White तेरी नजरों की तन्हाई, तेरी आँखों की गहराई,
तेरी पलकों का सूनापन, तेरे सपनों की परछाईं।
तेरी नजरों का थम जाना, नम आँखों का ठहर जाना,
तेरी पलकों का लरज़ जाना, तेरे ख्वाबों की रुसवाई।
समझना था नहीं मुश्किल, ज़रा कोशिश ही करनी थी,
सुनो..थोड़ा सा सम्हलूं क्या, करने ख्वाबों की भरपाई।
🍁🍁🍁
©Neel
#ख्वाबों की भरपाई 🍁