डॉ राघवेन्द्र

डॉ राघवेन्द्र Lives in Allahabad, Uttar Pradesh, India

विद्यावारिधि(Ph. D) ज्योतिष हस्त रेखा विशेषज्ञ

  • Latest
  • Popular
  • Video

White ✍️आज की डायरी✍️ ✍️क्यूँ मुझे शहरी नहीं बना पा रहे हो✍️ क्यूँ मुझे अपना नहीं बना पा रहे हो , मुझसे दिल्लगी नहीं लगा पा रहे हो , हूँ तो कई सालों से तेरे ही पहलू मैं , क्यूँ मुझे शहरी नहीं बना पा रहे हो ।।(१) आया था गाँव से तो अच्छा लगा था , देखा ये माहौल तो सब सच्चा लगा था , अब वही गली -कूचों से ऊबन हो रही , कमरे से निकलने की इच्छा नहीं हो रही , क्यूँ औरों सा मुझे नहीं बना पा रहे हो ।। क्यूँ मुझे शहरी नहीं बना पा रहे हो ।। (२) माना कि शहर आना हमारी मज़बूरी है , घर-परिवार के लिए पैसा भी ज़रूरी है , इतना भी मशगूल न हो की सब भूल जाओ , न कोई तुम्हें याद करे न तुम याद आओ , मिट्टी से जुड़े दिल को फ्लैट सा बना रहे हो ।। क्यूँ मुझे शहरी नहीं बना पा रहे हो ।। (३) कितनी भी कोशिश हो दूर करना मुश्क़िल है, दिल का जुड़ाव बार -बार होना मुश्क़िल है , जब तक इस रोजी-रोटी का सवाल रहेगा , तब तक ही शहर में रहने का बवाल रहेगा , रोकना मुमकिन नहीं क्यूँ मुझे लुभा रहे हो ।। क्यूँ मुझे शहरी नहीं बना पा रहे हो ।।(४) ✍️ नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#कविता #sad_qoute  White ✍️आज की डायरी✍️
✍️क्यूँ मुझे शहरी नहीं बना पा रहे हो✍️

क्यूँ मुझे अपना नहीं बना पा रहे हो ,
मुझसे दिल्लगी नहीं लगा पा रहे हो ,
हूँ तो कई सालों से तेरे ही पहलू मैं ,
क्यूँ मुझे शहरी नहीं बना पा रहे हो ।।(१)

आया था गाँव से तो अच्छा लगा था ,
देखा ये माहौल तो सब सच्चा लगा था ,
अब वही गली -कूचों से ऊबन हो रही ,
कमरे से निकलने की इच्छा नहीं हो रही ,
क्यूँ औरों सा मुझे नहीं बना पा रहे हो ।।
क्यूँ मुझे शहरी नहीं बना पा रहे हो ।। (२)

 माना कि शहर आना हमारी मज़बूरी है ,
घर-परिवार के लिए पैसा भी ज़रूरी है ,
इतना भी मशगूल न हो की सब भूल जाओ ,
न कोई तुम्हें याद करे न तुम याद आओ ,
मिट्टी से जुड़े दिल को फ्लैट सा बना रहे हो ।।
क्यूँ मुझे शहरी नहीं बना पा रहे हो ।। (३)

कितनी भी कोशिश हो दूर करना मुश्क़िल है,
दिल का जुड़ाव बार -बार होना मुश्क़िल है ,
जब तक इस रोजी-रोटी का सवाल रहेगा ,
तब तक ही शहर में रहने का बवाल रहेगा ,
रोकना मुमकिन नहीं क्यूँ मुझे लुभा रहे हो ।।
क्यूँ मुझे शहरी नहीं बना पा रहे हो ।।(४)

       ✍️ नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#sad_qoute

13 Love

✍️आज की डायरी✍️ ✍️उम्र गुजर जाती है... ✍️ फ़िर से एक रात यूँ ही जागते गुज़र जाती है । जब तमाम कमियों में मेरी ये नज़र जाती है ।। सूनी आँखों में जब आँसुओं का सैलाब देखता हूँ । मेरी परछाईं ही मुझे देखकर तब सिहर जाती है ।। तन्हाई भी मेरे साथ वक्त नहीं गुजारती है अब । समय के साथ उसकी भी आदत बदल जाती है ।। किसे दोष दें अपने इस बिगड़े हालात के लिए । जब साथ निभाने के वादे से किस्मत भी मुक़र जाती है ।। गिला ये नहीं खुद से कि क्या किया अबतक "नीरज"। अफ़सोस है कि इन्हीं सोच में आधी उम्र गुज़र जाती है ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#कविता #Likho  ✍️आज की डायरी✍️

