English
Street light in dark#Hope Wallpaper.
421 Stories
White अपने वो होते हैं, जो समझते भी है और समझाते भी हैं! ©Anamika Raj
Anamika Raj
17 Love
White मोहब्बत क्या है अहसासों की एक कहानी है वो तड़पती है अपने महल में और मे तड़पता हूं अपने बसेरे में रात - रात भर जाग कर जिसमें बित जाती….. जवानी है मोहब्बत क्या है.... अहसासों की एक कहानी है सपनों की इस दुनिया में कोई किसी का राजा तो... कोई किसी की…… रानी है मोहब्बत है क्या अहसासों की एक कहानी है ©Painkiller_shayari
Painkiller_shayari
11 Love
White खुदा की जात पर कितना भरोसा है परिंदो को, जो अपनी चोंच में कल के लिए दाना नही रखते!! ©Rakesh Srivastava
Rakesh Srivastava
25 Love
White औरत से प्रेम में अगर आप ये उम्मीद करते हैं की वो आपसे पूरी तरह खुश है तो आप नादानी में हैं... ये औरत के मूल में ही नहीं है... अगर आप बहोत ज्यादा केयर करते है तो उससे भी ऊब जाएगी... अगर आप बहोत उग्र हैं तो वो उससे भी बिदक जाएगी... अगर आप बहोत ज्यादा विनम्र हैं तो वो उससे भी चिढ़ जाएगी... अगर आप उससे बहोत ज्यादा बात करते हैं तो वो आपको टेक इट फौर ग्रांटड लेने लगेगी ... अगर आप उससे बहोत कम बात करते हैं तो वो मान लेगी कि आपका चक्कर कहीं और चल रहा है... यानी आप कुछ भी कर लीजिए वो संतुष्ट नहीं हो सकती... ये उसका स्वभाव है... वो एक ऐसा डेडली कम्बिनेशन खोजती है जो बना ही न हो, और बन भी न सकता हो... ठीक वैसे ही जैसे कपड़ा खरीदने जाती है तो कहती कि इसी कलर में कोई दूसरा डिजाइन दिखाओ, इसी डिजाइन में कोई दूसरा कलर दिखाओ... कपड़े का गट्ठर लगा देती है... बहोत परिश्रम के बाद एक पसंद भी आ गया तो भी संतुष्ट नहीं हो सकती... आखिरी तक सोचती है कि इसमे ये डिजाइन ऐसे होता तो परफैक्ट होता... इन सबके बावजूद एक बहोत बड़ी खूबी भी है औरत के अंदर एक बार उसे कुछ पसंद आ गया तो उसे आखिरी दम तक सजो के रखती है वो चाहे रिश्ते हो या चूडी... रंग उतर जाएगा, चमक खत्म हो जाएगा पर खुद से जुदा नहीं करेगी....बस यही खूबी औरत को विशिष्ट बनाती है.... . ©Sonu Sharma
Sonu Sharma
16 Love
White नदियों में गंदे नाले छोड़कर कर रहे प्रदुषित ! सफाई के नाम, जनकोष उड़ाने में सारा ध्यान है लक्षित !! सड़क सतह लगातार बढ़ा, घरों दुकानों में मैला पानी घुसा रहे ! सड़कों की गुणवत्ता कमजोर रख, खड्ड़े बढ़ाते जा रहे !! घूसखोरी और राजनीति से अवैध निर्माण बढ़ा रहे ! जब फिर लगी भूख, तो कानून आड़ ले फिर से धन उगाह रहे !! नेताओं में अक्ल और जनहित नीयत की है कमी ! जो भी अक्ल है उसमें उगाही की सोच ही सर्वोपरी !! अधिकारियों में अक्ल की नहीं है कमी ! बदली हो जाने के डर से उन्हें करनी पड़ती इनकी गुलामी !! परिणामत: जनकोष जनहित बजाय स्वहित में हो रहा स्वाहा ! नेताओं की बिनबात पत्तलकारों द्वारा जारी रहती वाह वाह !! - आवेश हिंदुस्तानी 27.09.2024 ©Ashok Mangal
Ashok Mangal
White साथ छूटता है, छूट जाए, बंधन टूटता है, टूट जाए। अब नहीं करनी कोई भी शिकायत, जान निकलती है, निकल जाए। दिल ने अब सब कुछ सह लिया, दर्द का मौसम भी ढल जाए। उम्मीद नहीं, ख्वाहिश भी नहीं, बस तन्हाई ही साथ रह जाए। डॉ दीपक कुमार दीप . ©Dr Deepak Kumar Deep
Dr Deepak Kumar Deep
14 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here