Priyanka Dwivedi

Priyanka Dwivedi

मुझे भी कुछ कहना है. 🧮 इन कविताओं और कहानियों के माध्यम से ख़ुद को उतारना चाहती हूँ..📝 कभी-कभी जो कुछ लिख लेती हूँ वो आप सब के साथ साझा करना चाहती हूँ. ✒️🤦‍♀️🚶 अपनी इन बातों के माध्यम से आप सब से जुड़ना चाहती हूँ. 📚 इन कविताओं और कहानियों को ज्यादा तो नहीं पर थोड़ा सा समझने की कोशीश करती हूँ. 📒 अपनी सोच और भावनाओ को आप सब के साथ साझा करने की कोशिश करती हूँ.🖋 मेरी लिखने की भाषा आम तौर पे हमारी बोल चाल की भाषा जैसी ही है.. ☕🖊📖 जिस समय जो सोच पाती हूँ लिख देती हूँ..💌 अपने आप को व्यक्त करने की कला तो नहीं आती बस अपने जीवन के कुछ अंस लिख लेती हूँ.. 📜 मन में बसे बासी कचरे दुख, तनाव, को लिख-लिख कर कम कर देना चाहती हूँ.. 😔😏 पत्थर हो चुके दिल की व्यथा लिख लेती हूँ.. 🤯😑📝 बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्तों का🙏 जो मुझे रोज़ पढ़ते हैं.. 😊 ज्यादा तो नहीं पर मुझे थोड़ा-थोड़ा समझने की कोशिश करते हैं..🤔🤫🙂✒️📝

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video