Hope
  • Latest
  • Popular
  • Video

White अपने वो होते हैं, जो समझते भी है और समझाते भी हैं! ©Anamika Raj

#Quotes  White अपने वो होते हैं,
जो समझते भी है
और समझाते भी हैं!

©Anamika Raj

अपने वो होते हैं,

17 Love

White मोहब्बत क्या है अहसासों की एक कहानी है वो तड़पती है अपने महल में और मे तड़पता हूं अपने बसेरे में रात - रात भर जाग कर जिसमें बित जाती….. जवानी है मोहब्बत क्या है.... अहसासों की एक कहानी है सपनों की इस दुनिया में कोई किसी का राजा तो... कोई किसी की…… रानी है मोहब्बत है क्या अहसासों की एक कहानी है ©Painkiller_shayari

 White मोहब्बत क्या है
अहसासों की एक कहानी है
वो तड़पती है अपने महल में
और मे तड़पता हूं अपने बसेरे में
रात - रात भर जाग कर जिसमें
बित जाती….. जवानी है
मोहब्बत क्या है.... 
अहसासों की एक कहानी है
सपनों की इस दुनिया में
कोई किसी का राजा तो... कोई
किसी की…… रानी है
मोहब्बत है क्या अहसासों की
एक कहानी है

©Painkiller_shayari

Mohabbat

11 Love

White खुदा की जात पर कितना भरोसा है परिंदो को, जो अपनी चोंच में कल के लिए दाना नही रखते!! ©Rakesh Srivastava

#विचार #Hope  White खुदा की जात पर कितना भरोसा है परिंदो को,
जो अपनी चोंच में कल के लिए दाना   नही रखते!!

©Rakesh Srivastava

#Hope

25 Love

White औरत से प्रेम में अगर आप ये उम्मीद करते हैं की वो आपसे पूरी तरह खुश है तो आप नादानी में हैं... ये औरत के मूल में ही नहीं है... अगर आप बहोत ज्यादा केयर करते है तो उससे भी ऊब जाएगी... अगर आप बहोत उग्र हैं तो वो उससे भी बिदक जाएगी... अगर आप बहोत ज्यादा विनम्र हैं तो वो उससे भी चिढ़ जाएगी... अगर आप उससे बहोत ज्यादा बात करते हैं तो वो आपको टेक इट फौर ग्रांटड लेने लगेगी ... अगर आप उससे बहोत कम बात करते हैं तो वो मान लेगी कि आपका चक्कर कहीं और चल रहा है... यानी आप कुछ भी कर लीजिए वो संतुष्ट नहीं हो सकती... ये उसका स्वभाव है... वो एक ऐसा डेडली कम्बिनेशन खोजती है जो बना ही न हो, और बन भी न सकता हो... ठीक वैसे ही जैसे कपड़ा खरीदने जाती है तो कहती कि इसी कलर में कोई दूसरा डिजाइन दिखाओ, इसी डिजाइन में कोई दूसरा कलर दिखाओ... कपड़े का गट्ठर लगा देती है... बहोत परिश्रम के बाद एक पसंद भी आ गया तो भी संतुष्ट नहीं हो सकती... आखिरी तक सोचती है कि इसमे ये डिजाइन ऐसे होता तो परफैक्ट होता... इन सबके बावजूद एक बहोत बड़ी खूबी भी है औरत के अंदर एक बार उसे कुछ पसंद आ गया तो उसे आखिरी दम तक सजो के रखती है वो चाहे रिश्ते हो या चूडी... रंग उतर जाएगा, चमक खत्म हो जाएगा पर खुद से जुदा नहीं करेगी....बस यही खूबी औरत को विशिष्ट बनाती है.... . ©Sonu Sharma

#Hope  White औरत से प्रेम में अगर आप ये उम्मीद करते हैं की वो आपसे पूरी तरह खुश है  तो आप नादानी में हैं...
ये औरत के मूल में ही नहीं है... 
अगर आप बहोत ज्यादा केयर करते है तो उससे भी ऊब जाएगी...
अगर आप बहोत उग्र हैं तो वो उससे भी बिदक जाएगी...
अगर आप बहोत ज्यादा विनम्र हैं तो वो उससे भी चिढ़ जाएगी...
अगर आप उससे बहोत ज्यादा बात करते हैं तो वो आपको टेक इट फौर ग्रांटड लेने लगेगी ...
अगर आप उससे बहोत कम बात करते हैं तो वो मान लेगी कि आपका चक्कर कहीं और चल रहा है... 

यानी आप कुछ भी कर लीजिए वो संतुष्ट नहीं हो सकती...

