Sign in
'  मुसाफ़िर '

' मुसाफ़िर '

writer

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

जिस्म की ख्वाइश नहीं मै इश्क की चाहत रखता हूं, चंचलता मन में नहीं बस व्यवहार में शरारत रखता हूं| और एक साथ कई रिश्तों से खिलवाड़ करने का हुनर नहीं है मुझमें...... दिल एक है मेरे पास , तो बस एक की ही आदत रखता हूं || ©' मुसाफ़िर '

#romanticstory  जिस्म की ख्वाइश नहीं मै इश्क की चाहत रखता हूं,
चंचलता मन में नहीं बस व्यवहार में शरारत रखता हूं|
और एक साथ कई रिश्तों से खिलवाड़ करने का हुनर नहीं है मुझमें......
दिल एक है मेरे पास , तो बस एक की ही आदत रखता हूं ||

©'  मुसाफ़िर '

तेरा वजूद मेरे टूटते हुए सब्र को नई आशा देता है, निरर्थक सी मेरी तस्वीर को एक परिभाषा देता है| रात के पसरे अंधियारे के सन्नाटे में सिमट कर जब कभी बुझने लगता हूं....... ए "चांद" तू फैला कर बाहें अपनी मुझे जगमगाने की अभिलाषा देता है || ©' मुसाफ़िर '

#Moon  तेरा वजूद मेरे टूटते हुए सब्र को नई आशा देता है,
निरर्थक सी मेरी तस्वीर को एक परिभाषा देता है|
रात के पसरे अंधियारे के सन्नाटे में सिमट कर जब कभी बुझने लगता हूं.......
ए "चांद" तू फैला कर बाहें अपनी मुझे जगमगाने की अभिलाषा देता है ||

©'  मुसाफ़िर '

#Moon

17 Love

जिंदगी लगी जिंदगी समझने में ..... और समझे महज इतना कि ना जाने कब कौन चला जाएगा|| ©' मुसाफ़िर '

#Quotes #oldage  जिंदगी लगी जिंदगी समझने में .....
और समझे महज इतना कि ना जाने कब कौन चला जाएगा||

©'  मुसाफ़िर '

#oldage

12 Love

माना कि हीर-रांझा, लैला-मजनू करना सिखा गए, ये कवि, लेखक उस पर गजल और गीत गुनगुना गए| मगर कर दिखाने का जुनून और हौंसला तो उनसे पूछिए ..... जो खुद तो लुट गए मुस्कुराते हुए, मगर वतन से मोहब्बत निभा गए|| ©' मुसाफ़िर '

#PulwamaAttack #IndianArmy  माना कि हीर-रांझा, लैला-मजनू करना सिखा गए,
ये कवि, लेखक उस पर गजल और गीत गुनगुना गए|
मगर कर दिखाने का जुनून और हौंसला तो उनसे पूछिए .....
जो खुद तो लुट गए मुस्कुराते हुए, मगर वतन से मोहब्बत निभा गए||

©'  मुसाफ़िर '

सागर तो नहीं मै, जो नदियों का संगम चाहिए .... मगर जीवंत जो चाहूं खुद को इस पल, तो बस तेरा आलिंगन चाहिए| ©' मुसाफ़िर '

#Quotes #hugday  सागर तो नहीं मै, जो नदियों का संगम चाहिए ....
मगर जीवंत जो चाहूं खुद को इस पल, तो बस तेरा आलिंगन चाहिए|

©'  मुसाफ़िर '

#hugday

16 Love

अगर मानोगे तो हम में तुम और तुम में हम है, मुस्कुराओ तो इसी पल खुशी है वरना ना जाने कितने गम है| और ये तो लोगों ने दे दिए पैमाने हर अहसास को इस जमाने में...... वरना तुम ही बताओ क्या ये जिंदगी भी मौत से कम है??? ©' मुसाफ़िर '

#darkness #SAD  अगर मानोगे तो हम में तुम  और तुम में हम है,
मुस्कुराओ तो इसी पल खुशी है वरना ना जाने कितने गम है|
और ये तो लोगों ने दे दिए पैमाने हर अहसास को इस जमाने में......
वरना तुम ही बताओ क्या ये जिंदगी भी मौत से कम है???

©'  मुसाफ़िर '

#darkness #SAD

21 Love

Trending Topic