White तू है तो
तू है तो सागर, तो रिश्ता गहरा लगता है,
तू है तो आसमां, तो अक्श में रब दिखता हैं।
तू है तो करीब, तो जीवन अनंत लगता है,
तू है तो ख्याल, तो नींद अटूट लगती है।
तू है तो धुन, तो संगीत मधुर लगता है,
तू है तो धड़कन, तो घर लगता है।
तू है तो वृन्त-पुष्प, तो बागवान महकता है,
तू है तो राग, तो ग़म मिट जाते हैं।
तू है तो सरगम, तो दिल थिरकता है,
तू है तो सुलझन, तो हर पल सरल लगता है।
तू है तो चांद, तो मन की छत पर उजाला रहता है,
तू है तो साखी, तो मेरा अस्तित्व समर्पित रहता है।
तू है तो संग लगता है,
तू है तो रंग भरे लगते है,
तेरे कोमल हाथों में हाथ,तो डर नहीं लगता है,
तू है तो, याराना भरा सफर प्यारा लगता है।
©Ankit verma 'utkarsh'
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here