Sign in
Alive
  • Latest
  • Popular
  • Video

ਅਸੀਂ ਵੀ ਨਰਾਜ਼ਗੀ ਉੱਥੇ ਜਤਾਉਣੇ ਆ ਜਿੱਥੇ ਉਮੀਦ ਹੋਵੇ ਕਿਸੇ ਦੇ ਮਨਾਉਣ ਦੀ ©jittu sekhon

#Alive  ਅਸੀਂ ਵੀ ਨਰਾਜ਼ਗੀ ਉੱਥੇ ਜਤਾਉਣੇ ਆ
ਜਿੱਥੇ ਉਮੀਦ ਹੋਵੇ ਕਿਸੇ ਦੇ ਮਨਾਉਣ ਦੀ

©jittu sekhon

#Alive one sided love quotes sad for him

17 Love

हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है रोने को नहीं कोई हँसने को ज़माना है वो और वफ़ा-दुश्मन मानेंगे न माना है सब दिल की शरारत है आँखों का बहाना है शायर हूँ मैं शायर हूँ मेरा ही ज़माना है फ़ितरत मिरा आईना क़ुदरत मिरा शाना है जो आशिकों पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है अपनी ही मुसीबत है अपना ही फ़साना है क्या हुस्न ने समझा है क्या इश्क़ ने जाना है हम ख़ाक-आशिकों का ठोकर में ज़माना है आग़ाज़-ए-मोहब्बत में फिर आना है और टूट जाना है अश्कों की हुकूमत है आहों का ज़माना है आँखों में नमी सी है चुप चुप से वो बैठे हैं नाज़ुक सी निगाहों में नाज़ुक सा फ़साना है या वो थे ख़फ़ा हम से या हम हैं ख़फ़ा उन से कल उन का ज़माना था आज अपना ज़माना है ©ANURAG

#Alive #SAD  हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है
रोने को नहीं कोई हँसने को ज़माना है

वो और वफ़ा-दुश्मन मानेंगे न माना है
सब दिल की शरारत है आँखों का बहाना है

शायर हूँ मैं शायर हूँ मेरा ही ज़माना है
फ़ितरत मिरा आईना क़ुदरत मिरा शाना है

जो आशिकों पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है
अपनी ही मुसीबत है अपना ही फ़साना है

क्या हुस्न ने समझा है क्या इश्क़ ने जाना है
हम ख़ाक-आशिकों का ठोकर में ज़माना है

आग़ाज़-ए-मोहब्बत में फिर आना है और टूट जाना है
अश्कों की हुकूमत है आहों का ज़माना है

आँखों में नमी सी है चुप चुप से वो बैठे हैं
नाज़ुक सी निगाहों में नाज़ुक सा फ़साना है

या वो थे ख़फ़ा हम से या हम हैं ख़फ़ा उन से
कल उन का ज़माना था आज अपना ज़माना है

©ANURAG

हम इश्क के मारो... #Alive status sad Kalki Sushant Singh Rajput sad status in hindi Extraterrestrial life

11 Love

आंसू तो निकलने ही थे मेरी आंखों से मेरे "दोस्त, एक बार फ़िर उसने मेरी हैसियत जो बता दी। 🥲🥲🥲🥲🥲 अनुराग शर्मा ©गुमनाम शायर

#Alive #SAD  आंसू तो निकलने ही थे 
 मेरी आंखों 
से मेरे
 "दोस्त,
एक बार फ़िर उसने 
मेरी हैसियत 
जो बता 
दी।
🥲🥲🥲🥲🥲
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर

#Alive

16 Love

#Alive  मेरी उम्र घटी
सत्यता बढ़ी
विद्रोह बढ़ा, और
लोग मुझमे से घटते गए

समझ नही आया
लोग और उम्र ही क्यों 
बाजिया लगाए

सत्यता और विद्रोह् भी तो
लगा सकते थे

इनका बढ़ना
अंततः सबको घटाता गया मुझमे से  !

©चाँदनी

#Alive

459 View

पर्दे के पीछे छिपा है खरीदार कोई, निभा रहा है पर्दे पर क़िरदार कोई। यकीन मानों हम हर पर्दा हटा देंगे! सामने निकाल लाएंगे गद्दार कोई। ©एस पी "हुड्डन"

#गद्दार #शायरी  पर्दे के पीछे छिपा है खरीदार कोई,
निभा रहा है पर्दे पर क़िरदार कोई।
यकीन मानों  हम हर पर्दा हटा देंगे!
सामने निकाल  लाएंगे  गद्दार कोई।

©एस पी "हुड्डन"
 कौन समझता यहां किसी इंसान का दुख।

सबको सिर्फ बताना है अपने आप का दुख।

एक रोज तसल्ली से बैठकर बताऊंगा मैं तुम्हे।

कितना परेशान किया था उसके जाने का दुख।

दरिया को कभी वहाब के साथ बहते देखे हो।

ऐसे ही बहता है आंखों से मेरे दिल का दुख।

इतने जख्म पे जख्म मिले हैं लोगो से मुझे कि

अब हर किसी से बस उम्मीद ही रखता हूं दुख।

एक बेटा अपने जीवन में सब कुछ सह लेता है।

नही सह पता वो कभी अपने मां बाप का दुख।

दुनिया देती है तमाम दुख बचपन से बुढ़ापे तक,

कोई इंसान नही लेकर आता मां के पेट से दुख।

बेटियां इसलिए भी जल्दी मान जाती है ब्याह को

मां बाप को उठाना न पड़े समाज के तानों का दुख

©Pyare ji

#Alive #SAD #love #sorrow #Sorry @Kundan Dubey @Anshu writer "सीमा"अमन सिंह @The Shivam Pandey @Madhusudan Shrivastava

756 View

Trending Topic