Sh@kila Niy@z

Sh@kila Niy@z

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

दिल से जुड़े रिश्तों में भी चालाकियाॅं दिखाऍंगे अगर, तो दिल से जुड़े रिश्ते भी टूट जाऍंगे । दिल में रहने वालों को को ही हद से ज़्यादा आज़माऍंगे अगर, तो दिल में रहने वाले भी हाथों से छूट जाऍंगे । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #nojotohindi #basyunhi #Quotes  दिल से जुड़े रिश्तों में भी चालाकियाॅं दिखाऍंगे अगर,
तो दिल से जुड़े रिश्ते भी टूट जाऍंगे ।
दिल में रहने वालों को को ही हद से ज़्यादा आज़माऍंगे अगर,
तो दिल में रहने वाले भी हाथों से छूट जाऍंगे ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z

कभी-कभी कुछ डर भी अच्छे होते हैं जो इंसान को control में रखते हैं । हर डर से ही अगर आज़ाद हो जाएगा इंसान फ़िर ख़ुद पर क़ाबू रखना ही भूल जाएगा इंसान । ©Sh@kila Niy@z

#darnaa_bhi_zaruri_hai #basekkhayaal #nojotohindi #basyunhi #Control  कभी-कभी कुछ डर भी अच्छे होते हैं 
जो इंसान को control में रखते हैं ।

हर डर से ही अगर आज़ाद हो जाएगा इंसान 
फ़िर ख़ुद पर क़ाबू रखना ही भूल जाएगा इंसान ।

©Sh@kila Niy@z

White कभी-कभी हम दूसरों के बारे में कितने ग़लत अनुमान लगाते हैं ना?? हमें लगता है कि जो हमारे लिए आसान है वो उस दूसरे इंसान के लिए भी उतना ही आसान है और हमें ऐसा इसलिए लगता है क्यूॅंकि हम ख़ुद को उस इंसान की जगह पर रख कर कभी सोचते ही नहीं । एक जैसे लगनेवाले हालात में भी हर एक के लिए अलग मुश्किलें और अलग उलझने होती हैं, हम इस बात को समझते ही नहीं। हम बस अपने हालात को दूसरों के हालात से compare करते हैं और सोचते हैं कि उनकी मुश्किलें हमारी मुश्किलों से ज़्यादा आसान है और फ़िर हम इसी तरह दूसरों के बारे में अनुमान लगाने लग जाते हैं और ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से घिर जाते हैं। इन ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से निकलने का फ़िर यही रास्ता होता है कि, ख़ुद के दिल को नर्म करने की कोशिश की जाए और उस सामनेवाले इंसान की जगह पर ख़ुद को रख कर उसके बारे में सोचा जाए, किसी से बस इतना कह देना ही काफ़ी नहीं होता कि .... "हाॅं मुझे बुरा लग रहा है तुम्हारे लिए", बल्कि ज़रूरी ये होता है कि जिन हालात से वो गुज़र रहा है और जो कुछ भी वो इंसान महसूस कर रहा है उस एहसास को ख़ुद भी महसूस करने की कोशिश की जाए । उसकी जगह अगर हम ख़ुद होते तो क्या करते?? कभी इस सवाल पर भी ग़ौर कर लिया जाए । शायद इसी तरह फ़िर हमें भी दूसरों के हालात,दर्द, तकलीफ़ और मुश्किलात की थोड़ी बहुत समझ आ जाए । ©Sh@kila Niy@z

