Neel

Neel

महफ़िल से जब उठूँ तो, हर एक शख्स रो पड़े, मौजूद हूँ तो मेरी, ज़रूरत बनी रहे......😊😊

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#ख्वाबों #लव  White तेरी नजरों की तन्हाई, तेरी आँखों की गहराई,
तेरी पलकों का सूनापन, तेरे सपनों की परछाईं।
तेरी नजरों का थम जाना, नम आँखों का ठहर जाना,
तेरी पलकों का लरज़ जाना, तेरे ख्वाबों की रुसवाई।
समझना था नहीं मुश्किल, ज़रा कोशिश ही करनी थी,
सुनो..थोड़ा सा सम्हलूं क्या, करने ख्वाबों की भरपाई।

🍁🍁🍁

©Neel

#ख्वाबों की भरपाई 🍁

108 View

Unsplash मुझको तराशने की, चाहत लिए हुये, मुझे तोड़ने में उनकी, कोई खता न थी। 💕 ©Neel

#लव  Unsplash मुझको तराशने की, चाहत लिए हुये, 
मुझे तोड़ने में उनकी, कोई खता न थी।

💕

©Neel

खता 💕

22 Love

green-leaves मिटाते हैं चलो मिलकर, हमारे बीच के मसले, मगर ज़बरन हमारे दिल में, हंगामा नहीं करना। 🍁🍁🍁 ©Neel

#हंगामा #लव  green-leaves मिटाते हैं चलो मिलकर, हमारे बीच के मसले,
मगर ज़बरन हमारे दिल में, हंगामा नहीं करना।

🍁🍁🍁

©Neel

#हंगामा 🍁

17 Love

Unsplash जाने कब...मेरे दर्द की दवा वो बन गया, जिसे चाहने की आदत...मेरे दिल ने लगा रखी थी। 🍁🍁🍁 ©Neel

#शायरी #दर्द  Unsplash जाने कब...मेरे दर्द की दवा वो बन गया,
जिसे चाहने की आदत...मेरे दिल ने लगा रखी थी।

🍁🍁🍁

©Neel

#दर्द की दवा🍁

26 Love

#शायरी  Unsplash ये आँखें सब भुला देती हैं मुझको,
थोड़ी सी तो पर्देदारी रहने दो।

ये वक्त या हालात का तकाज़ा है,
थोड़ी थोड़ी सी खुमारी रहने दो।

🍁🍁🍁

©Neel

खुमारी 🍁

135 View

थक गया हूं पढ़ पढ़कर, इबारत किताबों की, अब सीख रहा हूं चेहरों को, पढ़ने का हुनर। 🍁🍁🍁 ©Neel

#शायरी #हुनर  थक गया हूं पढ़ पढ़कर, इबारत किताबों की,
अब सीख रहा हूं चेहरों को, पढ़ने का हुनर।

🍁🍁🍁

©Neel

#हुनर 🍁

24 Love

Trending Topic