White **घाव सिखाते हैं**
ये घाव सिखाते हैं,
जीवन का एक पाठ,
हर दर्द के पीछे छुपा,
कोई अनमोल राज।
आँसुओं में बहते,
कहानी के पल,
हर चोट में छुपा है,
संदेश सरल।
पीड़ा के पीछे छुपी,
हिम्मत की आवाज,
अंधेरों में जलती,
उम्मीद की लौ हर बार।
हर घाव का मतलब,
बस इतना समझ लो,
जीवन के संग्राम में,
तुम और मजबूत हो।
ये घाव मिटाएंगे,
अधूरेपन का हर निशान,
और लिखेंगे कहानी,
नए सपनों की पहचान।
©Writer Mamta Ambedkar
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here