तुम्हें शत-शत नमन हम करते,
बलिदानी वीर सिपाही।
ना भूलेंगे शहादत तुम्हारी,
यह कसम है हमने खाई।।
सीमा पर सदा वीरों ने,
है अपने प्राण गवाएं।
चले तान के सीना आगे,
ना पीछे कम हटाए।।
आगे ही बढ़ते जाएं-2
चाहे आफत जितनी आई।
ना भूलेंगे शहादत तुम्हारी,
यह कसम है हमने खाई।।
तुम्हें शत-शत नमन हम करते,
बलिदानी वीर सिपाही।।
माला सिंह
©Mala Singh
#airforce @Hardik Mahajan @Anuj @Anju Shweta Duhan Deshwal @Anuradha Priyadarshini