White *ये प्यारे प्यारे बच्चे*
ये प्यारे प्यारे बच्चे,
मन के हैं कितने अच्छे।
भोली-भाली सूरत इनकी-
भगवान रूप हैं इन्हें कहते।।
भेदभाव इनके दिलों में नहीं है,
ईर्ष्या भाव ये रखते नहीं है।
हर मौसम में मस्ती में रहते-
गमों से कोई रिश्ता रखते नहीं है।।
जमीन के ये तारे लगते हैं,
भिन्न-भिन्न फूलों से खिलते हैं।
अपनी अपनी किलकारियों से-
इस जग को हैं सजाते।।
माला सिंह(मेरठ)
©Mala Singh
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here