Love in 5 Words ✍️आज की डायरी✍️ तो.. | हिंदी शायरी

"Love in 5 Words ✍️आज की डायरी✍️ तो.... इश्क हो जायेगा.. ✍️ शिकवा -शिकायत लफ़्जों से किया करो। निग़ाहें जो मिलाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। भुलाने की गर कोशिश हो तो दूरी बना लो । जरा भी पास आओगे तो इश्क हो जायेगा ।। किसी को जानना हो तो चंद मुलाकात कर लो । ज्यादा वक्त लगाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। चेहरे की खामोशी समझ जाओ तो अच्छा है । दिल में उतर जाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। किसी के जख्म में मरहम लगाना सही है मग़र । उसके दर्द को अपनाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। दोस्ती और प्यार के बीच बस इक पतली सी डोर है । उस धागे को पार कर जाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। ✍️ नीरज ✍️ ©डॉ राघवेन्द्र"

 Love in 5 Words ✍️आज की डायरी✍️

             तो.... इश्क हो जायेगा.. ✍️

शिकवा -शिकायत लफ़्जों से किया करो। 
निग़ाहें जो मिलाओगे तो इश्क हो जायेगा  ।। 

भुलाने की गर कोशिश हो तो दूरी बना लो  । 
जरा भी पास आओगे तो इश्क हो जायेगा  ।। 

किसी को जानना हो तो चंद मुलाकात कर लो । 
ज्यादा वक्त लगाओगे तो इश्क हो जायेगा  ।। 

चेहरे की खामोशी समझ जाओ तो अच्छा है  । 
दिल में उतर जाओगे तो इश्क हो जायेगा  ।।

किसी के जख्म में मरहम लगाना सही है मग़र । 
उसके दर्द को अपनाओगे तो इश्क हो जायेगा  ।। 

दोस्ती और प्यार के बीच बस इक पतली सी डोर है  । 
उस धागे को पार कर जाओगे तो इश्क हो जायेगा  ।।

      ✍️ नीरज ✍️

©डॉ राघवेन्द्र

Love in 5 Words ✍️आज की डायरी✍️ तो.... इश्क हो जायेगा.. ✍️ शिकवा -शिकायत लफ़्जों से किया करो। निग़ाहें जो मिलाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। भुलाने की गर कोशिश हो तो दूरी बना लो । जरा भी पास आओगे तो इश्क हो जायेगा ।। किसी को जानना हो तो चंद मुलाकात कर लो । ज्यादा वक्त लगाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। चेहरे की खामोशी समझ जाओ तो अच्छा है । दिल में उतर जाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। किसी के जख्म में मरहम लगाना सही है मग़र । उसके दर्द को अपनाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। दोस्ती और प्यार के बीच बस इक पतली सी डोर है । उस धागे को पार कर जाओगे तो इश्क हो जायेगा ।। ✍️ नीरज ✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#Love

People who shared love close

More like this

Trending Topic