                   ✍️उम्र गुजर जाती है... ✍️

फ़िर से एक रात यूँ ही जागते गुज़र जाती है  । 
जब तमाम कमियों में मेरी ये नज़र जाती है ।।

सूनी आँखों में जब आँसुओं का सैलाब देखता हूँ  । 
मेरी परछाईं ही मुझे देखकर तब सिहर जाती है ।।

तन्हाई भी मेरे साथ वक्त नहीं गुजारती है अब । 
समय के साथ उसकी भी आदत बदल जाती है ।।

किसे दोष दें अपने इस बिगड़े हालात के लिए  । 
जब साथ निभाने के वादे से किस्मत भी मुक़र जाती है ।।

गिला ये नहीं खुद से कि क्या किया अबतक "नीरज"। 
अफ़सोस है कि इन्हीं सोच में आधी उम्र गुज़र जाती है ।।

                        ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#Likho

17 Love

New Year 2025 🌹नववर्ष🌹 आ गया नया वर्ष चलो खुशियां मनाते हैं । फ़िर से इक उम्मीद की ज्योति जगाते हैं । बीते साल की गलतियों से सबक लेकर हम । नए साल में मन्ज़िल की ओर कदम बढ़ाते हैं ।। भूलकर किसी का गर दिल दुखाया हो कभी । प्यार भरी बातों से फ़िर उन्हें गले लगाते हैं ।। सपनों का क्या है वो तो बनते बिगड़ते हैं । नए साल में फ़िर से एक नया ख़्वाब सजाते हैं ।। सकारात्मक ही रहना है नए साल में "नीरज"। नकारात्मकता को आओ हम दूर भागते हैं "।। 💐आपको और आपके परिवार को नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं.💐 ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#कविता #Newyear2025  New Year 2025 🌹नववर्ष🌹

आ गया नया वर्ष चलो खुशियां मनाते हैं ।
 फ़िर से इक उम्मीद की ज्योति जगाते हैं ।

बीते साल की गलतियों से सबक लेकर हम ।
नए साल में मन्ज़िल की ओर कदम बढ़ाते हैं ।।

भूलकर किसी का गर दिल दुखाया हो कभी ।
प्यार भरी बातों से फ़िर उन्हें गले लगाते हैं ।।

सपनों का क्या है वो तो बनते बिगड़ते हैं ।
नए साल में फ़िर से एक नया ख़्वाब सजाते हैं ।।

सकारात्मक ही रहना है नए साल में "नीरज"।
नकारात्मकता को आओ हम दूर भागते हैं "।।

💐आपको और आपके परिवार को नववर्ष
            की अनंत शुभकामनाएं.💐

       ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#Newyear2025

14 Love

New Year 2024-25 ✍️आज की डायरी✍️ ✍️बीत गया एक और साल✍️ बीत गया आज ये साल भी चलो कुछ यादों को याद कर लें । अच्छी बातों को सहेज लें बुरी बातों को नज़रअन्दाज कर लें ।। बात इस 'जनवरी' की करूँ तो बस ठंड का एहसास होता है । चलो प्यार के प्रतीक 'फरवरी' से ही एक मुलाक़ात कर लें ।। रंगों की बात चली तो ये खूबसूरत 'मार्च' याद आ गया । आओ इस 'अप्रैल' से गर्म भरे मौसम की शुरुआत कर लें ।। इस 'मई' में हम कई परीक्षाओं के दौर से भी गुजरे थे । चलो इस 'जून ' में अच्छे परिणामों का इन्तजार कर लें ।। ये 'जुलाई ' फ़िर से लेकर आया था पढ़ने- पढ़ाने का मौसम । चलो इस 'अगस्त' में अपने देश को फ़िर से आज़ाद कर लें ।। विजय के पर्व दशहरा को मनाया है 'सितम्बर'-अक्तूबर में ही । आओ इन महीनों में शुरू सुहावने मौसम की बात कर लें ।। दीप जलाकर 'नवम्बर' को उजाले से भर दिया था हमनें । चलो फ़िर से इस सर्द 'दिसम्बर' की छुट्टियों की बात कर लें ।। बीत गया फ़िर..................... "खट्टी-मीठी यादों के साथ 💐2024💐को अलविदा" ✍️ नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#कविता #Newyear2024  New Year 2024-25 ✍️आज की डायरी✍️

