Madhusudan Shrivastava

Madhusudan Shrivastava

A simple person. Professionally a banker. Love poetry. Gmail and YouTube - madhu1181@gmail.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White 💐💐💐💐 दीपोत्सव देकर जाए यह खुशियाँ अपरंपार जीवन में दीपोत्सव आए सबके बारंबार 💐💐💐💐 💐💐💐💐💐 प्रकाशता के पर्व पर प्रकाश दीप दीप्त हो हो तिमिर अगर कहीं तो आज से वो लुप्त हो अधर्म का हृदय से अब समूल नाश हो प्रभो दीप धर्म ज्ञान का सभी जगह प्रदीप्त हो 💐💐💐💐💐💐 💐प्रकाश पर्व दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं।💐 मधुसूदन श्रीवास्तव ©Madhusudan Shrivastava

#कविता #happy_diwali  White 💐💐💐💐
दीपोत्सव देकर जाए यह खुशियाँ अपरंपार
जीवन में दीपोत्सव आए सबके बारंबार 
💐💐💐💐

💐💐💐💐💐
प्रकाशता के पर्व पर प्रकाश दीप दीप्त हो
हो तिमिर अगर कहीं तो आज से वो लुप्त हो
अधर्म का हृदय से अब समूल नाश हो प्रभो 
दीप धर्म ज्ञान का सभी जगह प्रदीप्त हो 
💐💐💐💐💐💐

💐प्रकाश पर्व दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं।💐

मधुसूदन श्रीवास्तव

©Madhusudan Shrivastava

#happy_diwali

19 Love

White रकीबों से मेरे मिलकर बता दो क्या करोगे मलाहत ज़ख़्म पर मलकर बता दो क्या करोगे है ज़ख्मी चाक दिल धड़कन है इसकी थरथराती मेरा यह चाक दिल लेकर बता दो क्या करोगे मेरे जो पास आए बेवफ़ाई ही किए मुझसे मेरे अब पास तुम आकर बता दो क्या करोगे मेरे ये ज़ख़्म हैं प्यारे इन्हें ऐसे ही रहने दो मेरे जख्मों को तुम छूकर बता दो क्या करोगे बहुत बेसब्र हो जाने को तो जाना मगर अब यूँ मुझसे दूर तुम जाकर बता दो क्या करोगे पिलाना है तुम्हें जो ज़ाम ग़ैरों को मोहब्बत से तो फिर साकी मेरा होकर बता दो क्या करोगे हैं दिल में फासला फिर फायदा क्या साथ होने का यूँ मेरे साथ भी रहकर बता दो क्या करोगे ©Madhusudan Shrivastava

#शायरी #GoodMorning  White रकीबों से मेरे मिलकर बता दो क्या करोगे
मलाहत ज़ख़्म पर मलकर बता दो क्या करोगे

है ज़ख्मी चाक दिल धड़कन है इसकी थरथराती 
मेरा यह चाक दिल लेकर बता दो क्या करोगे 

मेरे जो पास आए बेवफ़ाई ही किए मुझसे 
मेरे अब पास तुम आकर बता दो क्या करोगे

मेरे ये ज़ख़्म हैं प्यारे इन्हें ऐसे ही रहने दो
मेरे जख्मों को तुम छूकर बता दो क्या करोगे 

बहुत बेसब्र हो जाने को तो जाना मगर अब
यूँ मुझसे दूर तुम जाकर बता दो क्या करोगे 

पिलाना है तुम्हें जो ज़ाम ग़ैरों को मोहब्बत से
तो फिर साकी मेरा होकर बता दो क्या करोगे 

हैं दिल में फासला फिर फायदा क्या साथ होने का 
यूँ मेरे साथ भी रहकर बता दो क्या करोगे

©Madhusudan Shrivastava

#GoodMorning बता दो क्या करोगे

18 Love

White मेरे नज़्मों की वो प्रेयसी बन गई फिर वो गीत-ओ-ग़ज़ल शाइरी बन गई इस कदर ख़ुश हूं होता बयां अब नहीं तेरी मुस्कान, मेरी ख़ुशी बन गई तंज सुनते रहे फिर भी छोड़े नहीं मेरी पहचान ही सादगी बन गई कुछ न कहना मेरा क्या ग़ज़ब ढा गया मेरी नीयत ही अब ख़ामुशी बन गई उससे रौशन था मेरा जहां ए ख़ुदा वो गई, ज़िंदगी तीरगी बन गई ©Madhusudan Shrivastava

#शायरी #GoodNight  White 
मेरे नज़्मों की वो प्रेयसी बन गई
फिर वो गीत-ओ-ग़ज़ल शाइरी बन गई 

इस कदर ख़ुश हूं होता बयां अब नहीं 
तेरी मुस्कान, मेरी ख़ुशी बन गई 

तंज सुनते रहे फिर भी छोड़े नहीं 
मेरी पहचान ही सादगी बन गई

कुछ न कहना मेरा क्या ग़ज़ब ढा गया
मेरी नीयत ही अब ख़ामुशी बन गई

उससे रौशन था मेरा जहां ए ख़ुदा 
वो गई, ज़िंदगी तीरगी बन गई

©Madhusudan Shrivastava

#GoodNight

19 Love

#शायरी

एक खयाल

414 View

White प्यार की लौ हर इक दिल में जला दी जाए आग नफ़रत की मोहब्बत से बुझाई जाए शोर में मुफलिसों की बात दब न जाय कहीं बात मजलूम के हक़ की भी उठाई जाए जान बसती है भारत की अब भी गांवों में बात यह आज दिल्ली को बता दी जाए वक़्त मुश्किल से भरता है दिल के ज़ख़्मों को हो मुहब्बत तो शिद्दत से निभाई जाए बेवफाई भी मुकर्रर हो जुर्म कानूनन फिर कड़ाई से इसकी भी सजा दी जाए ©Madhusudan Shrivastava

#शायरी #good_night  White  प्यार की लौ हर इक दिल में जला दी जाए    
आग नफ़रत की मोहब्बत से बुझाई जाए 

शोर में मुफलिसों की बात दब न जाय कहीं 
बात मजलूम के हक़ की भी उठाई जाए 
 
जान बसती है भारत की अब भी गांवों में
बात यह आज दिल्ली को बता दी जाए 

वक़्त मुश्किल से भरता है दिल के ज़ख़्मों को
हो मुहब्बत तो शिद्दत से निभाई जाए

बेवफाई भी मुकर्रर हो जुर्म कानूनन 
फिर कड़ाई से इसकी भी सजा दी जाए

©Madhusudan Shrivastava

#good_night एक आज़ाद ख़्याल

21 Love

मत देना एक ग़ज़ल

477 View

Trending Topic