Unsplash अंध विश्वास से पीड़ित व्यक्ति के मन
में केवल वहम होता हैं
जो उसके वज़ूद को तक मिटा देता हैं
और जब वहम टूट जाता हैं तो वो दिमाग़ से सोचकर
विश्वास की नींव बनाता हैं
और भूल जाता हैं कि... भावनाओं में बहक जाना
और भावनाओं को व्यापार समझ लेने से
हार सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी होती हैं
सब कुछ दाव पे लगा देने से कुछ हासिल नहीं होता
कभी कभी अपनी समझ से
अपने आत्म सम्मान को जिंदा रखना चाहिए
©Sonu Goyal
#SunSet