kanchan Yadav

kanchan Yadav

जहां ना पहुंचे रवि वहा पहुंचे कवि YOUTUBE CHANNEL: POEMS FROM HEART

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहें एक उपकार छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार इर्द गिर्द तुम घुमो फल सब्जी हो या अचार तुमने जो खाना खा लिया समझो हम हुए बीमार दिन में दिखाते एक दो रात्रि में ले आते रिश्तेदार हजार सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहे एक उपकार छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार जगह नहीं कोई स्थिर तुम्हारी सोफा हो बेड हो या हो कोई चारपाई बेकार कहीं भी निकल पड़ते ले सेना दमदार कितना भी हिट डालो तुम पर सब बेकार सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहे एक उपकार छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार हमने तो स्वीकार किया बच्चों को तुम लगते जंजाल इधर-उधर से आ जाते हो जैसे जादूगर दमदार बहुत हुई अब कहासुनी और आग्रह बार बार देखो अब ना तुम दिखना हम कर देंगे प्रहार सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहे एक उपकार छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार!" ©kanchan Yadav

#कविता #good_night  White सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहें एक उपकार 
छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार 

इर्द गिर्द तुम घुमो फल सब्जी हो या अचार
तुमने जो खाना खा लिया समझो हम हुए बीमार 

दिन में दिखाते एक दो 
रात्रि में ले आते रिश्तेदार हजार 

सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहे एक उपकार 
छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार 

जगह नहीं कोई स्थिर तुम्हारी 
सोफा हो बेड हो या हो कोई चारपाई बेकार 

कहीं भी निकल पड़ते  ले सेना दमदार 
कितना भी हिट डालो तुम पर सब बेकार 

सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहे एक उपकार 
छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार

हमने तो स्वीकार किया बच्चों को तुम लगते जंजाल 
इधर-उधर से आ जाते हो जैसे जादूगर दमदार 

बहुत हुई अब कहासुनी और आग्रह बार बार 
देखो अब ना तुम दिखना हम कर देंगे प्रहार

सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहे एक उपकार 
छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार!"

©kanchan Yadav

#good_night

13 Love

White जब मन की गति धीमी हो मौसम में थोड़ी नमी हो गर ना मिले हल प्रश्नों का तो थोड़ी मस्ती जरूरी हो थपेड़े वक्त के जब गर्म हो हवाएं भी जब नर्म हो पलटवार करना जरूरी जब विपरीत में स्वभाव अड़ंग हो भीड़ में जब महसूस अलग हो हो रही पहचान खुद की समझ लो थोड़ा रुक पीछे देख लेना कितने अनमोल तुम स्वयं हो जब मन की गति धीमी हो मौसम में थोड़ी नमी हो रगर ना मिले हर प्रश्नों का तो थोड़ी मस्ती जरूरी हो !" ©kanchan Yadav

#कविता #Sad_Status  White जब मन की गति धीमी हो 
 मौसम में थोड़ी नमी हो 
 गर ना मिले हल प्रश्नों का
 तो थोड़ी मस्ती जरूरी हो

थपेड़े वक्त के जब गर्म हो 
हवाएं भी जब नर्म हो 
पलटवार करना जरूरी 
जब विपरीत में स्वभाव अड़ंग हो 

भीड़ में जब महसूस अलग हो
हो रही पहचान खुद की समझ लो 
थोड़ा रुक पीछे देख लेना 
कितने अनमोल तुम स्वयं हो

जब मन की गति धीमी हो 
मौसम में थोड़ी नमी हो
रगर ना मिले हर प्रश्नों का 
 तो थोड़ी मस्ती जरूरी हो !"

©kanchan Yadav

#Sad_Status

17 Love

White " खूबसूरत सी है जिंदगी जब साथ खुद का सुहाना हो उल्फ़ते कितनी भी हो मनमर्जियों की राह अपना ठिकाना हो बेपरवाह सा मन लिए घूमते हथेली में जब फिक्र ना हो जो भी होने वाला हो कहां संभालती हाथों की लकीरें तो क्यों कल की फिक्र में आज को गवाना हो खूबसूरत सी है जिंदगी जब साथ खुद का सुहाना हो उल्फ़ते कितनी भी हो मनमर्जियो की राह अपना ठिकाना हो!" ©kanchan Yadav

#शायरी #Couple  White " खूबसूरत सी है जिंदगी जब साथ खुद का सुहाना हो 
उल्फ़ते कितनी भी हो 
मनमर्जियों की राह अपना ठिकाना हो 

बेपरवाह सा मन लिए घूमते हथेली में 
जब फिक्र ना हो जो भी होने वाला हो 

कहां संभालती हाथों की लकीरें 
तो क्यों कल की फिक्र में आज को गवाना हो 

खूबसूरत सी है जिंदगी जब साथ खुद का सुहाना हो 
उल्फ़ते कितनी भी हो 
मनमर्जियो की राह अपना ठिकाना हो!"

