"इस बार दिवाली पर सबको खुशियाँ देते चलो,
फिर देखना ,खुशियाँ कैसे चूमती है कदम तुम्हारे।
अपने घर को तो रोशनी से ,हर बार सजाते हो,
इस बार एक नन्हा सा दीप जलाओ किसी गरीब के द्वारे।
मत जलाओ पटाखे इस बार ,थोड़ा सा मान रख लो,
किसी ज़रूरतमंद को खुशियाँ देकर,मिटा लो अंधेरे सारे।।
©poonam atrey
"