White जा रहने दे मुझे तन्हा, तू महफ़िल सजा अपनी,
मेरा दिल सह लेगा हिज़्र तेरा, तू दुनिया बना अपनी।
मुहब्बत से मुझको तूने दूर कर दिया अपनी,
अब न मुझको मजबूरियां गिना अपनी।
तू कैसी भी थी कैसी भी है तुझसे इश्क़ था मुझे,
तुझे था इश्क़ मुझसे कभी रज़ा बता अपनी।
तेरी याद मुझे आ आ कर सताती है हर लम्हा,
और करती है पुरानी कहानी बयाँ अपनी।
©V.k.Viraz
#sad_dp