Raj Guru

Raj Guru

सच बोलने से लोग खफा हो जाते हैं, ज़रा सी बात पर लोग जुदा हो जाते हैं..! जिंदगी के सफर में संभल कर चलना पड़ता है, ज़रा सी चूक में हादसे हो जाते हैं..!! What's app No. 8878737329

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी #SAD  White बिखरे  हुए  गुलों  को  उठा कर  चले  गये।
शिकवे-गिले  दिलों  के  मिटा कर चले गये।।

खुद  रोये  साथ मुझको रुला कर चले गये।
तूफान  कोई  दिल  में  उठा कर  चले  गये।।

दुनिया नई बसाने का वादा था जिस जगह।
मेरा  जहाँ  वहीं  वो  मिटा कर  चले  गये।।

आया  न  रास  रंग  कोई  आंखों  को  मेरी।
मंज़र  हसीं  निगाह  में  आ  कर  चले  गये।।

आया  न  फिर  करार  वो  जबसे  ज़ुदा हुए।
"राज़" ख़ुशी के पल सभी आ कर चले गये।।

©Raj Guru

#SAD Neetu @Neha verma ç๏๏lツradhe radhe Dhanya blackrocks @sushil dwivedi अदनासा- @Babli BhatiBaisla @Ritu Tyagi @PUJA KUMARI @Sethi Ji @poonam atrey @Anupriya @Jack Sparrow PФФJД ЦDΞSHI @Ambika Jha

396 View

#शायरी #Couple  White लिख रहा तुम पे गज़ल तुम गुन गुना के देख लो। 
है अभी तुमसे मुहब्बत आजमा के देख लो।। 

है लिखी हर इक कहानी तेरे मेरे इश्क़ की। 
रह गया क्या कुछ अधूरा तुम मिला के देख लो।। 

इश्क़ होता है ये क्या अब हमने जाना है सनम। 
हमने तो है कर लिया तुम दिल लगा के देख लो।। 

आप आते ख़्वाब में फिर आप से होकर जुदा। 
रोक लो यादों को अपनी खत जला के देख लो।। 

जीने की कुछ तो वजह दे दो मुझे मेरे हुजूर। 
जी रहे किस हाल में हम तुम ही आ के देख लो।। 

चंद कदमों की है दूरी तेरे मेरे दरमिया। 
कुछ कदम हमने चले कुछ तुम उठा के देख लो।।

©Raj Guru
#शायरी  गम इस कदर मिला कि घबरा के पी गये, 
ख़ुशी थोड़ी सी मिली तो मिला के पी गये..!
यूँ तो जन्म से पीने की आदत नहीं,
शराब को तन्हा देखा तो तरस खा के पी गये..!!

©Raj Guru

@Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). RAVINANDAN Tiwari ꧁ARSHU꧂ارشد @vivekanand @Ritu Tyagi @Ritu Tyagi Anil Ray शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) @indu singh @Ranjit Kumar @sonu kumar babra @Jashvant @AD Grk @KhaultiSyahi @KUNWA SAY @rasmi Jyoti Sah @Arun Kumar @Anand mokhra @Amit Biswas PФФJД ЦDΞSHI @Jack Sparrow @Sethi Ji @Anupriya @poonam atrey

252 View

#शायरी #Emotional  Men walking on dark street जो बीत गया है वो अब दौर ना आएगा,
इस दिल में सिवा तेरे कोई और न आएगा..!
घर फूंक दिया हमने अब राख उठानी है,
मेरे जीवन में अब अगला दौर ही आएगा..!!

©Raj Guru
#trafficcongestion #विचार  सुप्रभातम् मित्रों

सुबह जल्दी सिर्फ़ तीन लोग उठते हैं -
 
मां, मेहनत और मजबूरियां...

©Raj Guru
#वीडियो #TLM

#TLM

144 View

Trending Topic