Babli BhatiBaisla

Babli BhatiBaisla

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

है प्रतीक्षा बड़ी व्यस्तताओं से मुक्ति मिले अवकाश लेकर समस्त मित्रमंडली मिले पर नित नई व्यस्तताओं से जूझने लगें है और ना चाहते हुए भी पीछे छूटने लगे हैं प्रयासों का पराक्रम तेजहीन प्रतीत होता है जब स्वयं के लिए मन अवकाश खोजता है बबली भाटी बैसला ©Babli BhatiBaisla

#कविता  है प्रतीक्षा बड़ी व्यस्तताओं से मुक्ति मिले
अवकाश लेकर समस्त मित्रमंडली मिले 

पर नित नई व्यस्तताओं से जूझने लगें है 
और ना चाहते हुए भी पीछे छूटने लगे हैं 

प्रयासों का पराक्रम तेजहीन प्रतीत होता है 
जब स्वयं के लिए मन अवकाश खोजता है 
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla

आप सभी को सुबह की राम राम गर्मागर्म मूंगफलियां भगाएं सर्दी तमाम बबली भाटी बैसला🙏 ©Babli BhatiBaisla

#कोट्स  आप सभी को सुबह की राम राम 
गर्मागर्म मूंगफलियां भगाएं सर्दी तमाम 
बबली भाटी बैसला🙏

©Babli BhatiBaisla

बबली भाटी बैसला ©Babli BhatiBaisla

#कविता  बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla

#5LinePoetry ठिठुरती धूप को भी पूस में दिए का उजाला चाहिए सर्द हवाओं और कोहरे की जकड़ से छूटने को सहारा चाहिए बदल जाते हैं कड़कड़ाती धूप के भी तेवर पूस के बुढ़ापे में माह में नन्हे नन्हे कदमों से आएगी धूप फिर लुकाछिपी खेलने फागुन आते आते धूप का पारा लगातार लग जाएगा बढ़ने चैत्र और बैसाख में तो फिर से लग जाएगी ज्यादा अकड़ने बबली भाटी बैसला ©Babli BhatiBaisla

#कविता #5LinePoetry  #5LinePoetry ठिठुरती धूप को भी पूस में दिए का उजाला चाहिए 
सर्द हवाओं और कोहरे की जकड़ से छूटने को सहारा चाहिए 
बदल जाते हैं कड़कड़ाती धूप के भी तेवर पूस के बुढ़ापे में 
माह में नन्हे नन्हे कदमों से आएगी धूप फिर लुकाछिपी खेलने
फागुन आते आते धूप का पारा लगातार लग जाएगा बढ़ने 
चैत्र और बैसाख में तो फिर  से लग जाएगी ज्यादा अकड़ने 
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla

कैद में खुद की ही व्याकुल रहते हैं आजकल चतुर सियार इसको ठगते उसको ठगते ढूंढते रहते हैं नित्य नए नए शिकार अंत में जोड़ने बैठे जो सारा हिसाब कई कई बार जोड़ कर भी रहे खाली हाथ बबली भाटी बैसला ©Babli BhatiBaisla

#शायरी  कैद में खुद की ही व्याकुल रहते हैं 
आजकल चतुर सियार
इसको ठगते उसको ठगते ढूंढते रहते हैं 
नित्य नए नए शिकार
अंत में जोड़ने बैठे जो सारा हिसाब 
कई कई बार जोड़ कर भी रहे खाली हाथ
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla

चाँदनी @Ashutosh Mishra @R Ojha @Ravi Ranjan Kumar Kausik @SIDDHARTH.SHENDE.sid पूजा सक्सेना ‘पलक’

23 Love

सुयोग्य की कामना केवल सुयोग्य को शोभती है स्वयं का आंकलन भी महत्वपूर्ण है संबंधों के लिए लज्जाहीन वाचालता संबंधों का शोषण करती है दम्भ का मर्दन भी आवश्यक है स्वाभिमान के लिए बबली भाटी बैसला ©Babli BhatiBaisla

#विचार  सुयोग्य की कामना केवल सुयोग्य को शोभती है 
स्वयं का आंकलन भी महत्वपूर्ण है संबंधों के लिए
लज्जाहीन वाचालता संबंधों का  शोषण करती है 
दम्भ का मर्दन भी आवश्यक है स्वाभिमान के लिए
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla
Trending Topic