Nature Quotes आप हर किसी को अपनी अच्छी-अच्छी, बड़ी-बड़ी और
मीठी-मीठी बातों से मुतअस्सिर नहीं कर सकते,
क्यूॅंकि कुछ लोग आप की बातों के साथ-साथ
आप के आमाल पर भी ग़ौर करते हैं ।
और अगर आप कहते कुछ और हैं और कुछ और ही करते हैं
तो फ़िर लोग ना आप पर यक़ीन करते हैं और
ना ही आप की कही हुई बातों पर ग़ौर करते हैं।
इसलिए अगर आप चाहते हैं कि लोग आप पर यक़ीन करें
और आप की बातों पर ग़ौर भी करें तो फ़िर
आप की ज़ुबान से निकली हुई उन मीठी-मीठी और
बड़ी-बड़ी बातों की झलक आप के
आमाल में भी नज़र आनी चाहिए ।
#bas yunhi ek khayaal .......
©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #basyunhi
#baatein #Aamaal
#impress
#nojotohindi
#Quotes
#10Jan
#NatureQuotes