अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर

अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर

नमस्कार 🙏🙏 दोस्तों। दिल💖से दिल💖की✍️कलम से 💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️ मैं कोई शायर नहीं हूं। ना हुनर कोई मेरे पास है। ये गुलदस्ता है लफ़्ज़ों का मेरे। दिल के मेरे एहसास हैं। 💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️💖 अदना सा मुसाफ़िर हूं ज़िंदगी के सफ़र का। पीछे कुछ यादें छोड़ जाना चाहता हूं।। नसीब ने तो कसर न छोड़ी ख़ूब आजमाया। आज मैं नसीब को आजमाना चाहता हूं।। 💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️💖 💐💐गुलदस्ता💐💐लफ़्ज़ों का!!!

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#uskebina💔🥀💔🥀💔🥀💔🥀💔🥀  वो ही चाहत वो ही क़िस्मत थी मेरी।
ज़िंदगी की बस वो ही ज़रूरत थी मेरी।।
ये दिल भी..............
धड़कना भूल जाता था उससे दूर हो कर।
वो जैसे दिल में बसी धड़कन थी मेरी।।

लेकिन बदलते वक्त ने ऐसा मंज़र दिखा दिया।
नक़ाब में छुपा असली चेहरा सामने ला दिया।।
चाहत टूटी क़िस्मत रूठी दिल हुआ टुकड़े टुकड़े।
दिल के ज़ख्मों ने उसके बिन जीना सिखा दिया।।

ये सच है उसके बिना ज़िंदगी रास नहीं आती।
दम घुटता सा रहता है और साँस नहीं आती।।
जिए तो जा रहा हूं मगर ज़िन्दा नहीं हूं मैं।
हर आरज़ू मर चुकी बस ये मौत नहीं आती।।

©अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर

#uskebina💔🥀💔🥀💔🥀💔🥀💔🥀 शुभ रात्रि दोस्तों 😊💖🙏🌇🌆🌃💐🌹 @Puja Udeshi @poonam atrey @meri_diary(R*) @# musical life ( srivastava ) @Richa Mishra R K Mishra " सूर्य " @Lalit Saxena @Ashutosh Mishra @Anupriya @Anshu writer @Sethi Ji वंदना .... @Akshita Maurya Artist Ashwani @sweta Agarwal Praveen Jain "पल्लव" @GRHC~TECH~TRICKS DR̶x̶L̶ανK̶υѕнPяαנαpati @Sunita Pathania @Madhusudan Shrivastava Manisha Keshav @Bhavna thakur @SHAYAR ANHAR @Zero_ Artimaurya @Umme Habiba @Neha verma @Ayesha Aarya Singh @Suresh Gulia @Miss khan A

234 View

#Sheher💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️💖  छोड़ कर गांव की मिट्टी जब से शहर का हो गया हूं।
चकाचौंध में शहर की मैं भी जैसे खो गया हूं।।

सादगी वो गांव की वो अपनापन यहां दिखता नहीं।
लगता है अपनों में भी जैसे गैर सा मैं हो गया हूं।।

गांव में जैसा था मैं शायद अब वैसा ना रहा।
नक़ली सी दुनिया में मैं भी नक़ली सा जैसे हो गया हूं।। 

कम होते जा रहे जज़्बात सारे दिल भी पत्थर हो रहा है।
शहर में पत्थर के मैं भी पत्थर का जैसे हो गया हूं।।

खोजता मैं फिर रहा हूं शहर की गलियों में ख़ुद को।
है गली वो कौन सी गुम सा जहां मैं हो गया हूं।।

छोड़ कर.................... खो गया हूं।।

©अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर

#Sheher💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️💖 शुभ प्रभात दोस्तों 😊💖🙏🌅💐🌹 R K Mishra " सूर्य " @Ashutosh Mishra @poonam atrey @Lalit Saxena @meri_diary(R*) @Puja Udeshi @Ambika Mallik @Bhavana kmishra @# musical life ( srivastava ) @Richa Mishra @Jonee Saini @pooja mourya @Akshita Maurya Chouhan Saab @Chanda Singh @Neha verma वंदना .... @Disha (official) Mamta Verma MIND TALK @Uma sharma @Jagroop Singh @Ashtvinayak @Anupriya @Krishna G @AD Grk @Badal Singh Kalamgar @GRHC~TECH~TRICKS Suhana parvin गुरु देव[Alone Shayar] @Dimple girl an

153 View

#Chalachal💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️  ये ज़िंदगी है पल दो पल मत सोच तू क्या होगा कल।
बस आज को जी भर के जी तू छोड़ दे कल की फ़िकर।।

जिसको ना देखा किसी ने जो कल कभी आया नहीं।
उसकी चिंता क्यूं करें कैसा भला उस कल का डर।।

पर दुनिया उलझ कर रह गई है कल के मायाजाल में।
बस ख़्वाब में सब जी रहे हैं हक़ीक़त को भूल कर।।

कल की फ़िकर में दुनिया वाले इस क़दर बेजार हैं।
भागे जा रहे हैं कल के पीछे आज को अपने छोड़ कर।।

है बस आज में ही ज़िंदगी आगाज़ से अंज़ाम तक।
फिर भी सारे कर रहे हैं जानें क्यूं कल की फ़िकर।।

अपनी अलग तू राह चुन इस दुनिया से हो के जुदा।
मंज़िल तो मिल ही जाएगी तुझे राह के किसी मोड़ पर।।

