diwali_wishes
  • Latest
  • Popular
  • Video

White Kya aap ke yaha sardi hai 🥶😁 ©Pritam

#diwali_wishes #Quotes  White Kya aap ke yaha sardi hai 🥶😁

©Pritam

White 🙏किसान का हाल🙏 ज़िंदगी कट रही है खुरपी और कुदाल से, भूखा पेट तक खेती से अब भरता नहीं .! महज हम नाम के जमीनदार है किसान है, घर का खर्च तक खेती से अब चलता नहीं! जन्म मिट्टी में लेकर, दफन होते थाल में ! भूखे मरते है हम बाढ़ में अकाल में! अंधे -बहरे इस सरकार को हम देख कर, महंगाई डस रही है, गरीबों को ढूँढ कर, और वेतन बढ रहे हैं, आसमां को चूम कर .! मगर परवाह किसको ??? निम्न स्तरीय़ किसान का, दबेंगे ब्याज में ये प्याज को भी सूंघ कर! ये बढ़ते दाम चीनी कडूवा डीजल उर्वरक के, उठाया कर्ज हमने, रक्त के हर एक बूँद पर! फिर भी कर्ज ये हटता नहीं घटता नहीं, और आमदनी तो तिल भर बढ़ती नहीं...! घुट रहा है दम रिश्तों के भीड़ में, और मुश्किलों का बादल ये छंटता नहीं...! महज हम नाम के जमीन्दार है किसान है, घर का खर्च तक खेती से अब चलता नहीं!! ©Ravi Bhushan Thakur

#कोट्स #farmersprotest #diwali_wishes #Kisandiwas #Cheating  White 
🙏किसान का हाल🙏
ज़िंदगी कट रही है खुरपी और कुदाल से,
भूखा पेट तक खेती से अब भरता नहीं .!
महज हम नाम के जमीनदार है किसान है,
घर का खर्च तक खेती से अब चलता नहीं!
जन्म मिट्टी में लेकर, दफन होते थाल में !
भूखे मरते है हम बाढ़ में अकाल में!
अंधे -बहरे इस सरकार को हम देख कर,
महंगाई डस रही है, गरीबों को ढूँढ कर,
और वेतन बढ रहे हैं, आसमां को चूम कर .!
मगर परवाह किसको ???
निम्न स्तरीय़ किसान का,
दबेंगे ब्याज में ये प्याज को भी सूंघ कर!
ये बढ़ते दाम चीनी कडूवा डीजल उर्वरक के,
उठाया कर्ज हमने, रक्त के हर एक बूँद पर!
फिर भी कर्ज ये हटता नहीं घटता नहीं,
और आमदनी तो तिल भर बढ़ती नहीं...!
घुट रहा है दम रिश्तों के भीड़ में,
और मुश्किलों का बादल ये छंटता नहीं...!
महज हम नाम के जमीन्दार है किसान है,
घर का खर्च तक खेती से अब चलता नहीं!!

©Ravi Bhushan Thakur

#diwali_wishes #farmersprotest #Kisandiwas #Life #zindgi #Love #Cheating लव कोट्स लाइफ कोट्स Sushant Singh Rajput Kartik Aaryan गुड मॉर्निंग कोट्स

14 Love

White Ham aap ke lagate hai kya Jara hame bhi batao Ham bhi to jane i love you ☺️🥰 ©Pritam

#diwali_wishes #wishes  White Ham aap ke lagate hai kya
      
             Jara hame bhi batao
 
Ham bhi to jane 

           i love you ☺️🥰

©Pritam

White बहुत फर्क है तेरी और मेरी तालीम में, तुने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातों से!! ©Broken heart

#diwali_wishes #SAD  White बहुत फर्क है तेरी और मेरी तालीम में,

    तुने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातों से!!

©Broken heart

#diwali_wishes sad shayari in hindi very sad love quotes in hindi sad shayari sad quotes sad quotes about life and pain

