए 🌼🌼 लेखक, कवि, भावुक 🌷🌷 Proud Indian 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 For any suggestions or query...contact :- lokesh.dhingra016@gmail.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White मोहब्बत एक लम्बा इंतजार हैं जिसमें अक्सर रहता यह दिल बीमार हैं बढ़ जाती हैं सांसे सिर्फ़ सुन कर किसी की आवाज़ को इश्क़ हम सब को होने वाला वोह खुमार हैं आजकल लोग करते सिर्फ़ जिस्मो पर अपना इख़्तियार हैं संदेशों पर करते एक दूसरे से इज़हार हैं पहले रहते थे लोग बेक़रार एक मुलाक़ात के लिए अब " वीडियो कॉल '' पर होता अपने महबूब का दीदार हैं यह ज़माना कितना बदल गया हैं हमारी उम्मीद से ज़्यादा आगे निकल गया हैं कोई नहीं जलता आज कल किसी की यादों में जज़्बातों से नहीं , पैसा देख कर चुनते अपना यार हैं किसी को नहीं मिलता सुखी संसार हैं अलग हो रहे हम सबके परिवार हैं सब व्यस्त हो गए अपनी - अपनी ज़िन्दगीयों में सब सख्त हो गए अपनी - अपनी ज़िम्मेदारियों में पहले सब रखते थे अपनों की छोटी - छोटी बातों का भी ख्याल आज बस कहने के लिए करते एक दूसरे से प्यार हैं 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji

#nojotoshayari #nojotohindi #nojotoapp #Trending #Thinking  White  मोहब्बत एक लम्बा इंतजार हैं 
जिसमें अक्सर रहता यह दिल बीमार हैं 

बढ़ जाती हैं सांसे सिर्फ़ सुन कर किसी की आवाज़ को 
इश्क़ हम सब को होने वाला वोह खुमार हैं 

आजकल लोग करते सिर्फ़ जिस्मो पर अपना इख़्तियार हैं
संदेशों पर करते एक दूसरे से इज़हार हैं

पहले रहते थे लोग बेक़रार एक मुलाक़ात के लिए 
अब " वीडियो कॉल '' पर होता अपने महबूब का दीदार हैं 

यह ज़माना कितना बदल गया हैं
हमारी उम्मीद से ज़्यादा आगे निकल गया हैं 

कोई नहीं जलता आज कल किसी की यादों में 
जज़्बातों से नहीं , पैसा देख कर चुनते अपना यार हैं

किसी को नहीं मिलता सुखी संसार हैं 
अलग हो रहे हम सबके परिवार हैं 

सब व्यस्त हो गए  अपनी - अपनी ज़िन्दगीयों में  
सब सख्त हो गए अपनी - अपनी ज़िम्मेदारियों में 

पहले सब रखते थे अपनों की छोटी - छोटी बातों का भी ख्याल 
आज बस कहने के लिए करते एक दूसरे से प्यार हैं

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲

©Sethi Ji

White हमारी ज़िन्दगी का एक ही सपना हो सुख - दुख बाँटने वाला कोई अपना हो कल्पना करता हूँ हर रोज़ एक ऐसे समाज की जहाँ शर्मना आज भी औरत का गहना हो मोहब्बत हमेशा पर्दों में होती हैं हमको हुस्न से ज़्यादा किसी के शब्दों से होती हैं चाहता हूँ एक ऐसा एहसास , जो हो ज़िन्दगी में ख़ास जहाँ दिल को दिल से कुछ कहना हो प्यार एक समुन्दर होता हैं यह जज़्बात हर किसी के अंदर होता हैं मिल जाएं दिल के कोने में कोई ऐसी जगह जहाँ बिना किसी रोक - टोक के ज़िन्दगी भर हमको रहना हो 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji

#मोटिवेशनल #love_shayari #nojotohindi #nojotoapp #Trending  White हमारी ज़िन्दगी का एक ही सपना हो 

