Unsplash 👉01/01/2025
आज नया साल है और आज मै ये इसलिए
लिख रहा हु कि तुम्हे याद दिला सकु कल रात मै
बहुत देर तक इंतेजार किया था लेकिन तुम्हारा
कोई कॉल नही आया लेकिन फिर भी कोई बात
नही तुम ख्वाब मे तो आई थी और कितने
दिनों बाद मैंने तुम्हे देखा। बिल्कुल वैसी ही लग
रही थी जैसा मै देखना चाहता हु तुम्हे।
हा तुम बिल्कुल वैसी हो, जैसा मैंने सोचा था......
अगर कभी ये सब पढ़ोगी,
तो उदास मत होना,
खुद को गलत मत समझना,
मुझपे गुस्सा मत करना,
मुझे माफ कर देना,
अगर तुम्हे बुरा लगा हो तो,
अपनी जिंदगी मे खुश रहना,
क्युकी......
अब मै भी खुश हु,
बहुत खुश हु ,
हा अब मै खुश हु.....
THE END
🚫ADDICTED
©Radhey Ray
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here