Hitendra

Hitendra

  • Latest
  • Popular
  • Video

White 🌝🌺🌛🪷🌜✨🍨 चांद का कहना है, रोजाना तो मैं दिखता हूँ, पर आज का दिन ही क्यों खास है! हर दिन तो उस पति के लिए करवा चौथ है.. जब जब जिस जिस दिन ज़बान पर पत्नी के मिठास है.. सादर समर्पित 😍😇🙏 ©Hitendra

#karwachouth  White 🌝🌺🌛🪷🌜✨🍨

चांद का कहना है,  
रोजाना तो मैं दिखता हूँ, 
पर आज का दिन ही क्यों खास  है!
हर दिन तो 
उस पति के लिए 
करवा चौथ है..
जब जब जिस जिस दिन 
ज़बान पर पत्नी के मिठास है..

सादर समर्पित 😍😇🙏

©Hitendra

#karwachouth

13 Love

अच्छा रहा अब तक का सफर, अब आगे का सफर आगे देखेंगे.. जितना लिख गया अच्छा लिखा, कोशिश यही और अच्छा लिखेंगे.. माना कोरी नहीं किताब-ए-हयात, मन गलतियाँ अपनी सुधार रहा है, बड़ो को नमन और छोटों को प्रेम, धन्यवाद प्रभु का हृदय पुकार रहा है... जीवन के एक नए वर्ष में प्रवेश.. साथ, सहयोग, स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए ... आप सभी का हृदय से आभार😊🙏 ©Hitendra

#Success  अच्छा  रहा अब तक का सफर, 
अब आगे का सफर आगे देखेंगे..

जितना लिख गया अच्छा लिखा, 
कोशिश यही और अच्छा लिखेंगे..

माना कोरी नहीं किताब-ए-हयात,
मन गलतियाँ अपनी सुधार रहा है, 

बड़ो  को  नमन और छोटों को प्रेम, 
धन्यवाद प्रभु का हृदय पुकार रहा है...

जीवन के एक नए वर्ष में प्रवेश..
साथ, सहयोग, स्नेह, आशीर्वाद
और शुभकामनाओं के लिए ...
आप सभी का हृदय से आभार😊🙏

©Hitendra

#Success

9 Love

जो रोजाना नभ को छूकर आती है, सारे विश्व में जिसकी फैली ख्याति है; शौर्य तेज से खुद को नित्य सजाती है, कार्य कुशलता युद्ध मे विजय दिलाती है.. सशक्त वायुसेना अपनी सबसे न्यारी है... साहस बलिदानों की महकती क्यारी है.. कर्मठ नभ योद्धाओं से सुशोभित भारतीय वायुसेना दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें ✈️🚁💐💐 ©Hitendra

#Motivational #airforce  जो  रोजाना  नभ  को छूकर आती है, 
सारे विश्व में जिसकी फैली ख्याति है;
शौर्य तेज से खुद को नित्य सजाती है,
कार्य कुशलता युद्ध मे विजय दिलाती है..
सशक्त वायुसेना अपनी सबसे न्यारी है...
साहस बलिदानों की महकती क्यारी है..

कर्मठ नभ योद्धाओं से सुशोभित भारतीय 
वायुसेना दिवस की समस्त देशवासियों को 
हार्दिक शुभकामनायें ✈️🚁💐💐

©Hitendra

#airforce

12 Love

 🙏💐💫✨👨‍🦳✨💫💐🙏
जीवन में मुस्कुराहटों का कारवाँ है पिता,
हमारी सब आरजूओं का आसमां है पिता ;

मतलब की इस दुनिया में बेमतलब प्यार है ;
उन्हीं से  तो  अपने  सारे सपने साकार हैं..

ना जाने कैसे आप मन की बात जान लेते थे ,
शुरू में गुस्सा होते, फिर सब बात मान लेते थे;

कल जो डांट बुरी थी आज अच्छी लगती है,
सिखायी जीवन की कहानी सच्ची लगती है;

हमारी कामयाबी की आपने सदा दुआ की है, 
गले लगते ही हमारी सब गलतियाँ भुला दी है;

ईश्वर से स्वस्थ जीवन की फ़रियाद करते हैं,
जन्मदिन पर सारे उपकारो को याद करते है..

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पापाजी 
🙏💐💫✨👨‍🦳✨💫💐🙏

©Hitendra

🙏💐💫✨👨‍🦳✨💫💐🙏 जीवन में मुस्कुराहटों का कारवाँ है पिता, हमारी सब आरजूओं का आसमां है पिता ; मतलब की इस दुनिया में बेमतलब प्यार है ; उन्हीं से तो अपने सारे सपने साकार हैं.. ना जाने कैसे आप मन की बात जान लेते थे , शुरू में गुस्सा होते, फिर सब बात मान लेते थे; कल जो डांट बुरी थी आज अच्छी लगती है, सिखायी जीवन की कहानी सच्ची लगती है; हमारी कामयाबी की आपने सदा दुआ की है, गले लगते ही हमारी सब गलतियाँ भुला दी है; ईश्वर से स्वस्थ जीवन की फ़रियाद करते हैं, जन्मदिन पर सारे उपकारो को याद करते है.. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पापाजी 🙏💐💫✨👨‍🦳✨💫💐🙏 ©Hitendra

180 View

#sad_shayari #Bhakti  White 🌳🥀🙏🌳🥀🙏🌳🥀🙏🌳
 आर्यसमाज 🪷 150 वां स्थापना वर्ष..
🔥 विभिन्न कार्यक्रमों की सुंदर श्रृंखला मे..आर्यसमाज मुंबई (काकड़वाडी) द्वारा विशेष महायज्ञ के साथ पर्यावरण दिवस मनाया गया।🔥

चाहत गगन की, धरा खिलखिलाये;
सम्भव  तभी  जब हवन सब रचायें।

हवन   धूम   से   पेड़   पौधे   पनपते ;
फूलों मे खुशबु भरती,फल रसीले लगते ;
तरुओं  पे  बैठे  पक्षी यही गान गाये।

संक्रमण बिमारी  जब  जग  को रुलाये ,
रामबाण समझो हवन,  सबको बचाये;
शुद्ध  वायु   होती  और  दुर्गन्धि मिटाये।

जल  की  तरंगों  मे  शुद्धता की धार है,
नदियों   तालाबों  मे  पानी  बेशुमार  है;
वर्षा  का  वरदान  हवन  से  ही  पायें।

जीवन आनंदित होता, सुख के फूल खिलते,
पर्यावरण 'हित' इससे,  लाभ अनेक मिलते;
आर्यो  की  उत्तम  रीति  सभी अपनायें ।
तर्ज : ऋषि की कहानी सितारों से पूछो

🌳🥀🙏🌳🥀🙏🌳🥀🙏🌳

©Hitendra

#sad_shayari

171 View

#Mylanguage

#Mylanguage

101 View

Trending Topic