White -कुछ दोहे-
1-
जीवन में अपना लिया, जिसने नियमित योग।
उसके पास न फिर कभी, फटक सके हैं रोग।।
2-
अति भक्षण करके करे, जो दिनभर आराम।
वह जाता अति शीघ्र ही, असमय ही सुरधाम।।
3-
जिसको रहना बंधुवर, सुखी स्वस्थ सम्पन्न।
सुबह-शाम कसरत करे, कम खाए वह अन्न।।
4-
तन मन जिसका स्वस्थ हो, सुखी वही इंसान।
उसको ही जग में मिले, धन बल यश गुण ज्ञान।।
-हरिओम श्रीवास्तव-
©Hariom Shrivastava
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here