Dark
  • Latest
  • Popular
  • Video

जब वो हर वक़्त मौजूद थी उसके लिए,तब उसे क़द्र नहीं थी। उसने मनाना भी ज़रूरी नहीं समझा, जब वो उस से नाराज़ थी। उस वक़्त भी उसके लिए कोई और ही ज़रूरी हो गया था। जिसे वो जान कहता था अपनी उसी को नज़र-अंदाज़ कर के वो किसी और को ही मनाने में लगा हुआ था। नाराज़गी इस बात की नहीं थी की वो किसी और को मना रहा था। नाराज़गी इस बात की थी कि उसे उसने अपने हाल पर छोड़ रखा था, या यूॅं कहिए कि जैसे taken for granted ही ले लिया था। बार बार उस तीसरे शख़्स की वजह से वो उसे छोड़ कर गया था। अपनी असल पहचान को उसे उस तीसरे की वजह से वो छुपाता था उसकी तरफ़ से वैसे तो वो हमेशा ही आज़ाद था । कोई पाबंदी नहीं थी,जिस से चाहे,जैसा चाहे रिश्ता वो निभा सकता था। वो तो बस इतना चाहती थीं कि,वो उसकी उम्मीदों को भी पूरा करे, क्यूॅंकि वो ख़ुद भी तो उस से कितनी उम्मीदें रखता था। सब कुछ देख कर,समझ कर भी वो ख़ामोश रहती थी और वो उसकी उलझनों को समझने की कोशिश भी नहीं करता था। आख़िर सब्र टूट गया उसका, फ़िर इन तमाम हालातों में क्या करती वो? फ़िर एक ही रास्ता नज़र आया उसे और उस से दूर हो गई वो। इसलिए नहीं कि उसे अपनी अहमियत समझा सके, बल्कि इसलिए दूर हो गई वो, क्यूॅंकि सच में थक गई थी वो। वो जाएगी लौट कर ज़रूर फ़िर से, जब वो पुकारेगा उसे दिल से लेकिन बस थोड़ा सा और वक़्त चाहती है वो। #bas yunhi ek qissa-e-mukhtasar ....... ©Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #nojotohindi #mohabbat #basyunhi  जब वो हर वक़्त मौजूद थी उसके लिए,तब उसे क़द्र नहीं थी।
उसने मनाना भी ज़रूरी नहीं समझा, जब वो उस से नाराज़ थी।
उस वक़्त भी उसके लिए कोई और ही ज़रूरी हो गया था।
जिसे वो जान कहता था अपनी उसी को नज़र-अंदाज़ कर के 
वो किसी और को ही मनाने में लगा हुआ था।
नाराज़गी इस बात की नहीं थी की वो किसी और को मना रहा था।
नाराज़गी इस बात की थी कि उसे उसने अपने हाल पर छोड़ रखा था,
या यूॅं कहिए कि जैसे taken for granted ही ले लिया था।
बार बार उस तीसरे शख़्स की वजह से वो उसे छोड़ कर गया था।
अपनी असल पहचान को उसे उस तीसरे की वजह से वो छुपाता था 
उसकी तरफ़ से वैसे तो वो हमेशा ही आज़ाद था ।
कोई पाबंदी नहीं थी,जिस से चाहे,जैसा चाहे रिश्ता वो निभा सकता था।
वो तो बस इतना चाहती थीं कि,वो उसकी उम्मीदों को भी पूरा करे, 
क्यूॅंकि वो ख़ुद भी तो उस से कितनी उम्मीदें रखता था।
सब कुछ देख कर,समझ कर भी वो ख़ामोश रहती थी 
और वो उसकी उलझनों को समझने की कोशिश भी नहीं करता था।
आख़िर सब्र टूट गया उसका, 
फ़िर इन तमाम हालातों में क्या करती वो? 
फ़िर एक ही रास्ता नज़र आया उसे और उस से दूर हो गई वो।
इसलिए नहीं कि उसे अपनी अहमियत समझा सके, 
बल्कि इसलिए दूर हो गई वो, क्यूॅंकि सच में थक गई थी वो।
वो जाएगी लौट कर ज़रूर फ़िर से, जब वो पुकारेगा उसे दिल से 
लेकिन बस थोड़ा सा और वक़्त चाहती है वो।

#bas yunhi ek qissa-e-mukhtasar .......