सुख - दुख बाँटने वाला कोई अपना हो 

कल्पना करता हूँ हर रोज़ एक ऐसे समाज की 

जहाँ शर्मना आज भी औरत का गहना हो

मोहब्बत हमेशा पर्दों में होती हैं 

हमको हुस्न से ज़्यादा किसी के शब्दों से होती हैं 

चाहता हूँ एक ऐसा एहसास , जो हो ज़िन्दगी में ख़ास 

जहाँ दिल को दिल से कुछ कहना हो

प्यार एक समुन्दर होता हैं 

यह जज़्बात हर किसी के अंदर होता हैं 

मिल जाएं दिल के कोने में कोई ऐसी जगह 

जहाँ बिना किसी रोक - टोक के ज़िन्दगी भर हमको रहना हो 

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji

मेरी ज़िन्दगी का सुकून हो तुम मेरे लिखने का जूनून हो तुम क्या बताएं तुमको अपनी मोहब्बत की इन्तहा मेरी नसों में बहता हुआ खून हो तुम तुम पर सादगी अच्छी लगती हैं तुम्हारी हर बात दिल को सच्ची लगती हैं जानता हूँ तुम कभी बेवफाई नहीं करोगी मुझसे कभी रुस्वाई नहीं करोगी करता हूँ तुमपर विश्वास अपनी जान से भी ज़्यादा वफ़ा बनाने वाले का कानून हो तुम 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji

#nojotoshayari #nojotohindi #lovequotes #nojotoapp #Trending  मेरी ज़िन्दगी का सुकून हो तुम 

मेरे लिखने का जूनून हो तुम 

क्या बताएं तुमको अपनी मोहब्बत की इन्तहा 

मेरी नसों में बहता हुआ खून हो तुम 

तुम पर सादगी अच्छी लगती हैं

तुम्हारी हर बात दिल को सच्ची लगती हैं

जानता हूँ तुम कभी बेवफाई नहीं करोगी

मुझसे कभी रुस्वाई नहीं करोगी

करता हूँ तुमपर विश्वास अपनी जान से भी ज़्यादा 

वफ़ा बनाने वाले का कानून हो तुम

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲

©Sethi Ji

White एक ही उम्मीद थी , वोह भी टूट गयी मेरी हसरत मेरे हाथों की लकीरों से रूठ गयी अगर करनी थी बेवफाई अकेले में करती आज बीच बाजार मेरी मोहब्बत की इज़्ज़त लूट गयी बड़ी मुश्किल से किसी को अपना यार बनाते हैं कठिन परिस्थितियों में भी अपना प्यार निभाते हैं जाना था एक बार बोल कर जाती मोहब्बत अक्सर ज़िन्दगी में सिर्फ़ एक बार हैं आती तुमने महत्व दिया दौलत को हमारी वफ़ा से ज़्यादा ऐसा लगता कोई बुरी आदत आज हमसे छूट गयी जिस दिन से चाहा तुमको , दिल में एहसास था मुझको मेरी साँसे मेरे सीने में ही घुट गयी तुमसे मोहब्बत करके मेरी किस्मत ही फुट गयी और तुम हर दिन एक नया आशिक बनाने में जुट गयी 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌 ©Sethi Ji

#nojotoshayari #nojotohindi #nojotoapp #Trending #Thinking  White एक ही उम्मीद थी , वोह भी टूट गयी 
मेरी हसरत मेरे हाथों की लकीरों से रूठ गयी 

अगर करनी थी बेवफाई अकेले में करती 
आज बीच बाजार मेरी मोहब्बत की इज़्ज़त लूट गयी 

बड़ी मुश्किल से किसी को अपना यार बनाते हैं 
कठिन परिस्थितियों में भी अपना प्यार निभाते हैं 

जाना था एक बार बोल कर जाती 
मोहब्बत अक्सर ज़िन्दगी में सिर्फ़ एक बार हैं आती

तुमने महत्व दिया दौलत को हमारी वफ़ा से ज़्यादा 
ऐसा लगता कोई बुरी आदत आज हमसे छूट गयी

जिस दिन से चाहा तुमको , दिल में एहसास था मुझको 
मेरी साँसे मेरे सीने में ही घुट गयी

तुमसे मोहब्बत करके मेरी किस्मत ही फुट गयी
और 
तुम हर दिन एक नया आशिक बनाने में जुट गयी