#dont_be_judgemental #basekkhayaal #nojotohindi #comparison #basyunhi  White  कभी-कभी हम दूसरों के बारे में कितने ग़लत अनुमान लगाते हैं ना??
हमें लगता है कि जो हमारे लिए आसान है 
वो उस दूसरे इंसान के लिए भी उतना ही आसान है 
और हमें ऐसा इसलिए लगता है क्यूॅंकि हम ख़ुद को 
उस इंसान की जगह पर रख कर कभी सोचते ही नहीं ।
एक जैसे लगनेवाले हालात में भी हर एक के लिए अलग मुश्किलें 
और अलग उलझने होती हैं, हम इस बात को समझते ही नहीं।
हम बस अपने हालात को दूसरों के हालात से compare करते हैं 
और सोचते हैं कि उनकी मुश्किलें हमारी मुश्किलों से ज़्यादा आसान है 
और फ़िर हम इसी तरह दूसरों के बारे में अनुमान लगाने लग जाते हैं 
और ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से घिर जाते हैं।
इन ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से निकलने का 
फ़िर यही रास्ता होता है कि, ख़ुद के दिल को नर्म करने की 
कोशिश की जाए और उस सामनेवाले इंसान की जगह पर 
ख़ुद को रख कर उसके बारे में सोचा जाए, 
किसी से बस इतना कह देना ही काफ़ी नहीं होता कि ....
"हाॅं मुझे बुरा लग रहा है तुम्हारे लिए", बल्कि ज़रूरी ये होता है कि 
जिन हालात से वो गुज़र रहा है और जो कुछ भी 
वो इंसान महसूस कर रहा है उस एहसास को 
ख़ुद भी महसूस करने की कोशिश की जाए ।
उसकी जगह अगर हम ख़ुद होते तो क्या करते?? 
कभी इस सवाल पर भी ग़ौर कर लिया जाए ।
शायद इसी तरह फ़िर हमें भी दूसरों के हालात,दर्द, तकलीफ़ 
और मुश्किलात की थोड़ी बहुत समझ आ जाए ।

©Sh@kila Niy@z

Nature Quotes आप हर किसी को अपनी अच्छी-अच्छी, बड़ी-बड़ी और मीठी-मीठी बातों से मुतअस्सिर नहीं कर सकते, क्यूॅंकि कुछ लोग आप की बातों के साथ-साथ आप के आमाल पर भी ग़ौर करते हैं । और अगर आप कहते कुछ और हैं और कुछ और ही करते हैं तो फ़िर लोग ना आप पर यक़ीन करते हैं और ना ही आप की कही हुई बातों पर ग़ौर करते हैं। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि लोग आप पर यक़ीन करें और आप की बातों पर ग़ौर भी करें तो फ़िर आप की ज़ुबान से निकली हुई उन मीठी-मीठी और बड़ी-बड़ी बातों की झलक आप के आमाल में भी नज़र आनी चाहिए । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z

#NatureQuotes #basekkhayaal #nojotohindi #basyunhi  Nature Quotes  आप हर किसी को अपनी अच्छी-अच्छी, बड़ी-बड़ी और 
मीठी-मीठी बातों से मुतअस्सिर नहीं कर सकते,
क्यूॅंकि कुछ लोग आप की बातों के साथ-साथ 
आप के आमाल पर भी ग़ौर करते हैं ।
और अगर आप कहते कुछ और हैं और कुछ और ही करते हैं 
तो फ़िर लोग ना आप पर यक़ीन करते हैं और 
ना ही आप की कही हुई बातों पर ग़ौर करते हैं।
इसलिए अगर आप चाहते हैं कि लोग आप पर यक़ीन करें 
और आप की बातों पर ग़ौर भी करें तो फ़िर 
आप की ज़ुबान से निकली हुई उन मीठी-मीठी और 
बड़ी-बड़ी बातों की झलक आप के 
आमाल में भी नज़र आनी चाहिए ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z

