White प्यार की लौ हर इक दिल में जला दी जाए आग | हिंदी शायरी

"White प्यार की लौ हर इक दिल में जला दी जाए आग नफ़रत की मोहब्बत से बुझाई जाए शोर में मुफलिसों की बात दब न जाय कहीं बात मजलूम के हक़ की भी उठाई जाए जान बसती है भारत की अब भी गांवों में बात यह आज दिल्ली को बता दी जाए वक़्त मुश्किल से भरता है दिल के ज़ख़्मों को हो मुहब्बत तो शिद्दत से निभाई जाए बेवफाई भी मुकर्रर हो जुर्म कानूनन फिर कड़ाई से इसकी भी सजा दी जाए ©Madhusudan Shrivastava"

 White  प्यार की लौ हर इक दिल में जला दी जाए    
आग नफ़रत की मोहब्बत से बुझाई जाए 

शोर में मुफलिसों की बात दब न जाय कहीं 
बात मजलूम के हक़ की भी उठाई जाए 
 
जान बसती है भारत की अब भी गांवों में
बात यह आज दिल्ली को बता दी जाए 

वक़्त मुश्किल से भरता है दिल के ज़ख़्मों को
हो मुहब्बत तो शिद्दत से निभाई जाए

बेवफाई भी मुकर्रर हो जुर्म कानूनन 
फिर कड़ाई से इसकी भी सजा दी जाए

©Madhusudan Shrivastava

White प्यार की लौ हर इक दिल में जला दी जाए आग नफ़रत की मोहब्बत से बुझाई जाए शोर में मुफलिसों की बात दब न जाय कहीं बात मजलूम के हक़ की भी उठाई जाए जान बसती है भारत की अब भी गांवों में बात यह आज दिल्ली को बता दी जाए वक़्त मुश्किल से भरता है दिल के ज़ख़्मों को हो मुहब्बत तो शिद्दत से निभाई जाए बेवफाई भी मुकर्रर हो जुर्म कानूनन फिर कड़ाई से इसकी भी सजा दी जाए ©Madhusudan Shrivastava

#good_night एक आज़ाद ख़्याल

People who shared love close

More like this

Trending Topic