©Sh@kila Niy@z
#Dark  शिक्षक है हम  संस्कार सीख सीखते हैं...
कोरे दीपक की लौ में ज्ञान दीप जगाते  हैं. 
अटके भूले भटके को सही राह दिखाते हैं..
*शिक्षक हैं हम नित नयी ज्योत जगाते है..*

कठोर, सरल,  मृदू ,कटु  सब रंग अपनाते हैं..
राहों के काँटे हटा नया पथ सुझाते है।
मन मस्तिष्क के अंधियारों को दूर हम भगाते है. 
*शिक्षक हैं हम नित नयी ज्योत जगाते है..*

खेल खेल में शिक्षा का जो पाठ हम पढ़ाते हैं..
तुम जो पढ़ लो दो अक्षर  ऐसा मानुष बनाते हैं..
धर्म जात से ऊपर मानवता को सीखते हैं. 
एक थाली में खाओ ,ऐसा जीवन दर्शाते हैं..
*शिक्षक है हम नित नयी ज्योत जगाते है..*

तुम्हारी ऊचाई देख खुश हम हो जाते हैं...
यहीं शिष्य है हमारा इशारे कर सबको बतलाते है. 
समता समरसता सीखा ,भेदभाव मिटाते हैं. 
ना बाट इन रंगों में , राष्ट्र धर्म हम निभाते हैं...
महक उठें ये जीवन ऐसी खुशबु फैलाते है.
ख़ुद  मुरझा जाये ग़र नित एक बीज उगाते है..
*शिक्षक हैं हम नित नयी ज्योत जगाते है...*


हज़ारों नादानीयो को तुम्हारी दर किनार कर जाते हैं. 
इसी उम्र से हम भी गुज़रे है,  यहीं सोच मुस्काते है. 
ना कोई अच्छा ना बुरा सभी हालातों के मारे है.
ना रखना कोई रंजिश, ये दिन फ़िर कभी नहीं आते हैं.
*शिक्षक हैं हम नित नई ज्योत जगाते है.* 

थाम लो दामन किताबों का यहीं सीख सिखाते हैं. 
कभी अच्छे कभी बुरे बन तुम्हारे आस पास मंडराते है 
एक नाव में रहकर तुमको किनारे पहुँचाते हैं..
नाविक रहता एक हमेशा मुसाफिर तो आते जाते है 
*शिक्षक हैं हम नित नयी ज्योत जगाते है.* 

दोस्त, अभिभावक भाई सभी हम बन जाते हैं 
तुम जो रहो खुश  सदा ये आशीष दिल से देते हैं..
*शिक्षक हैं हम नित नयी ज्योत जगाते है...*

*रवि परिहार*
अध्यापक
महात्मा गांधी विद्यालय  ख़ुडाला फालना

©RAVI PARIHAR

#Dark Sushant Singh Rajput Kartik Aaryan hindi poetry metaphysical poetry Aaj Ka Panchang

135 View

#Motivational #Dark  शिक्षक है हम  संस्कार सीख सीखते हैं...
कोरे दीपक की लौ में ज्ञान दीप जगाते  हैं. 
अटके भूले भटके को सही राह दिखाते हैं..
शिक्षक हैं हम नित नयी ज्योत जगाते है.. 

कठोर, सरल,  मृदू ,कटु  सब रंग अपनाते हैं..
राहों के काँटे हटा नया पथ सुझाते है।
मन मस्तिष्क के अंधियारों को दूर हम भगाते है. 
शिक्षक हैं हम नित नयी ज्योत जगाते है.. 