©kanchan Yadav

#Couple शायरी

15 Love

White कभी वक्त नहीं कभी हालात नहीं जिंदगी है कोई होता साथ नहीं रंगमंच के दौर में चेहरा दिखता कोई साफ नहीं वाणी है पर जज्बात नहीं लफ्जों के लहजे में एहसास नहीं बखूबी रिश्ते लोग निभाते पर रिश्तो का दर्पण आर पार नहीं कभी वक्त नहीं कभी हालात नहीं जिंदगी है कोई होता साथ नहीं मौन स्थिति बेहतर स्थान यही भले बुरे का जब हो ज्ञान नहीं अपने कौन-कौन पराया सोच समझ के भी होती पहचान नहीं कभी वक्त नहीं कभी हालात नहीं जिंदगी है कोई होता साथ नहीं !" ©kanchan Yadav

#कविता #sunset_time  White कभी वक्त नहीं कभी हालात नहीं 
जिंदगी है कोई होता साथ नहीं 

रंगमंच के दौर में 
चेहरा दिखता कोई साफ नहीं 

वाणी है पर जज्बात नहीं 
लफ्जों के लहजे में एहसास नहीं 

बखूबी रिश्ते लोग निभाते 
पर रिश्तो का दर्पण आर पार नहीं 

कभी वक्त नहीं कभी हालात नहीं 
 जिंदगी है कोई होता साथ नहीं

मौन स्थिति बेहतर स्थान यही 
भले बुरे का जब हो ज्ञान नहीं 

अपने कौन-कौन पराया
सोच समझ के भी होती पहचान नहीं 

कभी वक्त नहीं कभी हालात नहीं 
जिंदगी है कोई होता साथ नहीं !"

©kanchan Yadav

#sunset_time

18 Love

White कहां स्थिर अपना ठिकाना है पंछी सा जीवन बस उड़ते जाना है कभी इस नगरी कभी उस नगरी बसाना एक आशियाना हैं गहरी गलियों में ना दोस्त पुराना है डरता है मन नए दोस्त नया जमाना है कहां स्थिर अपना ठिकाना है पंछी सा जीवन में बस उड़ते जाना है , कहीं मन मिले कहीं उलझनो का फसाना है कट जाती है जिंदगी दिल और दिमाग को समझना हैं नफरतों की आंधियों से खुद को बचाना है लोगों की उम्मीदो के चक्र से ना ख़ुद के चक्र को घूमना हैं कहां स्थिर अपना ठिकाना है पंछी सा जीवन बस उड़ते जाना है ©kanchan Yadav

#कविता #sad_quotes  White कहां स्थिर अपना ठिकाना है 
पंछी सा जीवन बस उड़ते जाना है 

कभी इस नगरी कभी उस नगरी 
बसाना एक आशियाना हैं 

गहरी गलियों में ना दोस्त पुराना है 
डरता है मन नए दोस्त नया जमाना है 

कहां स्थिर अपना ठिकाना है 
पंछी सा जीवन में बस  उड़ते जाना है ,

कहीं मन मिले कहीं उलझनो का फसाना है 
कट जाती है जिंदगी 
 दिल और दिमाग को समझना हैं 

नफरतों की आंधियों से खुद को बचाना है 
लोगों की उम्मीदो के चक्र से 
ना ख़ुद के चक्र को घूमना हैं 

कहां स्थिर अपना ठिकाना है 
 पंछी सा जीवन बस उड़ते जाना है

©kanchan Yadav

#sad_quotes

15 Love

White (जय श्री कृष्ण) " बातो की झलक मे संस्कारो की परख आदतों की ललक में विचारो की खनक सयंम की कदर में शुकून की शरण सरल है जिन्दगी बात छोटी पर समझ !" ©kanchan Yadav

#विचार #sad_qoute  White    (जय श्री कृष्ण)

" बातो की झलक मे 
संस्कारो की परख 

आदतों की ललक में 
विचारो की खनक 

सयंम की कदर में 
शुकून की शरण

 सरल है जिन्दगी 
बात छोटी पर समझ  !"

©kanchan Yadav

#sad_qoute

20 Love

Trending Topic