इस तरह तो नहीं निभाई जाती मोहब्बत,जिस तरह निभाता है वो मोहब्बत सच्ची है अगर, तो किसी और का नक़ाब ओढ कर क्यूॅं आता है वो?? और कब तक सुनेगा वो मेरी ज़ुबान से ख़ुद की ही मोहब्बत की दास्ताॅं हक़ीक़त जानते हुए भी अंजान बन कर, मुझे ही क्यूॅं आज़माता है वो?? मैंने ना कभी सच से इन्कार किया और ना मेरी कोई हक़ीक़त छुपी हुई है उस से, और मुझ पर इतना भी यक़ीन नहीं उसे की, जो बातें जानना ज़रूरी है मेरे लिए वो बातें भी मुझ से ही छुपाता हैं वो । और अगर उसके इतने भी यक़ीन के क़ाबिल नहीं हूॅं मैं, तो फ़िर किस जवाज़ से बातें मोहब्बत की करता है वो?? जहाॅं यक़ीन ही नहीं होता वहाॅं फ़िर मोहब्बत भी नहीं होती, क्या इतनी सी बात भी नहीं समझ पाता है वो ?? न जाने वो किस भरम में रखना चाहता है मुझे, और न जाने किस वहम-ओ-ग़ुमान में ख़ुद भी रहना चाहता है वो मुझे तो बस इतना ही समझ आता है कि, इस तरह निभाई ही नहीं जाती मोहब्बत जिस तरह निभाता है वो । #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #nojotohindi #Sach_Jhooth #mohabbat #basyunhi  इस तरह तो नहीं निभाई जाती मोहब्बत,जिस तरह निभाता है वो 
मोहब्बत सच्ची है अगर, तो किसी और का नक़ाब ओढ कर क्यूॅं आता है वो??

और कब तक सुनेगा वो मेरी ज़ुबान से ख़ुद की ही मोहब्बत की दास्ताॅं
हक़ीक़त जानते हुए भी अंजान बन कर, मुझे ही क्यूॅं आज़माता है वो??

मैंने ना कभी सच से इन्कार किया और ना मेरी कोई हक़ीक़त छुपी हुई है उस से,
और मुझ पर इतना भी यक़ीन नहीं उसे की, जो बातें जानना ज़रूरी है मेरे लिए 
वो बातें भी मुझ से ही छुपाता हैं वो ।

और अगर उसके इतने भी यक़ीन के क़ाबिल नहीं हूॅं मैं,
तो फ़िर किस जवाज़ से बातें मोहब्बत की करता है वो??

जहाॅं यक़ीन ही नहीं होता वहाॅं फ़िर मोहब्बत भी नहीं होती, 
क्या इतनी सी बात भी नहीं समझ पाता है वो ??

न जाने वो किस भरम में रखना चाहता है मुझे,
और न जाने किस वहम-ओ-ग़ुमान में ख़ुद भी रहना चाहता है वो 

मुझे तो बस इतना ही समझ आता है कि,
इस तरह निभाई ही नहीं जाती मोहब्बत जिस तरह निभाता है वो ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z

White रूहानी से महसूस होने वाले रिश्तों को भी कभी-कभी ख़ुद से दूर करना पड़ता है, जब उन रिश्तों में सच कम और झूठ ज़्यादा शामिल होने लगता है। क्यूॅंकि रूहानी रिश्तों में झूठ का कोई वजूद होना ही नहीं चाहिए, ऐसा मुझे लगता है । और जहाॅं सिर्फ़ झूठ ही झूठ हो फ़िर वहाॅं रूहानियत का वजूद ही कहाॅं बचता है?? #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #nojotohindi #Ruhaniyat #basyunhi  White रूहानी से महसूस होने वाले रिश्तों को भी 
कभी-कभी ख़ुद से दूर करना पड़ता है,
जब उन रिश्तों में सच कम और
 झूठ ज़्यादा शामिल होने लगता है।
क्यूॅंकि रूहानी रिश्तों में झूठ का कोई वजूद 
होना ही नहीं चाहिए, ऐसा मुझे लगता है ।
और जहाॅं सिर्फ़ झूठ ही झूठ हो फ़िर वहाॅं 
रूहानियत का वजूद ही कहाॅं बचता है??

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z
Trending Topic