Rose Day 2021
  • Latest
  • Popular
  • Video

फूलों सी आज फिर उनसे बातें बेशूमार किया है हमने इशारों इशारों में प्यार का इज़हार किया है हमने बातें मोहब्बत की हम वर्षो से करते हैं उनसे बस सिर्फ़ उनके हां का इंतजार किया है हमने ©I N

#dilkibaat  फूलों सी आज फिर उनसे बातें बेशूमार किया है हमने
इशारों इशारों में प्यार का इज़हार किया है हमने 
बातें मोहब्बत की हम वर्षो से करते हैं उनसे 
बस सिर्फ़ उनके हां का इंतजार किया है हमने

©I N

#dilkibaat

16 Love

फूलों सी अच्छा सुनिए ना.. अब वो समय है तो नहीं लेकिन हम फिर भी आजमाना चाहते हैं। परदेस जा माँ-पिताजी के लिए लिखे चिट्ठी में आपका जिक्र उठाना चाहते हैं। आपको स्वीकार अगर तो, कहो तो कह कर देख लूं? आजमाइश ना आसान होगी.. पर कोशिश में क्या जाता है? और.. सुनिए ना! आप से भी आगे कुछ बतियाने में मुझे भी शर्म आता है।😉 🖋️गौरव झा नितिन । ©गौरव झा नितिन

#dilkibaat #लव  फूलों सी अच्छा सुनिए ना..
अब वो समय है तो नहीं
लेकिन हम फिर भी आजमाना चाहते हैं।
परदेस जा माँ-पिताजी के लिए लिखे चिट्ठी में 
आपका जिक्र उठाना चाहते हैं।

आपको स्वीकार अगर तो,
कहो तो कह कर देख लूं?
आजमाइश ना आसान होगी..
पर कोशिश में क्या जाता है?

और.. सुनिए ना!
आप से भी आगे कुछ बतियाने में
मुझे भी शर्म आता है।😉

                           🖋️गौरव झा नितिन











।

©गौरव झा नितिन

#dilkibaat

15 Love

 फूलों सी चुपके से भेजा था एक गुलाब उनको खुशबू ने सारे शहर में तमाशा बना दिया🌹🌹

©firozsahab

चुपके से भेजा था एक गुलाब उनको खुशबू ने सारे शहर में तमाशा बना दिया🌹🌹

162 View

#dilkibaat  फूलों सी उसके हाथों के मसले फुल,
मुद्दत से संभाल कर रखा हूं।
आज भी उसकी अदाओं को,
बड़े अदब से  दिल में दबा कर रखा हूं।

©Narendra kumar

#dilkibaat

144 View

#dilkibaat #Quotes  फूलों सी क़िस्मत को बदलते देर नहीं लगती
बस अपने पाले में हर फन होना चाहिए।

बुरे वक्त गुजरने में देर नहीं लगती
बस ख़ुद में थोड़ा सब्र होना चाहिए।




।।मंजूर आलम।।









,

©Manzoor Alam Dehalvi

#dilkibaat

243 View

फूलों सी ✍️आज की डायरी✍️ तुम्हारे लिये.. ✍️✍️✍️ वजह बनना है तो मुस्कुराहट की बनो तुम , हर किसी के दिल की बस चाहत बनो तुम ।। परेशान तुमसे भी ज्यादा हैं लोग इस जहाँ में । उनके लिए मददगार की आहट बनो तुम ।। उदासियां बहुत हैं इस जिंदगी के सफ़र में । उनसे निकलने की एक सरसराहट बनो तुम ।। जो जज़्बा अन्दर हो उसे बाहर निकलने दो , औरों में हौसला हो ऐसी कहावत बनो तुम ।। दर्द कितना भी रहे चेहरे पर न आने देना । शोरूम के पुतले की तरह दिखावट बनो तुम ।। काटों के बीच गुलाब की तरह खिले रहो "नीरज" । हर जश्न- ए-महफ़िल की सजावट बनो तुम ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#शायरी #dilkibaat  फूलों सी ✍️आज की डायरी✍️

          तुम्हारे लिये.. ✍️✍️✍️

वजह बनना है तो मुस्कुराहट की बनो तुम ,
हर किसी के दिल की बस चाहत बनो तुम ।। 

परेशान तुमसे भी ज्यादा हैं लोग इस जहाँ में । 
उनके लिए मददगार की आहट बनो तुम ।।

उदासियां बहुत हैं इस जिंदगी के सफ़र में । 
उनसे निकलने की एक सरसराहट बनो तुम ।।

जो जज़्बा अन्दर हो उसे बाहर निकलने दो ,
औरों में हौसला हो ऐसी कहावत बनो तुम ।।

दर्द कितना भी रहे चेहरे पर न आने देना  । 
शोरूम के पुतले की तरह दिखावट बनो तुम ।। 

काटों के बीच गुलाब की तरह खिले रहो "नीरज" । 
हर जश्न- ए-महफ़िल की सजावट बनो तुम  ।। 

                    ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#dilkibaat

10 Love

Trending Topic