Usha Rani

Usha Rani

  • Latest
  • Popular
  • Video

आओ बाॅंध दू सेहरे की लड़ियों को आओं संवार दूं तेजस्वी कड़ियों को जो बिखर जाती मेरा रुप देखकर जो सिमट जाती है मेरी चाहत देखकर तेरे आगोश में दिवानी हो गयी दिवानी -दिवानी हो गयी।। कोसो दूर से चली आयी संजना तेरे लिए तुझसे मिलने चली आयी संजना तेरे लिए दिवानी -दिवानी हो गयी।। चेहरा जो तेरा ऑंखो में छुपाया जुगनू अब रात हो गयी सात फेरों से बंधा है जन्मों का बंधन जो टूटे से ना टूटे ये मेरा-तेरा संगम।। © Usha Rani

#RajaRaani  आओ बाॅंध दू सेहरे की लड़ियों को
आओं संवार दूं  तेजस्वी कड़ियों को
जो बिखर जाती मेरा रुप देखकर
जो सिमट जाती है मेरी चाहत देखकर
तेरे आगोश में दिवानी हो गयी
दिवानी -दिवानी हो गयी।।
कोसो दूर से चली आयी
 संजना तेरे लिए 
तुझसे मिलने चली आयी
संजना तेरे लिए
दिवानी -दिवानी हो गयी।।
चेहरा जो तेरा ऑंखो में छुपाया
जुगनू अब रात हो गयी
सात फेरों से बंधा है जन्मों का बंधन
जो टूटे से ना टूटे 
ये मेरा-तेरा संगम।।

©  Usha Rani

गीत #RajaRaani

20 Love

क्या मौसम हैं चल कहीं दूर निकल जाये, इन वादियों सै चल कहीं दूर निकल जाएं।। फिर लौट कर कभी ना आये, अपना ज़हां हम खुद ही बनाये। तपता है दिन तपती है राते, सकून की तलाश हम ना झुलस जाये। चल कहीं दूर, निकल जाये अपना आशियाना कहीं दूर बनाये बदली निगाहें हमे ढूंंढ ना पाये चल कहीं दूर निकल जाये।। © Usha Rani

#BhaagChalo  क्या मौसम हैं 
चल कहीं दूर निकल जाये,
इन वादियों सै
चल कहीं दूर निकल जाएं।।
फिर लौट कर कभी ना आये,
अपना ज़हां
हम खुद ही बनाये।
तपता है दिन
तपती है राते,
सकून की तलाश 
हम ना झुलस जाये।
चल कहीं दूर, निकल जाये
अपना आशियाना
कहीं दूर बनाये
बदली निगाहें हमे ढूंंढ ना पाये
चल कहीं दूर निकल जाये।।

©  Usha Rani

शायरी #BhaagChalo

19 Love

तुम्हारे बिना दूर रहना कितना मुश्किल है, यादों की एक-एक कड़ियां मुझको सताती है।। © Usha Rani

#adventure  तुम्हारे बिना दूर रहना
कितना मुश्किल है,
यादों की एक-एक कड़ियां
मुझको सताती है।।

©  Usha Rani

शायरी #adventure

13 Love

Motivational Mantra - Talk Show

Motivational Mantra - Talk Show

Monday, 5 June | 07:15 pm

7 Bookings

Expired

Kavitayein Dil Se

Kavitayein Dil Se

Friday, 2 June | 07:00 pm

39 Bookings

Expired

सुबह-सुबह का सूरज देखो नई लालिमा लेकर आता है पंख लगाकर उजली धूप सुनहरी सी बरसाता है चिड़िया का भी मीठा गाना अब कानों को भाता है फूलों का भी मुस्कराना दिल को खूब लुभाता है हाथ उठाकर कर रब को छूना मुझको बहुत लुभाता है तमन्ना बस यही दिल से परिन्दों में उड़ान भर देना नई आशाओं को चूमे वो नव गीत को बुन लेना।। © Usha Rani

#Qala  सुबह-सुबह का सूरज देखो
नई लालिमा लेकर आता है
पंख लगाकर उजली धूप
सुनहरी सी बरसाता है
चिड़िया का भी मीठा गाना
अब कानों को भाता है
फूलों का भी मुस्कराना
दिल को खूब लुभाता है
हाथ उठाकर कर रब को छूना
मुझको बहुत लुभाता है
तमन्ना बस यही दिल से
परिन्दों में उड़ान भर देना
नई आशाओं को चूमे वो
नव गीत को बुन लेना।।

©  Usha Rani

सुबह #Qala

16 Love

Trending Topic