English
Engineer by Profession Poet by heart
Unsplash उलझा देते है लोग ज़वाबो के नाम पर एक सवाल दे जाते है ज़वाबो के नाम पर अपनी उलझन खुद ही सुलझाना सीखो उलझा देंगे लोग तुझे सुलझाने के नाम पर मत ढूँढ अपने जख्मों की दवा बाजार में कई मरहम मिलते है दवाओं के नाम पर दिल लगाने से खुद को बचा के रखो बेवफ़ाई करते हैं लोग वफ़ाओ के नाम पर पत्थरों के आगे शीश झुकाकर यहीं जाना हमने सौदा करते है लोग यहाँ खुदाओं के नाम पर अपने किरदार में खुशबू आए ऐसा कोई इत्र नहीं नकली फ़ूलों से घर सजाते है बहारों के नाम पर नहीं चाहिए मुझे अब किसी की सलाह यहाँ परवाह जताते है लोग दिखावो के नाम पर ©Ravikant Dushe
Ravikant Dushe
14 Love
White तारीखें बदल जाती है मेरे मुकाम बदलते नहीं मैं बदलता नहीं मेरे पैगाम बदलते नहीं रोज तेरे नाम के पहलू निकल ही आते है लिखे जाते है तुम्हारे नाम के वो सलाम बदलते नहीं एक सफ़र तेरी तलाश का रोज ही होता है मेरी मंजिल बदलती नहीं मेरे अंजाम बदलते नहीं Good Morning !! Care and Take Care !! ©Ravikant Dushe
16 Love
White तुम्हें सोचकर कितना प्यारा अहसास होता है तू दूर होकर भी हमेशा मेरे पास होता है दिल के रिश्ते है ये कोई आम रिश्ता नहीं दिल का ही तो रिश्ता सबसे खास होता है ©Ravikant Dushe
13 Love
White तुम न आए तुम्हारा इन्तज़ार बाकी रहा फिर भी न कि कोई शिकायत बस प्यार रहा मैं आवाज देकर तुझे बुलाता भी कैसे कहाँ मेरा तुझ पर इतना अधिकार रहा ©Ravikant Dushe
19 Love
White तन्हा नहीं होता वो इंसान सफ़र में जो रहता है हर पल अपनी यादों के घर मे बस पहचान थी चेहरे से सबकी यहाँ कौन होता हैं अपना इस अनजान शहर मे किस को लगाता मैं आवाज हक से ऐसा कोई नहीं था मेरी नजर मे जो अपना लगा वो भी कहीं पराया था मैं रहा रोज बेवजह जिसके असर में उम्र सारी एक तलाश मे गुजर जाती है मिलता नहीं कोई एक जिन्दगी की रहगुजर मे ©Ravikant Dushe
18 Love
White हम तेरे प्यार की क़ीमत अदा न कर सके हम तेरे लिए कुछ भी न कर सके निराश किया हमने तुम को कई बार हम तुझे कोई खुशी न दे सके दर्द हो रहा है मुझे भी बहुत ये कैसी मोहब्बत है जो हम तेरे न हो सके तुम्हारी चाहत से सुबह उठते है हम तेरी फिक्र मे रात सुकून से न सो सके ये सच्ची मोहब्बत है सच हैं हम तेरे हुए ऐसे फिर किसी के न हो सके ©Ravikant Dushe
11 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here