V.k.Viraz

V.k.Viraz

An example of good human being i am. ## जिसे अच्छा इंसान बनना हो वो मुझे contact करे। **मै लोगों को अच्छा इंसान बनाने का काम करता हूँ। birthday-25/Aug/

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White जा रहने दे मुझे तन्हा, तू महफ़िल सजा अपनी, मेरा दिल सह लेगा हिज़्र तेरा, तू दुनिया बना अपनी। मुहब्बत से मुझको तूने दूर कर दिया अपनी, अब न मुझको मजबूरियां गिना अपनी। तू कैसी भी थी कैसी भी है तुझसे इश्क़ था मुझे, तुझे था इश्क़ मुझसे कभी रज़ा बता अपनी। तेरी याद मुझे आ आ कर सताती है हर लम्हा, और करती है पुरानी कहानी बयाँ अपनी। ©V.k.Viraz

#कविता #sad_dp  White जा रहने दे मुझे तन्हा, तू महफ़िल सजा अपनी,
मेरा दिल सह लेगा हिज़्र तेरा, तू दुनिया बना अपनी।

मुहब्बत से मुझको तूने दूर कर दिया अपनी,
अब न मुझको मजबूरियां गिना अपनी।

तू कैसी भी थी कैसी भी है तुझसे इश्क़ था मुझे,
तुझे था इश्क़ मुझसे कभी रज़ा बता अपनी।

तेरी याद मुझे आ आ कर सताती है हर लम्हा,
और करती है पुरानी कहानी बयाँ अपनी।

©V.k.Viraz

#sad_dp

23 Love

White मुफ़लिसी से वास्ता रखा है, ख़ुदा ने एक यही रास्ता रखा है। उसकी याद तो अब नही आती पर, कोई छिपा हुआ सा राब्ता रखा है। ख़्याल तक नही आता अब इश्क़ का हमे ज़ेहन ने याद पुराना हादसा रखा है। ©V.k.Viraz

#कविता #love_shayari  White मुफ़लिसी से वास्ता रखा है,
ख़ुदा ने एक यही रास्ता रखा है।

उसकी याद तो अब नही आती पर,
कोई छिपा हुआ सा राब्ता रखा है।

ख़्याल तक नही आता अब इश्क़ का हमे
ज़ेहन ने याद पुराना हादसा रखा है।

©V.k.Viraz

#love_shayari

13 Love

दिल को फुर्सत नही देनी है, कहीं लगने की मोहलत नही देनी है। इश्क़ मुह लगा तो सब तबाह समझो, हाथोँ में शोख़ कि पुस्तक नही देनी है। यूहीं चलाने दो काम किसी का हुए बग़ैर, तन्हा ठीक है सोहबत नही देनी है। कुछ हदतक दिल ए नादां की सुनो, ज़्यादा इज़्ज़त नही देनी है। ©V.k.Viraz

#कविता #walkalone  दिल को फुर्सत नही देनी है,
कहीं लगने की मोहलत नही देनी है।
इश्क़ मुह लगा तो सब तबाह समझो,
हाथोँ में शोख़ कि पुस्तक नही देनी है।

यूहीं चलाने दो काम किसी का हुए बग़ैर,
तन्हा ठीक है सोहबत नही देनी है।
कुछ हदतक दिल ए नादां की सुनो,
ज़्यादा इज़्ज़त नही देनी है।

©V.k.Viraz

#walkalone Shilpa Yadav @Pushpvritiya Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ @vineetapanchal @Sonu Goyal

11 Love

vk viraz vkumar bhai ©V.k.Viraz

#कविता  vk viraz vkumar bhai

©V.k.Viraz

White मुझे खोने से डरो....कुछ तो, इश्क़ में इश्क़-सा करो....कुछ तो। हर दर्द से बरी बेशक़ मत करो, पर मेरे ज़ख़्म भरो कुछ....तो। ये कायरों सी मोहोब्बत न करो, हदें सरहदों की पार करो....कुछ तो। मेरी ख़ातिर ज़माने से लड़ पड़ो, मेरी ख़ातिर बड़ा करो....कुछ तो। आख़िर मैं कबतलक उदास रहूँ, मुतमइन मुझको करो....कुछ तो। महज़ लफ़्ज़ों से न चाहो तुम मुझे, तन से भी कभी करो....कुछ तो। ©V.k.Viraz

#कविता #sad_shayari  White मुझे खोने से डरो....कुछ तो,
इश्क़ में इश्क़-सा करो....कुछ तो।

हर दर्द से बरी बेशक़ मत करो,
पर मेरे ज़ख़्म भरो कुछ....तो।

ये कायरों सी मोहोब्बत न करो,
हदें सरहदों की पार करो....कुछ तो।

मेरी ख़ातिर ज़माने से लड़ पड़ो,
मेरी ख़ातिर बड़ा करो....कुछ तो।

आख़िर मैं कबतलक उदास रहूँ,
मुतमइन मुझको करो....कुछ तो।

महज़ लफ़्ज़ों से न चाहो तुम मुझे,
तन से भी कभी करो....कुछ तो।

©V.k.Viraz

Red sands and spectacular sandstone rock formations लाजवाब है असर-ए-ग़म भी, नेस्त-ओ-नाबूत हो रहे हम भी। बेहतर ज़िन्दगी न जाने कहाँ है, न जाने तुम कहाँ न जाने कहाँ हम भी। दिल का घर है अब भी ख़ाली ही, याद करता है दिल भी तुझे और हम भी। शब-ओ-रात बहते हैं अश्क़ निग़ाहों से, बेचैनों की तरह सो नही पाते हम भी। किसको दूं आवाज़ आकर गले लगाए, हमसे सब दूर हैं सबसे दूर हैं हम भी। तेरी मोहोब्बत बस सपना ही रह गई, क़िस्मत के आगे हार गए हम भी। ©V.k.Viraz

#कविता #Sands  Red sands and spectacular sandstone rock formations लाजवाब है असर-ए-ग़म भी,
नेस्त-ओ-नाबूत हो रहे हम भी।

बेहतर ज़िन्दगी न जाने कहाँ है,
न जाने तुम कहाँ न जाने कहाँ हम भी।

दिल का घर है अब भी ख़ाली ही,
याद करता है दिल भी तुझे और हम भी।

शब-ओ-रात बहते हैं अश्क़ निग़ाहों से,
बेचैनों की तरह सो नही पाते हम भी।

किसको दूं आवाज़ आकर गले लगाए,
हमसे सब दूर हैं सबसे दूर हैं हम भी।

तेरी मोहोब्बत बस सपना ही रह  गई,
क़िस्मत के आगे हार गए हम भी।

©V.k.Viraz
Trending Topic