Flowers
  • Latest
  • Popular
  • Video

तुझमें वो दिलकश फितरत, जो बहारों से जुदा है, फिर फूलों की बात क्यों, जब हर खुशी तुझसे अदा है। ©Balwant Mehta

#कविता #flowers  तुझमें वो दिलकश फितरत, 
जो बहारों से जुदा है,
फिर फूलों की बात क्यों, 
जब हर खुशी तुझसे अदा है।

©Balwant Mehta

#flowers

11 Love

खोखली सी दुनिया के रिश्ते भी हैं खोखले ऊपर से अपने बनते हैं अंदर से हैं दोगले ©Anita Mishra

#कोट्स #flowers  खोखली सी दुनिया के
रिश्ते भी हैं खोखले
ऊपर से अपने बनते हैं
अंदर से हैं दोगले

©Anita Mishra

#flowers कोट्स गुड मॉर्निंग कोट्स

19 Love

#कविता #flowers #Quotes #Hindi  जीवन में डर कर कभी जीना नहीं,
सर झुका कर कभी रहना नहीं,
डरने वाले को और भी डराया जाता है यहाँ,
हिम्मत रख रहना रब के सिवा 
किसी से डरना नहीं...!!

©Varun Raj Dhalotra

#flowers #Nojoto #Hindi #Poetry #Thoughts #Quotes

135 View

#विचार #flowers  होनी चाहीये एक दुनीया ऐसी भी
ईस दुनिया मे मन न लगे तो 
उस दुनीया मे जाया जाय....


गर्मी के दिन  बडे उदास
 नाराज से लगते है

©suwarta

#flowers

171 View

#आज़ादी #शायरी #क़ीमत #की  कोई बुरा काम करके और दूसरों को दुख देकर,
किसी के हिस्से की जायज़ खुशियाँ और सुख लेकर।
मत लो इतनी बड़ी, अपनी आज़ादी की क़ीमत,
दुआ रहे अपनी और दूसरों की आज़ादी रहे सलामत।

©Amit Singhal "Aseemit"

[फूलों का मुरझाना] फूल मुरझाते हैं मौसम बदलने पर और चेहरे मुरझाते हैं रंग बदलने पर ©Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ."

#रंग #flowers  [फूलों का मुरझाना]
फूल मुरझाते हैं मौसम बदलने पर 
और चेहरे मुरझाते हैं रंग बदलने पर

©Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ."
Trending Topic