एस पी

एस पी "हुड्डन" Lives in Shimla, Himachal Pradesh, India

https://www.facebook.com/share/15fsLhq8sC/ subscribe my YouTube channel https://youtube.com/@SpHudden?si=r-zz_vitdxIBS8vc कवि और लेखक हूं। किसी को धोखा नहीं दे सकता, ना ही धोखा बर्दाश कर सकता हूं। हिंदी में मास्टरी के साथ ही #TET qualified हूं। सरकारी नौकरी की अपेक्षा अपनी कार्यकुशलता से आजीविका कमाने में दक्ष हूं। सेब बागवानी को प्रमुखता से करता हूं।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash साल 2024 तो जा रही है, बदले में साल 2025 आ रही है। मगर!तू बता कौन आ रही है, जो तू मुझे छोड़ कर जा रही है। 2025 . ©एस पी "हुड्डन"

#शायरी #lovelife  Unsplash  साल 2024 तो जा रही है,
बदले में साल 2025 आ रही है।
मगर!तू बता कौन आ रही है,
जो तू मुझे छोड़ कर जा रही है।








2025





.

©एस पी "हुड्डन"

#lovelife

17 Love

White अच्छा हुआ वो छोड़ गया इश्क होने वाला था, मैं भी उसके प्यार में घुट घुट के रोने वाला था। अजनबियों का ये सफ़र खत्म हुआ दोस्ती पर, शुक्र है! गैर न हुए एक रिश्ता खोने वाला था। . ©एस पी "हुड्डन"

#एक_रिश्ता #शायरी  White अच्छा हुआ वो छोड़ गया  इश्क होने वाला था,
मैं भी उसके प्यार में घुट घुट के रोने वाला था।
अजनबियों का ये सफ़र खत्म हुआ दोस्ती पर,
शुक्र है! गैर न  हुए एक रिश्ता खोने वाला था।














.

©एस पी "हुड्डन"

White बंद कमरों में बैठ कर धूप नहीं तापी जाती, आसमाँ की ऊंचाई पैरों से नहीं नापी जाती। कोई बात तो थी उस धोती चश्मे वाले बूढ़े में, ये नोटों पर तस्वीरें ऐसे ही नहीं छापी जाती। ©एस पी "हुड्डन"

#शायरी #ऊंचाई  White बंद कमरों में  बैठ  कर धूप नहीं तापी जाती,
आसमाँ  की ऊंचाई पैरों से नहीं नापी जाती।
कोई बात तो थी उस धोती चश्मे वाले बूढ़े में,
ये नोटों पर तस्वीरें ऐसे ही नहीं छापी जाती।

©एस पी "हुड्डन"

White यादें हैं और यादों का ही सिलसिला है, बिछड़ने वाला फिर से कहाँ मिला है। रहती है जो वो सिर्फ महक ही तो है, मुरझाया जो फूल फिर कब खिला है। ©एस पी "हुड्डन"

#यादें_है #शायरी  White यादें हैं और यादों का ही सिलसिला है,
बिछड़ने  वाला  फिर से कहाँ मिला है।
रहती  है  जो  वो सिर्फ महक ही तो है,
मुरझाया  जो  फूल फिर कब खिला है।

©एस पी "हुड्डन"

White होगा कोई तेरा मुकद्दर मिल जाएगा, करने वाला कोई तो कदर मिल जाएगा। एक दिलासा दे कर छोड़ गए वह मुझे, तुम्हें कोई मुझ से बेहतर मिल जाएगा। ©एस पी "हुड्डन"

#उफ़_दिलासा #शायरी  White होगा  कोई  तेरा  मुकद्दर  मिल  जाएगा,
करने वाला कोई तो कदर मिल जाएगा।
एक दिलासा दे कर  छोड़ गए  वह मुझे,
तुम्हें  कोई  मुझ से बेहतर मिल जाएगा।

©एस पी "हुड्डन"

White खुद ही के होश गँवा बैठा था कर के कत्ल कातिल मेरा, फिर एक मर्तबा मुझे मिला है किया हुआ हासिल मेरा। मैं सभी के दुख में रोया हूं फिर कोई कैसे मुझे रुलाता, हाथ उसके रंगे थे खून में आँखों में दर्द था शामिल मेरा। ©एस पी "हुड्डन"

#मेरा_हासिल #शायरी  White खुद ही के होश गँवा बैठा था  कर के कत्ल कातिल मेरा,
फिर एक मर्तबा मुझे मिला है  किया  हुआ  हासिल मेरा।
मैं  सभी के  दुख में रोया हूं  फिर कोई कैसे मुझे रुलाता,
हाथ उसके रंगे थे खून में  आँखों में दर्द था शामिल मेरा।

©एस पी "हुड्डन"
Trending Topic