खेल खेल में शिक्षा का जो पाठ हम पढ़ाते हैं..
तुम जो पढ़ लो दो अक्षर  ऐसा मानुष बनाते हैं..
धर्म जात से ऊपर मानवता को सीखते हैं. 
एक थाली में खाओ ,ऐसा जीवन दर्शाते हैं..
शिक्षक है हम नित नयी ज्योत जगाते है.. 

तुम्हारी ऊचाई देख खुश हम हो जाते हैं...
यहीं शिष्य है हमारा इशारे कर सबको बतलाते है. 
समता समरसता सीखा ,भेदभाव मिटाते हैं. 
ना बाट इन रंगों में , राष्ट्र धर्म हम निभाते हैं...
महक उठें ये जीवन ऐसी खुशबु फैलाते है.
ख़ुद  मुरझा जाये ग़र नित एक बीज उगाते है..
शिक्षक हैं हम नित नयी ज्योत जगाते है...


हज़ारों नादानीयो को तुम्हारी दर किनार कर जाते हैं. 
इसी उम्र से हम भी गुज़रे है,  यहीं सोच मुस्काते है. 
ना कोई अच्छा ना बुरा सभी हालातों के मारे है.
ना रखना कोई रंजिश, ये दिन फ़िर कभी नहीं आते हैं.
शिक्षक हैं हम नित नई ज्योत जगाते है. 

थाम लो दामन किताबों का यहीं सीख सिखाते हैं. 
कभी अच्छे कभी बुरे बन तुम्हारे आस पास मंडराते है 
एक नाव में रहकर तुमको किनारे पहुँचाते हैं..
नाविक रहता एक हमेशा मुसाफिर तो आते जाते है 
शिक्षक हैं हम नित नयी ज्योत जगाते है. 

दोस्त, अभिभावक भाई सभी हम बन जाते हैं 
तुम जो रहो खुश  सदा ये आशीष दिल से देते हैं..
शिक्षक हैं हम नित नयी ज्योत जगाते है... 

रवि परिहार अध्यापक 
महात्मा गांधी विद्यालय  ख़ुडाला फालना

©RAVI PARIHAR

#Dark most romantic in hindi for boyfriend

90 View

#understanding #basekkhayaal #nojotohindi #basyunhi #Quotes  उम्मीदें अगर वो मुझसे कुछ रखता है 
तो मुझे भी उस से कुछ उम्मीदें हो सकती हैं,
इस बात को वो ख़ुद कभी क्यूॅं नहीं समझता है??

रिश्ता दुरियोंवाला ही सही लेकिन दिल से जुड़ा हुआ हो अगर 
तो ऐसे रिश्ते में इंसान सामनेवाले इंसान से 
सिर्फ़ सच्चाई,उसका ज़रा सा वक़्त, ज़रा सी attention,
और इक-दूसरे से दिल की बात हो जाए बस,
इसके सिवा और चाहता ही क्या है??

लेकिन ज़रूरत के वक़्त या फ़िर ऐसे ही 
अगर कभी उस से बात करने का दिल करे और 
 वो इंसान आप के लिए कभी भी मौजूद ही न हो 
फ़िर वो इंसान चाहे आप के पास हो 
या फ़िर दूर हो, क्या फ़र्क पड़ता है??

और ये बात उसे भी समझने की ज़रूरत है कि ,
कोई भी रिश्ता सिर्फ़ एक इंसान की मर्ज़ी, फ़ैसलें और 
एक की ही मनमानी पर नहीं चलता, बल्कि मर जाता है।

