एक खत
..............................
👉30/12/2024
तुम्हे ये भी तो शिकायत थी मुझसे, मैंने तुम्हे कभी
कोई भी खत नही लिखा। तो छोड़ो अब वो पुरानी
शिकायत को और ये रहा तुम्हारे शिकायत
का जवाब पूरे एक साल तक हर रोज तुम्हे खत
लिखा हु। एक भी दिन का कम नही होगा तुम
चाहो तो चेक कर लेना दो चार जायदा ही होगा ।
क्युकी प्यार भी तो मै तुमसे बहुत जायदा
करता हु और तुम ये जानती भी हो पर पता
नही मानती हो या नही.........
पर्सनल खत को भी अब,
पब्लिक खत बना दिया है,
तुम्ही कहती थी न,
प्यार का इजहार करना जरूरी होता है,
लो देख लो अब पुरा इंस्टाग्राम ,
तुम्हारे इजहार से भर दिया है।।।।।।
🚫ADDICTED
©Radhey Ray
#CityWinter