Pushpvritiya

Pushpvritiya

india

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

green-leaves यूं तो कई आकाश से हम भी हुए होते, पर "धरा" का "नेम" तपना और बिखरना भा गया.......!! @पुष्पवृतियाँ . . ©Pushpvritiya

#विचार #GreenLeaves  green-leaves  यूं तो कई आकाश से हम भी हुए होते,
          पर "धरा" का "नेम" तपना और बिखरना भा गया.......!!
@पुष्पवृतियाँ


















.





.

©Pushpvritiya

#GreenLeaves आज का विचार

18 Love

प्रश्न कहे....यह जीवन क्या..? मैं कहूँ सुनो कि स्वांसो का इक कालखंड जो तुमने जिया... जो मैंने जिया..........!! @पुष्पवृतियाँ . . ©Pushpvritiya

#मोटिवेशनल  प्रश्न कहे....यह जीवन क्या..?
मैं कहूँ 
सुनो 
कि 
स्वांसो का 
इक कालखंड
जो तुमने जिया...
जो मैंने जिया..........!!
                       @पुष्पवृतियाँ




.







.

©Pushpvritiya

प्रश्न कहे....यह जीवन क्या..? मैं कहूँ सुनो कि स्वांसो का इक कालखंड जो तुमने जिया... जो मैंने जिया..........!! @पुष्पवृतियाँ . . ©Pushpvritiya

24 Love

कब कहाँ किधर जाएगी, मत सोच........ जिंदगी है....गुज़र जाएगी.....!! @पुष्पवृतियाँ . . ©Pushpvritiya

#विचार  कब 
कहाँ 
किधर जाएगी,
मत सोच........
जिंदगी है....गुज़र जाएगी.....!!
                        @पुष्पवृतियाँ








.





.

©Pushpvritiya

कब कहाँ किधर जाएगी, मत सोच........ जिंदगी है....गुज़र जाएगी.....!! @पुष्पवृतियाँ . . ©Pushpvritiya

25 Love

ज़रीन और तरीन लफ्ज़ का लिबास ओढ़कर, तल्ख़ गरज़ हो मिल्कियत दिखा रहे हैं.......! बेआबरू फिरे दर-बदर थे जो कभी, देखिए सलीक-ए-तौर वो हमको सिखा रहे हैं...!! @पुष्पवृतियाँ ©Pushpvritiya

#शायरी  ज़रीन और तरीन 
लफ्ज़ का लिबास ओढ़कर,
तल्ख़ गरज़ हो मिल्कियत दिखा रहे हैं.......!
बेआबरू फिरे 
दर-बदर थे जो कभी,
देखिए सलीक-ए-तौर वो हमको सिखा रहे हैं...!!
@पुष्पवृतियाँ

©Pushpvritiya

ज़रीन और तरीन लफ्ज़ का लिबास ओढ़कर, तल्ख़ गरज़ हो मिल्कियत दिखा रहे हैं.......! बेआबरू फिरे दर-बदर थे जो कभी, देखिए सलीक-ए-तौर वो हमको सिखा रहे हैं...!! @पुष्पवृतियाँ ©Pushpvritiya

24 Love

#विशेषलिखावट #कोट्स  कुछ बात लिखी,
कुछ हाल लिखा
कुछ पता ठिकाना ठौर लिखा......!
पहले भी लिखा 
कइयो तुझपर,
आज मगर कुछ और लिखा.......!!
                   @पुष्पवृतियां







.









.

©Pushpvritiya
#कविता #कागज़  मौन कहाँ है....?
कागज़ पर
अश्रु आलय....कागज़ पर
और सुनो व्याकुल नैनों सह मन मेघालय....कागज़ पर !
आशा का घर....कागज़ पर
शब्द सँवरकर...कागज़ पर
प्रिय देव और प्रेम देवालय कहो कहाँ है.....?
कागज़ पर 😊

©Pushpvritiya
Trending Topic