©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #Dil_Ki_Baat #nojotohindi #basyunhi #31aug24  मैं किसी के बारे में कोई बात कहती हूॅं अगर 
तो वो तभी कहती हूॅं जब सच में उस बात को महसूस करती हूॅं।
और आज भी मैंने जो बात कही, वो सिर्फ़ आज ही नहीं 
बल्कि बहुत पहले से और बहुत बार मेरे दिल को महसूस हुई है।
और एक दिमाग़ी तौर पर healthy इंसान के दिल को 
अगर कोई बात बार-बार महसूस होती है तो 
अक्सर वो बात सही ही होती है।
मैं किसी को भी ग़लत या बुरा नहीं कह रही 
मैंने बस वो कहा जो मुझे हमेशा से महसूस हुआ है।
हर एक की अपनी अपनी feelings होती हैं और 
इस में कोई ग़लत बात भी नहीं है,
और feelings के साथ फिर इंसान के अंदर insecurities भी 
ख़ुद-ब-ख़ुद आ ही जाती हैं और फ़िर इंसान इन जज़्बात में बह कर 
बहुत कुछ कह देता है और कर देता है।
लेकिन फ़िर भी कुछ लोगों को ये बात समझने की ज़रूरत है कि 
हर इंसान जितना दिखता है सच में उतना ही भोला,
मासूम और नादान नहीं होता और ना मैं हूॅं और ना कोई और है ।
( बस कुछ सच में भोले और मासूम लोगों को छोड़ कर)
और रही बात किसी और को पिछे धकेल कर आगे बढ़ने की,
तो मैं ऐसा करने की सोचूॅं भी अगर तब भी मेरे लिए ये मुमकिन नहीं,
क्यूॅंकि किसी और को नीचे गिरा कर आगे बढ़ना मेरी फ़ितरत ही नहीं।
और रही बात लोगों की तो अब वो जो चाहे सोच सकते हैं मेरे बारे में 
किसी की सोच पर मैं पाबंदी तो नहीं लगा सकती।
क्या होगा ज़्यादा से ज़्यादा?? 
मैं किसी की नज़र में और थोड़ी ज़्यादा बुरी बन जाऊॅंगी ।
लेकिन फ़िर भी जो मेरे दिल को सही लगता है मैं वही कहूॅंगी ।

©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #Disappointed #nojotohindi #Hurtheart #basyunhi  माना कि बहुत रंगीन है ये दुनिया और 
बहुत चालाक लोग भी इस दुनिया में रहते हैं लेकिन 
हम ये क्यूॅं भूल जाते हैं कि इसी दुनिया में कुछ बहुत सीधे-सादे, 
भोले, दिल के नेक और अच्छे इंसान भी रहते हैं,
जो बहुत ख़ालिस दिल से, जाने-अंजाने में कभी हमें Dear 
तो कभी best friend, या फ़िर और कुछ भी बोल देते हैं।
लेकिन इसमें हमें बुरा लगनेवाली या फ़िर दूसरे लोग हम पर शक करें, 
ऐसी ग़लत बात क्या है?? किसी के सिर्फ़ dear कह देने से 
आप उस इंसान के dear बन तो नहीं जाते ना??
और आज कल social media पर बहुत सारे लोग एक दूसरे को 
dear बोल देते हैं। अब बताइए कि हम किस किस को मना करते रहें 
की please मुझे dear मत कहा कीजिए,
मुझे ये वाली emojis ❤️❣️🌹🥰 मत send किया कीजिए।
और लोगों को इतनी सी भी बात समझ नहीं आती।
बस ज़रा ज़रा सी बात पर लोग शक ही करने लगते हैं।
ख़ैर लोगों की बातों का भी इतना बुरा नहीं लगता लेकिन,
जो इंसान हमें एक बहुत लंबे अरसे से जानता हो 
जब वही इंसान ऐसी फ़िज़ूल बातों को लेकर हम पर शक करे, 
हम पर ग़लत और बुरे इल्ज़ाम लगाए, 
हमनें कभी सोची भी नहीं होती ऐसी बातें जब उस शख़्स की ज़ुबान से 
निकल जऍं, सच मानिए दिल बहुत दुखता है , 
ऐसा लगता है कि  अभी इसी वक़्त मौत आ जाए और 
उस इंसान को हम दोबारा कभी नज़र ही न आऍं।

मैंने ख़्वाबों-ख़यालों में भी कभी नहीं सोचा था कि 
वो शख़्स मेरे बारे में ऐसा भी सोच सकता है, ख़ैर .......

©Sh@kila Niy@z
Trending Topic