New Year 2024-25 ✍️आज की डायरी✍️
✍️बीत गया एक और साल✍️
बीत गया आज ये साल भी चलो कुछ यादों को याद कर लें ।
अच्छी बातों को सहेज लें बुरी बातों को नज़रअन्दाज कर लें ।।
बात इस 'जनवरी' की करूँ तो बस ठंड का एहसास होता है ।
चलो प्यार के प्रतीक 'फरवरी' से ही एक मुलाक़ात कर लें ।।
रंगों की बात चली तो ये खूबसूरत 'मार्च' याद आ गया ।
आओ इस 'अप्रैल' से गर्म भरे मौसम की शुरुआत कर लें ।।
इस 'मई' में हम कई परीक्षाओं के दौर से भी गुजरे थे ।
चलो इस 'जून ' में अच्छे परिणामों का इन्तजार कर लें ।।
ये 'जुलाई ' फ़िर से लेकर आया था पढ़ने- पढ़ाने का मौसम ।
चलो इस 'अगस्त' में अपने देश को फ़िर से आज़ाद कर लें ।।
विजय के पर्व दशहरा को मनाया है 'सितम्बर'-अक्तूबर में ही ।
आओ इन महीनों में शुरू सुहावने मौसम की बात कर लें ।।
दीप जलाकर 'नवम्बर' को उजाले से भर दिया था हमनें ।
चलो फ़िर से इस सर्द 'दिसम्बर' की छुट्टियों की बात कर लें ।।
बीत गया फ़िर.....................
"खट्टी-मीठी यादों के साथ 💐2024💐को अलविदा"
✍️ नीरज✍️
©डॉ राघवेन्द्र
#Newyear2024-25