sands
  • Latest
  • Popular
  • Video

Red sands and spectacular sandstone rock formations गुफ़्तगू होती रही हम दोनों के दरमियाँ, वो अपनी कहता गया और मैं सुनाता रहा, ना रही फ़िक्र उसको ज़माने की कभी मैं तो ज़माने को हरदम आजमाता रहा, दिखती हैं मजबूरियाँ मेरी, उसकी आँखों में फ़िर भी ज़माने की ख़ातिर नक़ाब लगाता रहा, ख़ूब होती है बातें बेज़ार रो लेता हूँ निश्छल उसे अपनी नाकामियों से अवगत कराता रहा , जानता हूँ मुझसे ज़्यादा फ़िक्र उसको है मेरी सामने खड़े होकर मुझे वो ढाढस बंधाता रहा , कोई आ नहीं सकता कभी हम दोनों के दरमियाँ उससे मिलने के लिए सामने आईना लगाता रहा l ©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

#Sands  Red sands and spectacular sandstone rock formations  गुफ़्तगू होती रही हम  दोनों के दरमियाँ, 
वो अपनी कहता गया  और मैं सुनाता रहा, 

ना रही  फ़िक्र उसको ज़माने की कभी 
मैं तो  ज़माने को हरदम आजमाता रहा, 

दिखती हैं मजबूरियाँ मेरी, उसकी आँखों में
फ़िर भी ज़माने की ख़ातिर नक़ाब लगाता रहा, 

ख़ूब होती है बातें बेज़ार रो लेता हूँ निश्छल
उसे अपनी नाकामियों से अवगत कराता रहा ,

जानता हूँ मुझसे ज़्यादा फ़िक्र उसको है मेरी 
सामने खड़े होकर मुझे  वो ढाढस बंधाता रहा ,

कोई आ नहीं सकता कभी हम दोनों के दरमियाँ 
 उससे मिलने के लिए सामने आईना लगाता रहा l

©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

#Sands

10 Love

Red sands and spectacular sandstone rock formations वाबजूद इसके भी में तन्हा रहा। एक शख्स । मुझसे मिलने की कहता रहा। ओर में मना करता रहा । ©Gourav Shrivas

#Sands  Red sands and spectacular sandstone rock formations वाबजूद इसके भी में तन्हा रहा। 
 एक शख्स ।
 मुझसे मिलने की कहता रहा। 
ओर में मना करता रहा ।

©Gourav Shrivas

#Sands

16 Love

Red sands and spectacular sandstone rock formations ज़िंदगी का कोई हक़दार नहीं है, हर अब आशिक़ वफ़ादार नहीं है। साहिल से ताकता हूँ दूसरी छोर को, नाव-ए-ज़िंदगी का कोई पतवार नहीं है। इश्क़ करो और दिल महफ़ूज़ रहे, ये इश्क़ है, कोई चमत्कार नहीं है। जो जले बिन बुझा, वो चिराग़ कहाँ, दिल का दर्द अब दरकार नहीं है। फिर भी दिल में ये उलझन क्यूँ है, हर साँस में कोई तड़प क्यूँ है। शायद मोहब्बत अधूरी रह जाए, मुकम्मल इश्क़ इख़्तियार नहीं है। ये सफ़र इश्क़ का आसान नहीं, हर कदम पर एक इम्तिहान सही। पर दिल को संभालो, आगे बढ़ो, इश्क़ में मुक़ाम हर बार नहीं है। वो वक्त बीत गया 'हीर-रांझा' का, हर शख़्स अब मिलनसार नहीं है। सुबह का भूला शाम को न आता, अब मोहब्बत पर एतबार नहीं है। ©theABHAYSINGH_BIPIN

#शायरी #igwritersclub #quoteoftheday #quotestagram #yourquote  Red sands and spectacular sandstone rock formations ज़िंदगी का कोई हक़दार नहीं है,
हर अब आशिक़ वफ़ादार नहीं है।
साहिल से ताकता हूँ दूसरी छोर को,
नाव-ए-ज़िंदगी का कोई पतवार नहीं है।

इश्क़ करो और दिल महफ़ूज़ रहे,
ये इश्क़ है, कोई चमत्कार नहीं है।
जो जले बिन बुझा, वो चिराग़ कहाँ,
दिल का दर्द अब दरकार नहीं है।

फिर भी दिल में ये उलझन क्यूँ है,
हर साँस में कोई तड़प क्यूँ है।
शायद मोहब्बत अधूरी रह जाए,
मुकम्मल इश्क़ इख़्तियार नहीं है।

ये सफ़र इश्क़ का आसान नहीं,
हर कदम पर एक इम्तिहान सही।
पर दिल को संभालो, आगे बढ़ो,
इश्क़ में मुक़ाम हर बार नहीं है।

वो वक्त बीत गया 'हीर-रांझा' का,
हर शख़्स अब मिलनसार नहीं है।
सुबह का भूला शाम को न आता,
अब मोहब्बत पर एतबार नहीं है।

©theABHAYSINGH_BIPIN

#Sands ज़िंदगी का कोई हक़दार नहीं है, हर अब आशिक़ वफ़ादार नहीं है। साहिल से ताकता हूँ दूसरी छोर को, नाव-ए-ज़िंदगी का कोई पतवार नहीं है। इश्क़ करो और दिल महफ़ूज़ रहे, ये इश्क़ है, कोई चमत्कार नहीं है।

12 Love

Red sands and spectacular sandstone rock formations क्यों है वो लापता समझता हूँ, मैं उसकी व्यस्तता समझता हूँ। ©mani naman

#Best  Red sands and spectacular sandstone rock formations क्यों है वो लापता समझता हूँ,
मैं उसकी व्यस्तता समझता हूँ।

©mani naman

#Best shayari क्यों है वो लापता समझता हूँ, मैं उसकी व्यस्तता समझता हूँ। मनी नमन

17 Love

Red sands and spectacular sandstone rock formations मेरी हर एक बात पे वो, कुछ मुस्कुराती सी रही, अपनी हर बात को सहेली की तरह, मुझे बताती रही, मैं भी पागल, बच्चा बन बैठा, उसकी मतलबी बातों का,  वो जो फरेबी बन कर, मुझको यूं ही टहलाती रही,  मैंने बात लगाई जब, चंदा और चकोर की, तो डगमगाती रही, दिल के दलदले में न पड़ा करो विवेक और खुद गैरों के साथ जश्न मनाती रही ! ©Thakur Vivek Krishna

#शायरी  Red sands and spectacular sandstone rock formations मेरी हर एक बात पे वो, कुछ मुस्कुराती सी रही,
अपनी हर बात को सहेली की तरह, मुझे बताती रही,

मैं भी पागल, बच्चा बन बैठा, उसकी मतलबी बातों का, 
वो जो फरेबी बन कर, मुझको यूं ही टहलाती रही, 

मैंने बात लगाई जब, चंदा और चकोर की, तो डगमगाती रही,
दिल के दलदले में न पड़ा करो विवेक और खुद गैरों के साथ जश्न मनाती रही !

©Thakur Vivek Krishna

Red sands and spectacular sandstone rock formations रेत पर बने पदचिन्ह संकेत दिया करते हैं कि रास्ता सटीक और मंजिल भी सही है जो गंतव्य तक पहुंचा सकती है। ©Satish Kumar Meena

#विचार  Red sands and spectacular sandstone rock formations रेत पर बने पदचिन्ह संकेत दिया करते हैं कि रास्ता सटीक और मंजिल भी सही है जो गंतव्य तक पहुंचा सकती है।

©Satish Kumar Meena

रेत

13 Love

Trending Topic