ये उसका स्वभाव है...
वो एक ऐसा डेडली कम्बिनेशन खोजती है जो बना ही न हो, और बन भी न सकता हो...

ठीक वैसे ही जैसे कपड़ा खरीदने जाती है तो कहती कि इसी कलर में कोई दूसरा डिजाइन दिखाओ, इसी डिजाइन में कोई दूसरा कलर दिखाओ... 

कपड़े का गट्ठर लगा देती है... 
बहोत परिश्रम के बाद एक पसंद भी आ गया तो भी संतुष्ट नहीं हो सकती...
आखिरी तक सोचती है कि इसमे ये डिजाइन ऐसे होता तो परफैक्ट होता...

इन सबके बावजूद एक बहोत बड़ी खूबी भी है औरत के अंदर 
एक बार उसे कुछ पसंद आ गया तो उसे आखिरी दम तक सजो के रखती है  
वो चाहे रिश्ते हो या चूडी...

रंग उतर जाएगा, चमक खत्म हो जाएगा पर खुद से जुदा नहीं करेगी....बस यही खूबी औरत को विशिष्ट बनाती है....

.

©Sonu Sharma

#Hope heart touching life quotes in hindi

16 Love

White नदियों में गंदे नाले छोड़कर कर रहे प्रदुषित ! सफाई के नाम, जनकोष उड़ाने में सारा ध्यान है लक्षित !! सड़क सतह लगातार बढ़ा, घरों दुकानों में मैला पानी घुसा रहे ! सड़कों की गुणवत्ता कमजोर रख, खड्ड़े बढ़ाते जा रहे !! घूसखोरी और राजनीति से अवैध निर्माण बढ़ा रहे ! जब फिर लगी भूख, तो कानून आड़ ले फिर से धन उगाह रहे !! नेताओं में अक्ल और जनहित नीयत की है कमी ! जो भी अक्ल है उसमें उगाही की सोच ही सर्वोपरी !! अधिकारियों में अक्ल की नहीं है कमी ! बदली हो जाने के डर से उन्हें करनी पड़ती इनकी गुलामी !! परिणामत: जनकोष जनहित बजाय स्वहित में हो रहा स्वाहा ! नेताओं की बिनबात पत्तलकारों द्वारा जारी रहती वाह वाह !! - आवेश हिंदुस्तानी 27.09.2024 ©Ashok Mangal

#कविता #JanMannKiBaat #AaveshVaani #Hope  White नदियों में गंदे नाले छोड़कर कर रहे प्रदुषित !
सफाई के नाम, जनकोष उड़ाने में सारा ध्यान है लक्षित !!

सड़क सतह लगातार बढ़ा, घरों दुकानों में मैला पानी घुसा रहे !
सड़कों की गुणवत्ता कमजोर रख, खड्ड़े बढ़ाते जा रहे !!

घूसखोरी और राजनीति से अवैध निर्माण बढ़ा रहे !
जब फिर लगी भूख, तो कानून आड़ ले फिर से धन उगाह रहे !! 

नेताओं में अक्ल और जनहित नीयत की है कमी !
जो भी अक्ल है उसमें उगाही की सोच ही सर्वोपरी !!

अधिकारियों में अक्ल की नहीं है कमी !
बदली हो जाने के डर से उन्हें करनी पड़ती इनकी गुलामी !!

परिणामत: जनकोष जनहित बजाय स्वहित में हो रहा स्वाहा !
नेताओं की बिनबात पत्तलकारों द्वारा जारी रहती वाह वाह !!

- आवेश हिंदुस्तानी  27.09.2024

©Ashok Mangal

White साथ छूटता है, छूट जाए, बंधन टूटता है, टूट जाए। अब नहीं करनी कोई भी शिकायत, जान निकलती है, निकल जाए। दिल ने अब सब कुछ सह लिया, दर्द का मौसम भी ढल जाए। उम्मीद नहीं, ख्वाहिश भी नहीं, बस तन्हाई ही साथ रह जाए। डॉ दीपक कुमार दीप . ©Dr Deepak Kumar Deep

#Hope  White  साथ छूटता है, छूट जाए,
बंधन टूटता है, टूट जाए।
अब नहीं करनी कोई भी शिकायत,
जान निकलती है, निकल जाए।

दिल ने अब सब कुछ सह लिया,
दर्द का मौसम भी ढल जाए।
उम्मीद नहीं, ख्वाहिश भी नहीं,
बस तन्हाई ही साथ रह जाए।

डॉ दीपक कुमार दीप






.

©Dr Deepak Kumar Deep

#Hope sad shayari shayari sad sad quotes about life and pain sad status alone sad dp

14 Love

Trending Topic