White प्यार की लौ हर इक दिल में जला दी जाए
आग नफ़रत की मोहब्बत से बुझाई जाए
शोर में मुफलिसों की बात दब न जाय कहीं
बात मजलूम के हक़ की भी उठाई जाए
जान बसती है भारत की अब भी गांवों में
बात यह आज दिल्ली को बता दी जाए
वक़्त मुश्किल से भरता है दिल के ज़ख़्मों को
हो मुहब्बत तो शिद्दत से निभाई जाए
बेवफाई भी मुकर्रर हो जुर्म कानूनन
फिर कड़ाई से इसकी भी सजा दी जाए
©Madhusudan Shrivastava
#good_night एक आज़ाद ख़्याल