V.k.Viraz

V.k.Viraz

An example of good human being i am. ## जिसे अच्छा इंसान बनना हो वो मुझे contact करे। **मै लोगों को अच्छा इंसान बनाने का काम करता हूँ। birthday-25/Aug/

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

गज्झझहहजगहजकीओई ©V.k.Viraz

#शायरी  गज्झझहहजगहजकीओई

©V.k.Viraz

गज्झझहहजगहजकीओई ©V.k.Viraz

25 Love

#कविता #alone  ख़ाली सा दिल ले कर गया था उसके पास
मैं उम्मीद-ए-आशिक़ी लेकर गया था 
उसके पास।

उसने तो अँधेरा थमा दिया हाथोँ में,
मैं हसरत-ए-रौशनी लेकर गया था 
उसके पास।

उदास कर गया वो मुझे मुझसे दूर जाकर,
मैं तलाश-ए-ख़ुशी लेकर गया था 
उसके पास।

सब वीरानियाँ मिटा देगी वो मेरे मन की,
मैं ख़ाब-ए-ज़िन्दगी लेकर गया था
 उसके पास।

©V.k.Viraz

31 december 2023 एक ख़ाहिश उसे पाने की नाकाम रही इस साल भी इस साल भी मेरे पास सब था एक उसके सिवा। ©V.k.Viraz

#ज़िन्दगी  31 december 2023

एक ख़ाहिश उसे पाने की नाकाम रही इस साल भी
इस साल भी मेरे पास सब था एक उसके सिवा।

©V.k.Viraz

For you जादू 31,dec,2023 you are the last person whome i loved with loyalty and with full dedication and effort, आज से ये Vk viraz मोहोब्बत के रिश्ते में वफ़ा का अंत करता है। तुम्हारे साथ हमेशा मेरी वफ़ा थी है और रहेगी ठीक वैसे ही जैसे मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे लिए था है और रहेगा। I Love You मेरी जादू

19 Love

--दर्द वाला इश्क़-- मुक़द्दर आजमाया न जाएगा अब कहीं, ये दिल लगाया न जाएगा अब कहीं। यक़ीन का आख़िरी दरख़्त भी गिर गया, प्यार का फूल खिलाया न जाएगा अब कहीं। हुस्न,बदन,जलवा,अदाएँ रखलो महजबीनों, राब्ता ए-इश्क़ बनाया न जाएगा अब कहीं। तन्हा हूँ अकेला हूँ साथ बेशक कोई नही, साथ के लिए हाँथ फैलाया न जाएगा अब कहीं। मतलब परस्त मोहोब्बतों से दूर रहेंगे अब, मुनासिब है धोखा खाया न जाएगा अब कहीं। ©V.k.Viraz

#मोहोब्बत #ज़िन्दगी #यादें #दर्द #सबक  --दर्द वाला इश्क़--
मुक़द्दर आजमाया न जाएगा अब कहीं,
ये दिल लगाया न जाएगा अब कहीं।

यक़ीन का आख़िरी दरख़्त भी गिर गया,
प्यार का फूल खिलाया न जाएगा अब कहीं।

हुस्न,बदन,जलवा,अदाएँ रखलो महजबीनों,
राब्ता ए-इश्क़ बनाया न जाएगा अब कहीं।

तन्हा हूँ अकेला हूँ साथ बेशक कोई नही,
साथ के लिए हाँथ फैलाया न जाएगा अब कहीं।

मतलब परस्त मोहोब्बतों से दूर रहेंगे अब,
मुनासिब है धोखा खाया न जाएगा अब कहीं।

©V.k.Viraz

तुम्हारा इंतज़ार जितना किया किसी और का क्या ही किया होगा। तुमने जितना मुझे अकेला किया, किसी और ने क्या ही किया होगा। फिरभी ये दिल तुमपर ही लगा रहता है, जबकि इसे जितना दर्द तुमने दिया, किसी और ने क्या ही दिया होगा। ©V.k.Viraz

#शायरी #talaash  तुम्हारा इंतज़ार जितना किया
किसी और का क्या ही किया होगा।

तुमने जितना मुझे अकेला किया,
किसी और ने क्या ही किया होगा।

फिरभी ये दिल तुमपर ही लगा रहता है,
जबकि इसे जितना दर्द तुमने दिया,
किसी और ने क्या ही दिया होगा।

©V.k.Viraz

#talaash Roshani Thakur Shilpa yadav @Sonu Goyal @Priya Gour @Pushpvritiya

20 Love

ज़ख़्म हमने अपना कुछ यूँ कम कर लिया, मुट्ठी में नमक लिया और दिल पे रगड़ लिया। ©V.k.Viraz

 ज़ख़्म हमने अपना कुछ यूँ कम कर लिया,

मुट्ठी में नमक लिया और दिल पे रगड़ लिया।

©V.k.Viraz

ज़ख़्म हमने अपना कुछ यूँ कम कर लिया, मुट्ठी में नमक लिया और दिल पे रगड़ लिया। ©V.k.Viraz

16 Love

Trending Topic