Neha Mohan

Neha Mohan

जो लब नहीं कह पाते.. उसे मेरी कलम कहती है!!

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash मर गईं हूं मैं जनाजा उठने में मगर है देर अभी!! ©Neha Mohan

#मौत #SAD  Unsplash मर गईं हूं मैं 

जनाजा उठने में मगर
है देर अभी!!

©Neha Mohan

#मौत

16 Love

White जानती हूं के तुम मुझे बेहद बेहिसाब प्यार करते हो मगर फ़िर भी मैं हर बार तुमसे सुनना चाहती हूं के तुम मुझे कितना प्यार करते हो मेरे तीन वक्त की रोटी सा है ये इक़रार तुम्हारा मेरा मन भर जाता है तुम्हारे प्यार से इसे खाली मत होने देना.. मुझसे रोज़ कहना के तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो बेहिसाब आखिरी सांस तक!! ©Neha Mohan

#love_shayari  White जानती हूं 
के तुम मुझे बेहद बेहिसाब प्यार करते हो 
मगर फ़िर भी 
मैं हर बार तुमसे सुनना चाहती हूं 
के तुम मुझे कितना प्यार करते हो 
मेरे तीन वक्त की रोटी सा है 
ये इक़रार तुम्हारा 
मेरा मन भर जाता है तुम्हारे प्यार से
इसे खाली मत होने देना..
मुझसे रोज़ कहना के 
तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो 
बेहिसाब 
आखिरी सांस तक!!

©Neha Mohan

#love_shayari प्यार

15 Love

White लोग पुछते है किस बात का शोक मनाती हो किस बात का ग़म है क्यूं ना हंसती हो ना कभी मुस्काती हो, तो सुनो मुझे शोक है गहरा शोक है मेरा पिता मेरा ख़ुदा चला गया आंखे पढ़ लेने वाली, मोहब्बत से भरी वो आंखे उसे ला दो तो मुस्कुराऊं मेरा बचपन मेरी गालियां छीन गईं वहां रख आओ, तो मुस्कुराऊं मेरी मां की गोदी उसका आंचल उसकी थपकी उसके हाथ मेरे आंसुओं को पोछने वाले मुझे लाकर दो तो खिलखिलाऊं सब कुछ तो छीन गया मेरा बोलो किस बात की ख़ुशी मनाऊं!! ©Neha Mohan

#good_night #शोक #bachpn #dukh #SAD  White 
लोग पुछते है 
किस बात का शोक मनाती हो 
किस बात का ग़म है 
क्यूं ना हंसती हो ना कभी मुस्काती हो, 
तो सुनो 
मुझे शोक है गहरा शोक है 
मेरा पिता मेरा ख़ुदा चला गया 
आंखे पढ़ लेने वाली, मोहब्बत से भरी वो आंखे 
उसे ला दो तो मुस्कुराऊं 
मेरा बचपन मेरी गालियां छीन गईं 
वहां रख आओ, तो मुस्कुराऊं 
मेरी मां की गोदी उसका आंचल 
उसकी थपकी उसके हाथ मेरे आंसुओं को पोछने वाले 
मुझे लाकर दो तो खिलखिलाऊं 
सब कुछ तो छीन गया मेरा 
बोलो किस बात की ख़ुशी मनाऊं!!

©Neha Mohan

White जिन कसमों वादों को तुम भुला बैठे हो क्या तुम्हे इल्म है कोई जी रहा है,तुम्हारे उन्ही वादों के सहारे!! ©Neha Mohan

#शायरी #sad_shayari  White जिन कसमों वादों को तुम भुला बैठे हो
 क्या तुम्हे इल्म है
कोई जी रहा है,तुम्हारे उन्ही वादों के सहारे!!

©Neha Mohan

#sad_shayari

17 Love

#गीतांजलि #geetanjalikegeet #कविता  #गीतांजलि के गीत
गुरु रबीन्द्रनाथ टैगोर❣️
#gururabindranath #कविता #geetanjali  गीतांजलि के गीत
Trending Topic