AirForce
  • Latest
  • Popular
  • Video

जो रोजाना नभ को छूकर आती है, सारे विश्व में जिसकी फैली ख्याति है; शौर्य तेज से खुद को नित्य सजाती है, कार्य कुशलता युद्ध मे विजय दिलाती है.. सशक्त वायुसेना अपनी सबसे न्यारी है... साहस बलिदानों की महकती क्यारी है.. कर्मठ नभ योद्धाओं से सुशोभित भारतीय वायुसेना दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें ✈️🚁💐💐 ©Hitendra

#Motivational #airforce  जो  रोजाना  नभ  को छूकर आती है, 
सारे विश्व में जिसकी फैली ख्याति है;
शौर्य तेज से खुद को नित्य सजाती है,
कार्य कुशलता युद्ध मे विजय दिलाती है..
सशक्त वायुसेना अपनी सबसे न्यारी है...
साहस बलिदानों की महकती क्यारी है..

कर्मठ नभ योद्धाओं से सुशोभित भारतीय 
वायुसेना दिवस की समस्त देशवासियों को 
हार्दिक शुभकामनायें ✈️🚁💐💐

©Hitendra

#airforce

12 Love

#मीम #airforce  मुश्किलों से भागना
आसान होता है,

ज़िन्दगी में हर पल 
इम्तिहान होता है,

जो डर गया वो 
खाली हाथ होता है,

जो लड़ गया उसके पास
सारा जहां होता है।

©KRISHNA

#airforce

162 View

#वतनकीसौंधीमिट्टी #नोजोटोइंडिया #चंद_अल्फ़ाज़ #कविता #lover  वतन की सौंधी मिट्टी की महक ,खींचती है अपनी ओर,
छोड़ जाता हूँ आँचल माँ  का ,तोड़ देता हूँ प्रेम की डोर,

माँ भारती की आन की ख़ातिर ,जननी को छोड़ आया हूँ,
रोती  हुई अर्धांगिनी की ,लाल  चूड़ियां भी तोड़ आया हूँ ,

सजल  आँखों  से  तक़तें थे , तात  भी कर विदा मुझको,
हाथ मे राखी लेकर रोकती थी ,तड़पती बहन भी मुझको,

लुटा  कर   जान   भी   रक्षा  वतन   की,  मुझको करनी है ,
दुश्मन   की   छाती   चीरकर , लाज़  भारत की रखनी है ,

कटा  कर    शीश   भी   अपना , तिरँगा  झुकने ना दूँगा ,
वतन   की   सोंधी   मिट्टी   की ,  महक  कम होने ना दूँगा ।।
-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
#जयहिंद #शायरी  हे भारत मां तुझ पर अपना, जीवन अर्पण कर दूंगा।
चाहे आए मौत हमे पर, शत्रु को ढेर मैं कर दूंगा।।
 
जय श्री राम जय श्री कृष्णा

जय हिन्द जय भारत

©दूध नाथ वरुण

#जयहिंद जय भारत

171 View

#कविता #airforce  सीमा पर सदा वीरों ने,
हैं अपने प्राण गवाए।
चले तान के सीना आगे,
ना पीछे कदम हटाए।
आगे ही बढ़ते जाएं-2
चाहे आफत जितनी आई,
ना झुकने देंगे तुझको।
यह कसम है हमने खाई,
लहराया तिरंगा प्यारा प्यारा।
आजादी हमने पाई,
ना झुकने देंगे तुझको।
यह कसम है हमने खाई।।
माला सिंह 
मेरठ

©Mala Singh
#कविता #airforce  तुम्हें शत-शत नमन हम करते,
बलिदानी वीर सिपाही।
ना भूलेंगे शहादत तुम्हारी,
यह कसम है हमने खाई।।
सीमा पर सदा वीरों ने,
है अपने प्राण गवाएं।
चले तान के सीना आगे,
ना पीछे कम हटाए।।
आगे ही बढ़ते जाएं-2
चाहे आफत  जितनी आई। 
ना भूलेंगे शहादत तुम्हारी,
यह कसम है हमने खाई।।
तुम्हें शत-शत नमन हम करते,
बलिदानी वीर सिपाही।।
माला सिंह

©Mala Singh
Trending Topic