तेरा साथ कोई दे या ना दे चलना तेरा काम है।
ऐ दिल मेरे यूं ही चलाचल बस तू अपनी राह पर।।

ये ज़िंदगी................कल की फ़िकर।।

©अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर

#Chalachal💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️ शुभ रात्रि दोस्तों 😊💖🙏🌇🌆🌃💐🌹 R K Mishra " सूर्य " @poonam atrey @meri_diary(R*) @Anshu writer @Richa Mishra @Puja Udeshi @Sana naaz. @Ambika Mallik @# musical life ( srivastava ) @Ashutosh Mishra @Neha verma @Akshita Maurya @AD Grk Manisha Keshav @pooja mourya @Maaahi.. @Nandani patel @Anupriya @Sunita Pathania ___सनातनी___योद्धा ........(विद्रोही जी)........!!! @Sethi Ji @Priyanka Dwivedi (official) Mamta Verma गुरु देव[Alone Shayar] Naincy Raj @Dil E Nadan @Mukesh Poonia @Radhey Ray

252 View

#Wochaand  वो चांद भी देखो यारों मुहब्बत का मारा लगता है।
ज़ख़्म कितने ही खाए हैं उसने भी जिगर पर।।
ये इन्तहां नहीं मुहब्बत की तो बोलो और क्या है।
कि रौशनी देता है सबको ख़ुद अंधेरे में रह कर।।
ज़ख़्म सह कर भी मुस्कुराना कोई उस चांद से सीखे।
दिखते हैं ज़ख़्म भी दूर से उसके और नूर भी चेहरे पर।।
लगता है कभी कभी कहानी मेरी भी है कुछ उसी की तरह। 
कि मैं.......जमीं पर अकेला हूं और वो चांद फलक़ पर।।

©अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर

#Wochaand 🥀✍️🥀✍️🥀✍️🥀✍️🥀 शुभ प्रभात दोस्तों 😊💖🙏🌅💐🌹 @Puja Udeshi @poonam atrey @# musical life ( srivastava ) @meri_diary(R*) @Richa Mishra R K Mishra " सूर्य " @Ashutosh Mishra @Lalit Saxena @Ambika Mallik @Sana naaz. @Neha verma गुरु देव @GRHC~TECH~TRICKS @Zero_ Artimaurya ___सनातनी___योद्धा ........(विद्रोही जी)........!!! @Dil E Nadan @Poonam Suyal (official) Mamta Verma @SARITA Chouhan Saab @Saloni Khanna @Dimple girl @Banarasi.. @Divya MIND TALK @Miss khan @Ritika Singh @Krishna G @-"Richa_Shahu" Bhavana kmi

189 View

#PhisaltaSamay💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️  नामुमकिन सा है यहां समझना चालों को वक्त की ।
जिसने इसको जितना समझा उतना ही उलझता गया।।
उलझ कर रह गईं कई ज़िंदगी इस वक्त की बिसात पे।
लोग सोचते ही रह गए और ये चाल अपनी चलता गया।। 
दुनिया बदल दी वक्त ने बस देखते ही देखते।
और कोई कुछ ना कर सका बस हाथ ही मलता गया
रिश्ते बदले नाते बदले नज़रें बदल गईं दुनिया की।
वक्त ने करवट क्या बदली हर इंसान बदलता गया।।
ना जानें कब बदल जाए क्या भरोसा वक्त का।
लोग अपना इसे समझते रहे ये हाथों से फिसलता गया।।
सीखा है बस यही सबक इस ज़िंदगी में आज तक।
खुश यहां वो ही है जो संग वक्त के ढलता गया।।
 ना मुमकिन सा................... उलझता गया।।

©अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर

#PhisaltaSamay💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️ शुभ संध्या दोस्तों 😊💖🙏🌇🌆💐🌹 R K Mishra " सूर्य " @poonam atrey @# musical life ( srivastava ) @meri_diary(R*) @Richa Mishra @Puja Udeshi @Anshu writer @Lalit Saxena @Anupriya सुरमई साहित्य @Suresh Gulia @Saloni Khanna Mohitrock f44 @Dimple girl ___सनातनी___योद्धा ........(विद्रोही जी)........!!! @Sethi Ji @Disha @Divya @Madhusudan Shrivastava @Banarasi.. Praveen Jain "पल्लव" @Jack Sparrow @sweta Agarwal @Umme Habiba @Niaa_choubey वंदना .... @Badal Singh Kalamgar @Angelus Nîkîtã Guptā M

198 View

#umeedein💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️💖✍️  मत सोच दुनिया क्या कहेगी बस तू अपने ख़्वाब बुन।
जो तुझे सच्ची लगे जीवन में ऐसी राह चुन।।
खुदा से भी जो खुश नहीं उन्हें तू क्या खुश कर पाएगा।
छोड़ बातें दुनिया की तू अपने दिल की बात सुन।।

झांक अपने दिल में पहले अपनी तू पहचान कर।
यूं हार कर ना बैठ तू लोगों की बातें मान कर।।
है अगर ख़ुद पर यकीं तो कुछ यहां मुश्किल नहीं।
 औरों पर नहीं तू पहले अपने कर्मों पर विश्वास कर।। 

ज़िंदा है अगर तो.....तू ज़िंदगी की पहचान बन।
जो तोड़े से ना टूटे....वो उम्मीद की चट्टान बन।।
छंट भी जाएंगे अगर छाए हैं बदल मुश्किलों के।
रुख मोड़ दे जो हवा का ऐसा तू तूफ़ान बन।।

©अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर
Trending Topic