White उन्मुक्त गगन खुली हवा
परिंदे को और क्या चाहिए
जी सकूँ एक अपनी जिन्दगी
एक मुट्ठी भर ही तो आसमान चाहिए
आँखों मे हो सितारें ख्वाबों मे चाँद हो
दिल मे प्यार का एक अरमान चाहिए
दर्दों गम से बेदार कब तक रहूँ मे
मुझे भी खुशियो का एक जहान चाहिए
एक वो समझ ले बस इतना काफी है
दुनियाँ में कहाँ मुझे पहचान चाहिए
हर सुख दुख में जो साथ रहे हमेशा
जो समझे मुझे अपना वो इंसान चाहिए
©Ravikant Dushe
#sad_quotes @kiran yadav Sangeet... @angel rai @Sharma_N @vineetapanchal