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌

©Sethi Ji

White दिल से दिल की बाजी लगाते हैं आओ मिल कर एक नयी दुनिया बनाते हैं कभी ना हो जहाँ भेदभाव किसी चीज का लोगों की ज़िन्दगी में विश्वास का ख्वाब सजाते हैं दूसरों के लिए अपना हुनर जलाते हैं आज चाँद को भी उसकी औकात दिखाते हैं करोगे जो भी अपने जीवन में , उसका असर आगे पड़ेगा हमको हैं उम्मीद बादलों में भी मोहब्बत का फूल खिलेगा करते हैं कोशिश देश को आगे बढ़ाने की अपनी आने वाली पीढ़ी को प्यार सिखाते हैं फैली हुई हैं आज नफरत ज़माने में सब यही बात करते हैं आज कल मैखाने में हम जी ही अपनी ज़िन्दगी एक ही एहसास के साथ देखना हमारे मरने के बाद लोग कैसी तबाही मचाते हैं बस एक ही आशा हो दिल में , मोहब्बत की भाषा हो महफ़िल में लग कर गले एक दूसरे के , अपने बीच की यह दीवार गिराते हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji

#मोटिवेशनल #nojotoshayari #nojotohindi #sad_quotes #nojotoapp  White दिल से दिल की बाजी लगाते हैं 
आओ मिल कर एक नयी दुनिया बनाते हैं

कभी ना हो जहाँ भेदभाव किसी चीज का 
लोगों की ज़िन्दगी में विश्वास का ख्वाब सजाते हैं 

दूसरों के लिए अपना हुनर जलाते हैं
आज चाँद को भी उसकी औकात दिखाते हैं 

करोगे जो भी अपने जीवन में , उसका असर आगे पड़ेगा 
हमको हैं उम्मीद बादलों में भी मोहब्बत का फूल खिलेगा 

करते हैं कोशिश देश को आगे बढ़ाने की 
अपनी आने वाली पीढ़ी को प्यार सिखाते हैं

फैली हुई हैं आज नफरत ज़माने में 
सब यही बात करते हैं आज कल मैखाने में 

हम जी ही अपनी ज़िन्दगी एक ही एहसास के साथ
देखना हमारे मरने के बाद लोग कैसी तबाही मचाते हैं 

बस एक ही आशा हो दिल में , मोहब्बत की भाषा हो महफ़िल में
लग कर गले एक दूसरे के , अपने बीच की यह दीवार गिराते हैं

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji

White दिल का पंछी अब अपनी उड़ान चाहता हैं मेरा वजूद अपनी पहचान चाहता हैं लिखता हूँ हर वक़्त औरत की शान और मान के बारे में मेरा लिखा हुआ एक एक शब्द उनके लिए सम्मान चाहता हैं आज भी फंसे हुए हैं जाति और धर्म में जी रहे हैं किसी और के बनाएं हुए भरम में जहाँ हो सबकी इज़्ज़त सिर्फ़ उनके काम से यहाँ हर कोई ऐसा एक देश महान चाहता हैं इश्क़ में लोगों का ईमान चाहता हैं हर गरीब के लिए पक्का मकान चाहता हैं मिल जाएं हर किसी को अपने नसीब में लिखा हुआ बस सबके लिए ऐसा एक सविधान चाहता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji

#मोटिवेशनल #nojotoshayari #GoodMorning #nojotohindi #nojotoapp  White दिल का पंछी अब अपनी उड़ान चाहता हैं 

मेरा वजूद अपनी पहचान चाहता हैं 

लिखता हूँ हर वक़्त औरत की शान और मान के बारे में 

मेरा लिखा हुआ एक एक शब्द उनके लिए सम्मान चाहता हैं 

आज भी फंसे हुए हैं जाति और धर्म में 

जी रहे हैं किसी और के बनाएं हुए भरम में 

जहाँ हो सबकी इज़्ज़त सिर्फ़ उनके काम से

यहाँ हर कोई ऐसा एक देश महान चाहता हैं

इश्क़ में लोगों का ईमान चाहता हैं

हर गरीब के लिए पक्का मकान चाहता हैं

मिल जाएं हर किसी को अपने नसीब में लिखा हुआ 

बस सबके लिए ऐसा एक सविधान चाहता हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲

©Sethi Ji
Trending Topic