Flowers
  • Latest
  • Popular
  • Video

तुझमें वो दिलकश फितरत, जो बहारों से जुदा है, फिर फूलों की बात क्यों, जब हर खुशी तुझसे अदा है। ©Balwant Mehta

#कविता #flowers  तुझमें वो दिलकश फितरत, 
जो बहारों से जुदा है,
फिर फूलों की बात क्यों, 
जब हर खुशी तुझसे अदा है।

©Balwant Mehta

#flowers

11 Love

खोखली सी दुनिया के रिश्ते भी हैं खोखले ऊपर से अपने बनते हैं अंदर से हैं दोगले ©Anita Mishra

#कोट्स #flowers  खोखली सी दुनिया के
रिश्ते भी हैं खोखले
ऊपर से अपने बनते हैं
अंदर से हैं दोगले

©Anita Mishra

#flowers कोट्स गुड मॉर्निंग कोट्स

19 Love

जमीदार के शिमला ,मसूरी ,दून खेतां म्ह न्यू ए कटणी उसकी सारी जून खेतां म्ह बारह मीहने काम करे जा छुट्टी ना होती हो संडे मंडे ऑफ कदे भी ड्यूटी ना होती पूरे साल सातों दिन हों बिरून खेतां म्ह हिल स्टेशन देख्योड़ा ना, बीच का बेरा गरमी सरदी चाहे चोमासा एक सै डेरा हो घूमणा सैर सपाटे सुकून खेतां म्ह घाम का हो फेस पैक अर पोडर रेत आळा महक पसीने आळी उठ्ठै सैंट कसूता चाळा ब्युटी पार्लर, मेकप रूम, सलून खेतां म्ह AC कमरे नहीं धूप म्ह चाम सेकणी हो सै फौजी ढाळा देश भलाई, देह टेकणी हो सै एक बहावै बोड्डर पै एक खून खेतां म्ह क्लब, थियेटर, पाँच सितारा होटल माट्टी रै जीणा मरणा होता उसका टोटल माट्टी रै राजबीर फिरै टोहता एक कूण खेत्तां म्हं राजबीर खोरड़ा 22/06/24 ©Rajbir Khorda

#शायरी #flowers  जमीदार के शिमला ,मसूरी ,दून खेतां म्ह
न्यू ए कटणी उसकी सारी जून खेतां म्ह

बारह मीहने काम करे जा छुट्टी ना होती
हो संडे मंडे ऑफ कदे भी ड्यूटी ना होती
पूरे साल सातों दिन हों बिरून खेतां म्ह

हिल स्टेशन देख्योड़ा ना, बीच का बेरा
गरमी सरदी चाहे चोमासा एक सै डेरा
हो घूमणा सैर सपाटे सुकून खेतां म्ह

घाम का हो फेस पैक अर पोडर रेत आळा
महक पसीने आळी उठ्ठै सैंट कसूता चाळा
ब्युटी पार्लर, मेकप रूम, सलून खेतां म्ह

AC कमरे नहीं धूप म्ह चाम सेकणी हो सै 
फौजी ढाळा देश भलाई, देह टेकणी हो सै
एक बहावै बोड्डर पै एक खून खेतां म्ह

क्लब, थियेटर, पाँच सितारा होटल माट्टी रै
जीणा मरणा होता उसका टोटल माट्टी रै
राजबीर फिरै टोहता एक कूण खेत्तां म्हं

राजबीर खोरड़ा
22/06/24

©Rajbir Khorda

#flowers

14 Love

-कुण्डलिया छंद- शीर्षक :: “थप्पड़” ------------------------------------------ थप्पड़ जैसा है नहीं, दूजा कोई शस्त्र। पलभर में यह लक्ष्य को, करता है भयग्रस्त।। करता है भयग्रस्त, गाल पर जब ये पड़ता। कर देता है वार, लक्ष्य ज्यों आगे बढ़ता।। इसके नाना नाम, कहो चाँटा या लप्पड़। करे गलपटा लाल, पड़े जिसमें यह थप्पड़।। -हरिओम श्रीवास्तव- ©Hariom Shrivastava

#कविता #flowers  -कुण्डलिया छंद- शीर्षक :: “थप्पड़”
------------------------------------------
थप्पड़ जैसा है नहीं, दूजा कोई शस्त्र।
पलभर में यह लक्ष्य को, करता है भयग्रस्त।।
करता है भयग्रस्त, गाल पर जब ये पड़ता।
कर देता है वार, लक्ष्य ज्यों आगे बढ़ता।।
इसके नाना नाम, कहो चाँटा या लप्पड़।
करे गलपटा लाल, पड़े जिसमें यह थप्पड़।।

-हरिओम श्रीवास्तव-

©Hariom Shrivastava

#flowers

15 Love

#flowers  फूलों  से  हमें  यह सीखना चाहिए 
जब तक जीवन है 
खिलते  रहिए,  मुस्काते रहिए 
जिस दिन  मुरझाना शुरू  हो  गए 
जीवन समाप्त  समझिए
✍️

©Deepak Kumar 'Deep'

#flowers

144 View

#कविता #flowers #Quotes #Hindi  जीवन में डर कर कभी जीना नहीं,
सर झुका कर कभी रहना नहीं,
डरने वाले को और भी डराया जाता है यहाँ,
हिम्मत रख रहना रब के सिवा 
किसी से डरना नहीं...!!

©Varun Raj Dhalotra

#flowers #Nojoto #Hindi #Poetry #Thoughts #Quotes

135 View

Trending Topic