                 ✍️बीत गया एक और साल✍️

बीत गया आज ये साल भी चलो कुछ यादों को याद कर लें । 
अच्छी बातों को सहेज लें बुरी बातों को नज़रअन्दाज कर लें ।। 

बात इस 'जनवरी' की करूँ तो बस ठंड का एहसास होता है । 
चलो प्यार के प्रतीक 'फरवरी' से ही एक मुलाक़ात कर लें ।।

रंगों की बात चली तो ये खूबसूरत 'मार्च' याद आ गया । 
आओ इस 'अप्रैल' से गर्म भरे मौसम की शुरुआत कर लें ।।

इस 'मई' में हम कई परीक्षाओं के दौर से भी गुजरे थे । 
चलो इस 'जून ' में अच्छे परिणामों का इन्तजार कर लें ।।

ये 'जुलाई ' फ़िर से लेकर आया था पढ़ने- पढ़ाने का मौसम । 
चलो इस 'अगस्त' में अपने देश को फ़िर से आज़ाद कर लें ।।

विजय के पर्व दशहरा को मनाया है 'सितम्बर'-अक्तूबर में ही । 
आओ इन महीनों में शुरू सुहावने मौसम की बात कर लें ।।

दीप जलाकर 'नवम्बर' को उजाले से भर दिया था हमनें । 
चलो फ़िर से इस सर्द 'दिसम्बर' की छुट्टियों की बात कर लें ।।

बीत गया फ़िर.....................

 "खट्टी-मीठी यादों के साथ 💐2024💐को अलविदा"

                           ✍️ नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#Newyear2024-25

13 Love

Love in 5 Words ✍️आज की डायरी✍️ तो.... इश्क हो जायेगा.. ✍️ शिकवा -शिकायत लफ़्जों से किया करो। निग़ाहें जो मिलाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। भुलाने की गर कोशिश हो तो दूरी बना लो । जरा भी पास आओगे तो इश्क हो जायेगा ।। किसी को जानना हो तो चंद मुलाकात कर लो । ज्यादा वक्त लगाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। चेहरे की खामोशी समझ जाओ तो अच्छा है । दिल में उतर जाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। किसी के जख्म में मरहम लगाना सही है मग़र । उसके दर्द को अपनाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। दोस्ती और प्यार के बीच बस इक पतली सी डोर है । उस धागे को पार कर जाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। ✍️ नीरज ✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#शायरी  Love in 5 Words ✍️आज की डायरी✍️

             तो.... इश्क हो जायेगा.. ✍️

शिकवा -शिकायत लफ़्जों से किया करो। 
निग़ाहें जो मिलाओगे तो इश्क हो जायेगा  ।। 

भुलाने की गर कोशिश हो तो दूरी बना लो  । 
जरा भी पास आओगे तो इश्क हो जायेगा  ।। 

किसी को जानना हो तो चंद मुलाकात कर लो । 
ज्यादा वक्त लगाओगे तो इश्क हो जायेगा  ।। 

चेहरे की खामोशी समझ जाओ तो अच्छा है  । 
दिल में उतर जाओगे तो इश्क हो जायेगा  ।।

किसी के जख्म में मरहम लगाना सही है मग़र । 
उसके दर्द को अपनाओगे तो इश्क हो जायेगा  ।। 

दोस्ती और प्यार के बीच बस इक पतली सी डोर है  । 
उस धागे को पार कर जाओगे तो इश्क हो जायेगा  ।।

      ✍️ नीरज ✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#Love

9 Love

✍️आज की डायरी✍️ "सोचो" कितना भी "सोचने" की आदत से निजात पा जाएँ हम , ज़िन्दगी के कुछ फ़लसफ़े फ़िर से "सोचने" को मज़बूर कर देते हैं हमें ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#शायरी  ✍️आज की डायरी✍️

"सोचो" कितना भी "सोचने" की आदत से निजात पा जाएँ हम ,

ज़िन्दगी के कुछ फ़लसफ़े फ़िर से "सोचने" को मज़बूर कर देते हैं हमें ।।

                                    ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

✍️आज की डायरी✍️ "सोचो" कितना भी "सोचने" की आदत से निजात पा जाएँ हम , ज़िन्दगी के कुछ फ़लसफ़े फ़िर से "सोचने" को मज़बूर कर देते हैं हमें ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

9 Love

Trending Topic