White एक रोज ऐसी बात हुई,
मौत से मुलाक़ात हुई।
मैने पूछा,क्यों रूठी हो।
कब से है,तेरा इंतजार
क्यों ऐसे दूर बैठी हो।
आओ चलो साथ चलते है।
जिंदगी के बेवफ़ाई के किस्से कहते है।।
और मेरा हाथ पकड़,
ले चलना मुझे कुछ आगे।
इस दुनिया से परे,
सितारों के तले।
जहां ना हो,
कुछ खोने का ग़म।
ना ही हो,
कुछ पाने की ख्वाहिश।।
[आशुतोष]
©Ashutosh2608
#good_night hindi poetry deep poetry in urdu Hinduism Entrance examination metaphysical poetry