White हाल मेरा किसी ने समझा ही नहीं
क्या महसूस करता हूँ
किसी ने करीब से देखा ही नहीं
खर्च होता रहा बेहिसाब जिनके लिए
उन्होंने इंसान मुझे कभी समझा ही नहीं
याद दिलाते रहे मेरे फर्ज की मुझे
कर्ज मेरी साँसों का किसी ने चुकाया नहीं
आँसू आँखों से ही नहीं दिल से भी निकलते है
समुन्दर यूँ ही तो खारा किसी ने बनाया नहीं
ठीक हूँ और क्या कहता में बता
मैंने भी हाल फिर किसी को बतलाया नहीं
कोई अपना नहीं ये खबर थी मुझे
मैं ही पागल था किसी को भुलाया नहीं
©Ravikant Dushe
#love_shayari @angel rai Sangeet... @vineetapanchal @Parul (kiran)Yadav @Sharma_N