15 Love

White सोचता हूँ कभी कभी क्या तुम मेरा इश्क़ थीं या, यूँ ही बस एक इंसानी फ़ितरत पसन्द करना किसी को मोहब्बत के ख्याली पुलाव पकाना ग़र ये, महज़ एक आकर्षण था तेरे मुँह मोड़ने पर भी बाकी क्यूँ है तो क्या है जो अब भी बाकी है मुझ में एक शोर सा, मेरी सांसों की डोर सा क्यों होता है ऐसा… हर बार बेवफ़ा समझ कर सोचता हूँ तुम से दूर जाने को तेरा अक्स मेरी आँखों में उतर आता है मुस्कुरा कर जैसे पूछ रहा हो कैसे हो तुम, जो कहा करते थे आख़िरी साँस तक चाहोगे मुझे तब शर्त कहाँ थी उतना ही चाहोगी तुम मुस्कुराहट तुम्हारी शोर बन कर गूंजने लगती है मेरे भीतर धड़कनें इस क़दर बढ़ जाती है मानो दिल फटने को हो हँसी में घुले सवाल गूंजने लगते हैं मेरे कानों में एक शोर, जो डराने लगता है मुझे हर बार, हर रात मुझे जाग जाता हूँ मैं, भूल कर सारे शिकवे एक और सुबह होती है मुझे याद दिलाने को इश्क़ है मुझे तुम से, रहेगा भी आख़िरी साँस तक इस जन्म, उस जन्म, हर जन्म ©हिमांशु Kulshreshtha

 White सोचता हूँ कभी कभी
क्या तुम मेरा इश्क़ थीं
या, यूँ ही बस एक इंसानी फ़ितरत
पसन्द करना किसी को
मोहब्बत के ख्याली पुलाव पकाना
ग़र ये, महज़ एक आकर्षण था
तेरे मुँह मोड़ने पर भी बाकी क्यूँ है
तो क्या है जो अब भी बाकी है मुझ में
एक शोर सा, मेरी सांसों की डोर सा
क्यों होता है ऐसा…
हर बार बेवफ़ा समझ कर
सोचता हूँ तुम से दूर जाने को
तेरा अक्स मेरी आँखों में उतर आता है
मुस्कुरा कर जैसे पूछ रहा हो
कैसे हो तुम, जो कहा करते थे
आख़िरी साँस तक चाहोगे मुझे
तब शर्त कहाँ थी उतना ही चाहोगी तुम
मुस्कुराहट तुम्हारी शोर बन कर
गूंजने लगती है मेरे भीतर
धड़कनें इस क़दर बढ़ जाती है
मानो दिल फटने को हो
हँसी में घुले सवाल गूंजने लगते हैं मेरे कानों में
एक शोर, जो डराने लगता है मुझे
हर बार, हर रात मुझे
जाग जाता हूँ मैं, भूल कर सारे शिकवे
एक और सुबह होती है मुझे याद दिलाने को
इश्क़ है मुझे तुम से, रहेगा भी आख़िरी साँस तक
इस जन्म, उस जन्म, हर जन्म

©हिमांशु Kulshreshtha

सोचता हूँ कभी कभी....

17 Love

White अब घर घर में ये आग फैलाई जाएगी चुनावी,साल है,अदावत,सबसे निभाई जायेंगी सबको जमातों कौमों फिरको में बाटकर आग लगा कर घरों में आग से बुझाई जायेगी वतन के रहनुमाओं को मोहरों कि शकल देकर झूठी हमदर्दी से मुहब्बत दिखाई जायेगी मुफ़्त कि रोटियां बंटेगी घर गिरवी रख कर इस कदर हमारे कल कि बोली लगाई जायेगी झंडो तले बंटेगी नवजवानों कि जवानी फिर से पैर तोड़ कर आसमानों की अदा सिखाई जाएगी अब घर घर में ये आग फैलाई जाएगी चुनावी,साल है अदावत सबसे निभाई जायेंगी राजीव ©samandar Speaks

#कविता #diwali_wishes  White अब घर घर में ये आग फैलाई जाएगी
चुनावी,साल है,अदावत,सबसे निभाई जायेंगी

सबको जमातों कौमों फिरको में बाटकर
आग लगा कर घरों में आग से बुझाई जायेगी

वतन के रहनुमाओं को मोहरों कि शकल देकर
झूठी हमदर्दी से मुहब्बत दिखाई जायेगी 

मुफ़्त कि रोटियां बंटेगी घर गिरवी रख कर
इस कदर हमारे कल कि बोली लगाई जायेगी

झंडो तले बंटेगी नवजवानों कि जवानी फिर से
पैर तोड़ कर आसमानों की अदा सिखाई जाएगी 

अब घर घर में ये आग फैलाई जाएगी
चुनावी,साल है अदावत सबसे निभाई जायेंगी
राजीव

©samandar Speaks

#diwali_wishes अंजान @Satyaprem Upadhyay मनीष शर्मा @Poonam bagadia "punit" @Sandeep L Guru

18 Love

Trending Topic