इंसान की आँखों से ऑंसू तभी आते हैं
जब इंसान का दिल कुछ महसूस करता है,
फ़िर वो चाहे ग़म हो या ख़ुशी हो,
वो चाहे ख़ुद का हो या किसी दूसरे का हो,
इन तमाम एहसासात का दिल को महसूस होना ज़रूरी होता है।
अगर इंसान को कुछ महसूस ही नहीं होता
तो फ़िर वो इंसान ख़ुद को ठीक भी नहीं कर सकता।
इसलिए अपने दिल को नर्म बनाए रखिए ताकि वो
दर्द, ग़म, ख़ुशी और बाक़ी तमाम एहसासात को महसूस कर सके,
फ़िर चाहे वो एहसास आप के ख़ुद के हो या फ़िर दूसरों के।
"You can not heal
what you do not feel."
©Sh@kila Niy@z
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here