I N

I N

इरफान

  • Latest
  • Popular
  • Video

फूलों सी आज फिर उनसे बातें बेशूमार किया है हमने इशारों इशारों में प्यार का इज़हार किया है हमने बातें मोहब्बत की हम वर्षो से करते हैं उनसे बस सिर्फ़ उनके हां का इंतजार किया है हमने ©I N

#dilkibaat  फूलों सी आज फिर उनसे बातें बेशूमार किया है हमने
इशारों इशारों में प्यार का इज़हार किया है हमने 
बातें मोहब्बत की हम वर्षो से करते हैं उनसे 
बस सिर्फ़ उनके हां का इंतजार किया है हमने

©I N

#dilkibaat

16 Love

जुल्फें बिखरी हैं उनकी और आंखें ख़ामोश हैं चेहरा खिला है मगर दिल कहीं मदहोश है जब देखा है तुमको बस देखता रहता इरफ़ान अपनी ना ख़बर कोई ना अब कोई होश है ©I N

#dusk  जुल्फें बिखरी हैं उनकी और आंखें ख़ामोश हैं
चेहरा खिला है मगर दिल कहीं मदहोश है 
जब देखा है तुमको बस देखता रहता इरफ़ान 
अपनी ना ख़बर कोई ना अब कोई होश है

©I N

#dusk

9 Love

उफ्फ ये आदाएं क्या ला जवाब है रुखसार ऐसा जैसे खिलता गुलाब है ऐसा लगता है तुम दिसम्बर की धूप हो नशा आखों में ऐसी जैसे पुरानी शराब है ©I N

 उफ्फ ये आदाएं क्या ला जवाब है
रुखसार ऐसा जैसे खिलता गुलाब है
ऐसा लगता है तुम दिसम्बर की धूप हो 
नशा आखों में ऐसी जैसे पुरानी शराब है

©I N

उफ्फ ये आदाएं क्या ला जवाब है रुखसार ऐसा जैसे खिलता गुलाब है ऐसा लगता है तुम दिसम्बर की धूप हो नशा आखों में ऐसी जैसे पुरानी शराब है ©I N

9 Love

White खुली जुल्फ़ों हैं और रंगत सुनहरा है खुशनुमा चेहरे पर चांद का पहरा है मासूमियत ऐसी खिलती है उनके चहेरे पर इरफान जैसे पत्थरों के बीच समन्दर का पानी ठहरा है ©I N

#sad_shayari  White खुली जुल्फ़ों हैं और रंगत सुनहरा है 
खुशनुमा चेहरे पर चांद का पहरा है
मासूमियत ऐसी खिलती है उनके चहेरे पर इरफान 
जैसे पत्थरों के बीच समन्दर का पानी ठहरा है

©I N

#sad_shayari

17 Love

White जुल्फें बिखरा कर ये कैसी शीतम ढाती हो सब समझकर भी अंजान बन जाती हो मैं तुमको अपना मानकर हर रोज़ जीता हूं मगर तुम हर घड़ी हरपल मुझको सताती हो ©I N

#Tulips  White जुल्फें बिखरा कर ये कैसी शीतम ढाती हो
सब समझकर भी अंजान बन जाती हो 
मैं तुमको अपना मानकर हर रोज़ जीता हूं 
मगर तुम हर घड़ी हरपल मुझको सताती हो

©I N

#Tulips

10 Love

वो एक सख्श जो मेरे दिल को भाता है जिसका मुखड़ा देख चांद भी शर्माता है जिनके खातिर हम जान लिए फिरते हैं बस वही सख्श हमेशा मुझे सताता है ©I N

#Moon  वो एक सख्श जो मेरे दिल को भाता है 
जिसका मुखड़ा देख चांद भी शर्माता है 
जिनके खातिर हम जान लिए फिरते हैं 
बस वही सख्श हमेशा मुझे सताता है

©I N

#Moon

13 Love

Trending Topic