Sonu Goyal

Sonu Goyal Lives in Balaghat, Madhya Pradesh, India

ख़ुद के बारे में क्या लिखूँ मुझे तो ज़िंदगी abhsyfeoekmsnsbbhdhhdn कुछ ऐसी लगती हैं

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White किसी को इंतज़ार था तो कोई बिछड़ने पे आँसू बहा रहा था कोई शोक में डूबा था तो कोई पूर्णिमा का दीप जला रहा था वो दिन भी कितना बेबस और लाचार होकर आया कि कोई पुरा होकर भी ख़ुश नहीं तो कोई अधूरे में खुशियाँ मना रहा था ©Sonu Goyal

#love_shayari #wishes  White किसी को इंतज़ार था तो कोई बिछड़ने पे आँसू बहा रहा था
कोई शोक में डूबा था तो कोई पूर्णिमा का दीप जला रहा था
वो दिन भी कितना बेबस और लाचार होकर आया कि
कोई पुरा होकर भी ख़ुश नहीं तो कोई अधूरे में खुशियाँ मना रहा था

©Sonu Goyal

#love_shayari

20 Love

Unsplash अंध विश्वास से पीड़ित व्यक्ति के मन में केवल वहम होता हैं जो उसके वज़ूद को तक मिटा देता हैं और जब वहम टूट जाता हैं तो वो दिमाग़ से सोचकर विश्वास की नींव बनाता हैं और भूल जाता हैं कि... भावनाओं में बहक जाना और भावनाओं को व्यापार समझ लेने से हार सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी होती हैं सब कुछ दाव पे लगा देने से कुछ हासिल नहीं होता कभी कभी अपनी समझ से अपने आत्म सम्मान को जिंदा रखना चाहिए ©Sonu Goyal

#SunSet #wishes  Unsplash  अंध विश्वास से पीड़ित व्यक्ति के मन 
में केवल वहम होता हैं
जो उसके वज़ूद को तक मिटा देता हैं
और जब वहम टूट जाता हैं तो वो दिमाग़ से सोचकर
विश्वास की नींव बनाता हैं
और भूल जाता हैं कि... भावनाओं में बहक जाना
और भावनाओं को व्यापार समझ लेने से
हार सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी होती हैं
सब कुछ दाव पे लगा देने से कुछ हासिल नहीं होता
कभी कभी अपनी समझ से 
अपने आत्म सम्मान को जिंदा रखना चाहिए

©Sonu Goyal

#SunSet

23 Love

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मेरे ज़हन में जब भी कोई दर्द उभर आता हैं मैं समन्दर के उस किनारे को देखती हूँ जिसे लहरें छू कर फ़िर वापस आ जाती हैं हाँ... कुछ वक़्त तक रहती हैं लहरों के निशां पर तपते धूप से वो किनारा सुख जाता हैं और मैं उस किनारे में ढूंढती हूँ मेरे अस्तित्व को जिसमें दर्द कुछ वक़्त के लिए आता हैं और मेरे चेहरे पे आयी मुस्कान मरहम बन उस दर्द को मिटा देती हैं ©Sonu Goyal

#SunSet #wishes  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मेरे ज़हन में जब भी कोई दर्द उभर आता हैं
मैं समन्दर के उस किनारे को देखती हूँ
जिसे लहरें छू कर फ़िर वापस आ जाती हैं
हाँ... कुछ वक़्त तक रहती हैं लहरों के निशां
पर तपते धूप से  वो किनारा सुख जाता हैं
और मैं उस किनारे में ढूंढती हूँ मेरे अस्तित्व को
जिसमें दर्द कुछ वक़्त के लिए आता हैं
और मेरे चेहरे पे आयी मुस्कान
 मरहम बन उस दर्द को मिटा देती हैं

©Sonu Goyal

#SunSet

23 Love

green-leaves अद्भुत हैं वो दृश्य जिसे देख कर भी लोग अपनी नज़रें फेर लेते हैं और पूजनीय हैं वो लोग जिनकी नज़रें तलाश करती हैं कुछ पल के उजाले को ©Sonu Goyal

#GreenLeaves #wishes  green-leaves अद्भुत हैं वो दृश्य 
जिसे देख कर भी लोग अपनी नज़रें फेर लेते हैं
और पूजनीय हैं वो लोग 
जिनकी नज़रें तलाश करती हैं कुछ पल के उजाले को

©Sonu Goyal

#GreenLeaves

22 Love

. ©Sonu Goyal

 .

©Sonu Goyal

sad poetry

21 Love

New Year 2025 महादेव.... जो गुजर गया वो गुजर गया बस आज से आने वाले हर दिन में अपना आशीर्वाद बनाये रखना ❣️श्री शिवाय नमस्तुभ्यम्❣️ ©Sonu Goyal

#Newyear2025 #wishes  New Year 2025 महादेव.... 

जो गुजर गया
वो गुजर गया
बस आज से आने वाले हर दिन में
अपना आशीर्वाद बनाये रखना
❣️श्री शिवाय नमस्तुभ्यम्❣️

©Sonu Goyal

#Newyear2025

24 Love

Trending Topic